संजय गुप्ता. INDORE. बीजेपी के प्रत्याशी शंकर लालवानी के नामांकन ( nomination ) के लिए गुरुवार को सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर आए। नामांकन के लिए नियम है कि प्रत्याशी सहित कुल पांच लोग ही रिटर्निंग अधिकारी यानी कलेक्टर के पास नामांकन कक्ष में जा सकते हैं। लेकिन सीएम डॉ. मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसी तरकीब लगाई कि नियम का पालन हो गया और सभी बड़े नौ नेता भी नामांकन में पहुंच गए।
यह की तरकीब
सीएम यादव और वियवर्गीय ने नामांकन के लिए सीएम और प्रत्याशी लालवानी के साथ सभी की फोटो खिचंवाने के लिए तय किया कि सभी नामांकन कक्ष के बाहर रहेंगे। इसके बाद फार्म देते हुए फोटो खिचंवाएंगे और फिर तीन लोग बाहर आ जाएंगे सिर्फ सीएम और लालवानी अंदर रहेंगे और फिर दूसरे जाएंगे। इस तरह सीएम, लालवानी के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक गोलू शुक्ला, नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे और जिला ग्रामीण अध्यक्ष बीजेपी चिंटू वर्मा भी बारी-बारी से कुल नौ लोग नामांकन में पहुंच गए।
ये खबर भी पढ़ें...
निगम का बिल घोटाला : ड्रेनेज नहीं जनकार्य, उद्यान, यातायात विभाग में भी हुआ घोटाला, इन फर्जी कंपनियों की 55 फाइलें
इस तरह से बारी-बारी से यह रहे लालवानी के साथ
पहली बार मेंः
शंकर लालवानी के साथ - सीएम डॉ. मोहन यादव, विधायक रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला
दूसरी बार मेंः
शंकर लालवानी के साथ - सीएम डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद सुमेर सिंह, और जिलाध्यक्ष बीजेपी चिंटू वर्मा
तीसरी बार मेंः
शंकर लालवानी के साथ - सीएम डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट और नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे