मध्य प्रदेश में बनने वाली है ईको फ्रेंडली थ्री-डी बिल्डिंग, अक्टूबर तक होगी तैयार

अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनाने वाली एलएनटी कंस्ट्रक्शन कंपनी आधुनिक मशीन व तकनीक से उज्जैन में बिल्डिंग बनाने में जुटी है। कहा जा रहा है कि इसका कार्य 100 दिन में पूरा किया जाने वाला है।

author-image
Dolly patil
New Update
इको फ्रेंडली थ्री-डी बिल्डिंग
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मप्र में वातावरण के लिए अनुकूल ईको फ्रेंडली थ्री-डी बिल्डिंग के कॉन्सेप्ट की शुरुआत की जा रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश की पहली थ्री-डी बिल्डिंग उज्जैन के जल संसाधन विभाग कोठी रोड उदयन मार्ग पर बनने जा रही है। ये जल संसाधन विभाग की पहली दो मंजिला थ्री-डी बिल्डिंग होने वाली है।  

कौन कर रहा है बिल्डिंग का निर्माण 

जानकारी के मुताबिक अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनाने वाली एलएनटी कंस्ट्रक्शन कंपनी आधुनिक मशीन व तकनीक से बिल्डिंग बनाने में जुटी है। कहा जा रहा है कि इसका कार्य 100 दिन में पूरा किया जाने वाला है।

वर्तमान में थ्री-डी बिल्डिंग का स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है। वहीं, इस माह में एक मंजिल बनकर तैयार भी हो जाएगी। इसी के साथ दूसरी मंजिल अक्टूबर तक तैयार हो जाएगी।

सीएम करेंगे उद्घाटन

इसके साथ ही जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि महाकाल की नगरी व मुख्यमंत्री का गृहनगर होने से उनके विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश की पहली थ्री-डी बिल्डिंग बनवा रहे हैं। जिसका उद्घाटन भी सीएम डॉ. यादव करने वाले है।  यहां से सफल प्रयास के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएंगा। 

क्या है खासियत

आपको बता दें कि थ्री-डी बिल्डिंग सामान्य भवनों की अपेक्षा में कम खर्च में तैयार हो जाएगी। इसकी खासियत यह है कि ये तापमान के अनुकूल है। यानी कि भीषण गर्मी में भी बिल्डिंग के अंदर का तापमान कम ही रहने वाला है।

 इसकी मियाद भी सामान्य भवनों की अपेक्षा तीन गुना है अर्थात कोई भवन की मियाद 50 साल है तो थ्री-डी 150 साल तक खड़ी रहेगी। साथ ही ये भूकंप निरोधी भी है व इसमें ईंटों का उपयोग नहीं होता।

सीमेंट व केमिकल कर लेयर एक के ऊपर एक मशीन से बनती जाती है, जिससे एक जैसे डिजाइन में बिल्डिंग पूरी होती है। जैसी ये बाहर से नजर आएगी। ठीक वैसे ही अंदर से भी दिखेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

dolly patil

एलएनटी कंस्ट्रक्शन कंपनी उज्जैन में थ्री-डी बिल्डिंग Eco friendly 3-D building इको फ्रेंडली थ्री-डी बिल्डिंग
Advertisment