भोपाल के बड़े और जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) की टीम ने छापे मारे हैं। जानकारी के मुताबिक ED ने आज यानी 6 नवंबर सुबह लगभग 6 बजे ये छापे मारे हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और काले धन को सफेद करने की शिकायतों के बाद की गई है।
ईडी ने बीसी जैन सहित उनके अन्य सहयोगियों के लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे हैं। सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से ईडी को बीसी जैन और उनके सहयोगियों के खिलाफ काले धन को सफेद करने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों के बाद ही ED ने बीसी जैन के ठिकानों पर छापा मारा है।
इंदौर ईडी में बैंगलुरू के एक रसूखदार का केस बना गले की हड्डी, 144 करोड़ के मामले में चौतरफा दबाव
साथियों के ठिकानों पर भी मारा छापा
भोपाल में सीए बीसी जैन के लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है। इसके अलावा, सीए के अन्य सहयोगियों के ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने छापे मारे हैं।
कौन है बीसी जैन
बीसी जैन भोपाल के एक प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनके कनेक्शन कई बड़े कारोबारियों और उद्योगपतियों से जुड़े हुए हैं। बीसी जैन पर आरोप है कि उन्होंने विभिन्न वित्तीय संस्थाओं ( Financial Institutions ) और कारोबारों के माध्यम से काले धन को सफेद किया है। हालांकि ईडी की छापेमारी कार्रवाई के बाद आने वाले दिनों में मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक