यूरेशियन समूह (ईएजी) की 41वीं प्लेनरी बैठक के दौरान जिस ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) से विपक्षी नेता भारी नाराज हैं, उसके कामों की जमकर तारीफ हुई। इसके साथ ही जीएसटी और नोटबंदी को लेकर भी गेमचेंजर कदम बताया गया। राज्यपाल से लेकर केंद्रीय राज्यंत्री वित्त, मप्र के कैबिनेट मंत्री सभी ने ईडी के कामों को गिनाया। वहीं इंटरनेशनल फोरम पर मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस के राज को भ्रष्टाचार से लिंक किया और पीएम नरेंद्र मोदी के कामों को गिनाया।
इस तरह हुई ईडी, नोटबंदी, जीएसटी की तारीफ
- राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि आज मनी लॉन्ड्रिंग विश्व की शांति, अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती है। ईडी इस पर कड़ी नजर रख रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मनी लॉन्ड्रिंग के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं।
- राज्यपाल ने यह भी कहा कि जीएसटी गेमचेंजर साबित हुआ है और इससे टैक्स चोरी रुकी है।
- नोटबंदी से भी काले धन से निपटने में प्रभावी भूमिका निभाई है। अवैध वित्तीय लेन-देन रुके हैं।
- केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के लिए ईडी की अहम भूमिका है, ईडी को संसाधानों और बदलावों के जरिए और मजबूत किया जा रहा है।
- केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि बेनामी एक्ट, ईडी, जीएसटी, नोटबंदी, डिजिटलाइजेशन से अवैध कमाई के लाभ को रोका जा रहा है। जो लोग भाग गए हैं उन्हें वापस देश लाया जा रहा है, कुछ आ गए हैं और कुछ और को लाने की कोशिश जारी है।
Indore के डेली कॉलेज में विदेशी मेहमानों के साथ आईएएस अग्रवाल, सिंह, वर्मा सभी जमकर थिरके
मंत्री सिलावट ने कांग्रेस को कोसा
मंत्री सिलावट ने कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि कांगेस के पीएम एक रुपए भेजते थे और तब लोगों तक 15 पैसे पहुंचते थे, लेकिन आज की तस्वीर बदल गई है और सोच बदल गई है। अब देश का नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। टैक्स चोरी रोकने के लिए जीएसटी लागू किया, काले धन पर रोक के लिए नोटबंदी जैसे कदम उठाए। आधुनिक नवाचार के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग को रोका जा रहा है।
यूरेशियन ग्रुप बैठक में भारत ने क्रॉस बार्डर टेरेरिज्म में पाक को घेरा
इंदौर को बताया बेहतरीन आयोजक सिटी
केंद्रीय वित्त सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि इंदौर ने ईएजी की बेहतरीन मेजबानी की है। जितना सफाई के लिए सुना था वैसा ही पाया। यह सेंट्रल इंडिया की सबसे तेज ग्रोथ वाली सिटी है। उन्होंने प्लेनरी बैठक में उठाए जा रहे मुद्दों पर बात की। ईएजी (यूरेशियन समूह) के चेयरमैन व एफआईयू (फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट) रशिया के डायरेक्टर यूरी चिखानचिन ने भी संबोधित किया। बताया कि यूरेशियन समूह अब वर्चुअल प्रॉपर्टी के मुद्दे पर विशेष ध्यान दे रहा है। क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल आतंकवादी हमलों और भ्रष्ट अधिकारियों की साजिशों में हो रहा है। सभी मिलकर इसे रोकेंगे।
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक