/sootr/media/media_files/2025/03/31/ywx3IQWgGm1gZaelHYNx.jpg)
वित्तीय साल 2024-25 का अंतिम दिन 31 मार्च (आज) सोमवार को है। ईद के चलते भले ही सरकारी दफ्तर बंद हैं लेकिन राजस्व प्राप्ति वाले सभी सरकारी विभाग खुले हैं। नगर निगम इंदौर ने टैक्स जमा करने की सुविधा दी है तो बिजली कंपनी भी बिल भुगतान ले रही है। उधर रजिस्ट्री में तो पूरे दिन भर के स्लॉट बुक हैं।
रजिस्ट्री में अंतिम दिन फिर आएगा धन
वित्तीय साल के अंतिम दिन रजिस्ट्री के लिए इंदौर में सभी उप पंजीयकों के पास दो हजार करीब स्लॉट उपलब्ध हैं। तीन दिन में पांच हजार से अधिक रजिस्ट्री हो चुकी हैं और करीब 100 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। अंतिम दिन भी जमकर राजस्व बरसने की उम्मीद की जा रही है। इंदौर 2414 करोड़ के बीते साल के राजस्व को पार करके ढाई हजार करोड़ के ऊपर पहुंच चुका है। एक अप्रैल से प्रॉपर्टी औसतन 30 फीसदी महंगी हो रही है। वहीं संपदा वन सॉफ़्टवेयर भी बंद हो जाएगा। रजिस्ट्री फिर केवल संपदा टू से होगी।
खबर यह भी...पहले रजिस्ट्री कार्यालय में तनी बंदूकें, फिर गोलछा अपार्टमेंट में चली गोली, बाल-बाल बची वकील की जान
नगर निगम ने की टैक्स भरने की अपील
महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम आयुक्त शिवम वर्मा एवं राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के बकाया कर के भुगतान की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 नियत होने से करदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए, राजस्व मुख्यालय/रजिस्ट्रार कार्यालय (कलेक्टर कार्यालय परिसर) एवं सभी 01 से 22 जोन के राजस्व शाखा/केश काउंटर देर रात्रि तक खुले रहेंगे। अंतिम दिवस पर संबंधित कार्यालयों में जाकर अपना संपतिकर/जलकर/कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि का भुगतान कर सकते हैं। नियमानुसार छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
खबर यह भी...IGR अमित तोमर पहुंचे पंजीयन दफ्तर, संपदा 2.0 में सुधार और रजिस्ट्री के प्रिंट की मांग
बिजली बिल भुगतान केंद्र भी चालू
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने वित्तीय वर्ष के समापन पर मार्च के अंतिम तीन दिन शासकीय अवकाश होने के बाद भी बिजली बिल भुगतान केंद्र खुले रखने का निर्णय लिया है। कंपनी के एमडी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि इंदौर जिले के 64 और मालवा निमाड़ के कुल 434 बिजली बिल भुगतान केंद्र शनिवार 29 मार्च, रविवार 30 मार्च, सोमवार 31 मार्च ईद उल फितर के अवकाश के दिन भी भुगतान राशि प्राप्ति के लिए खुले रहेंगे। उपभोक्ता बकाया विद्युत देयकों का भुगतान यहां कार्यालयीन समय में कर सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता फोन पे, गूगल पे, अमेजन, पेटीएम, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ऊर्जस एप के माध्यम से भी कैशलेस तरीके से बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं। कैशलेस बिजली बिल भुगतान पर प्रत्येक बिल पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है, यह राशि अगले माह के बिल में दिखाई देती है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें