/sootr/media/media_files/2025/03/31/WBwhR1bgoZg31wIZMeIK.jpg)
मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में आज (सोमवार) ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रमजान के पूरे 30 रोजों के बाद ईद आई है जिसकी खुशी लोगों में देखी जा रही है। प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर और अन्य शहरों में भी ईद की नमाज अदा की गई। इस खास मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और अमन-चैन की दुआ मांगी। इस दौरान भोपाल में नमाजी काली पट्टी बांधकर पहुंचे।
भोपाल की ऐतिहासिक ताज उल मस्जिद में उमड़ा जनसैलाब
राजधानी भोपाल में ईदगाह और ताज उल मस्जिद में हजारों अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अदा की। सुबह 7:30 बजे मुख्य नमाज अदा की गई, जिसकी सूचना तोप से गोले दागकर दी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी और जरूरतमंदों को जकात और फितरा दिया।
#WATCH मध्य प्रदेश | #EidAlFitr2025 के मौके पर लोगों ने भोपाल की ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
वीडियो ड्रोन से लिया गया है। pic.twitter.com/veMykPOtRq
शहर काजी ने दी नशे दूर रहने की नसीहत
नमाज से पहले शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी ने तकरीर में कहा कि नौजवानों को अपने कैरेक्टर और क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए। नशे से दूरी बनाए रखें और हलाल कमाई पर जोर दें। रोजमर्रा के खर्चों को कम करें लेकिन बच्चों की तालीम पर विशेष ध्यान दें। हलाल और हराम में फर्क समझना जरूरी है।
भोपाल में काली पट्टी बांधकर पहुंचे लोग
भोपाल के ईदगाह और अन्य मस्जिदों में नमाज पढ़ने पहुंचे मुस्लिम धर्मावलंबी बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध वक्फ अमेंडमेंट बिल के खिलाफ था, जिसका ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड विरोध कर रहा है।
रविवार को नजर आया था चांद
रविवार शाम को रूअत-ए-हिलाल कमेटी ने चांद दिखने की पुष्टि कर दी थी। इसके बाद, मोती मस्जिद में शहर काजी की अगुवाई में चांद का दीदार किया गया और ईद-उल-फितर मनाने की घोषणा हुई। जिसके बाद आज 31 मार्च को ईद मनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: ईद के मौके पर बाजारों में बढ़ी रौनक, भोपाल पुलिस ने बनाया ये प्लान
प्रदेशभर में उत्साह
ईद से पहले बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली। कपड़े, सेवइयां, मेवे और मिठाइयों की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। मस्जिदों और घरों में खास पकवान तैयार किए गए। प्रदेशभर में ईद के अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल तैनात किया गया और ड्रोन से निगरानी भी की गई ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।
यह भी पढ़ें: Eid : आज धूमधाम से मनेगी ईद....मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें