सीहोर : करोड़ों के गबन का मामला, फरार आरोपियों पर रखा 10 हजार का इनाम

15 करोड़ से अधिक के गबन मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। यह मामला जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी में हुए करीब 15 करोड़ रुपए का है। पुलिस कंपनी के पूर्व सीईओ को पहले ही पकड़ चुकी है।

Advertisment
author-image
Madhav Singh
New Update
sehore police
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सीहोर. जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी में 15 करोड़ का गबन कर फरार चल रहे कंपनी के आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस ने इस मामले में जुड़े आरोपियों तक पहुंचने के लिए इनाम का सहारा लिया है।

इन आरोपियों की सूचना देने पर 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। पुलिस की इस कार्रवाई से फरार आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि पुलिस कंपनी के मुख्य सरगना और गबन के मुख्य आरोपी कंपनी के पूर्व सीईओ को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

क्या था पूरा मामला

जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट कंपनी के अभिषेक कुमार त्रिपाठी पिता बसंत कुमार त्रिपाठी निवासी प्रयागराज, मोहम्मद वामिकी सिद्दीकी पिता मोहम्मद अहमद निवासी प्रयागराज, बलजीत शर्मा पिता प्रजलाल निवासी तहसील अखनूर जिला जम्मू और हितेश पंजाबी पिता दर्शनलाल पंजाबी निवासी इंदौर ने कंपनी में 15 करोड़ का गबन किया था।

इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। ऐसे में पुलिस ने इन आरोपियों की सूचना देने एवं गिरफ्तार कराने वालों को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। कंपनी के पूर्व सीईओ सुनील कुमार त्रिपाठी को पहले ही पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया था। बताया गया था कि कंपनी के लेखा कर्मचारी हरीश प्रजापति, वामिक सिद्दीकी आदि ने कंपनी की आड़ में करीब 20-से-25 करोड़ की धोखाधड़ी की थी।

क्लर्क ने करोड़ों का किया गबन, रिश्तेदारों के बैंक खातों में भेजे रुपए , अब नौकरी से बर्खास्त

ऐसे हुई थी धोखाधड़ी

पुलिस के अनुसार करोड़ों के गबन का मुख्य आरोपी सुनील त्रिपाठी कंपनी में सीईओ था। उसने कंपनी में अपनी पत्नी अर्चना त्रिपाठी की पार्टनरशिप फर्म बनाई। इसके साथ ही वामिक सिद्दीकी के भतीजे अभिषेक कुमार त्रिपाठी व भाई मोहर जाकिर की पार्टनरशिप फर्म द्वारा उज्जैन व मंडीदीप स्थित बॉक्स कंपनी से अंकित कराकर कोरुगेटेड बॉक्स खरीदे।

इन बॉक्स की डिलीवरी इन्दौर दी गई। उक्त बॉक्स बटर की पैकिंग में उपयोग किए जाते हैं। संदेह होने पर जांच की गई तो पता चला कि इन्दौर के अलग-अलग कोल्ड स्टोर मे आरोपियों ने बॉक्स की पैकिंग में अनिक मिल्क प्रोडक्ट प्रा. लि. देवास को आधी कीमत में बटर बेचा था, जो कोल्ड स्टोर में रखा हुआ है। पुलिस ने इन्दौर स्थित अलग-अलग कोल्ड स्टोर में रखे करीब 400 टन बटर को जब्त किया था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Sehore News सीहोर न्यूज मध्य प्रदेश crime news पुलिस की कार्रवाई Sehore Police सीहोर पुलिस कंपनी के साथ धोखाधड़ी करोड़ों का गबन पुलिस ने रखा इनाम