मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को दिसंबर से मिलेगी DA एरियर की पहली किस्त

मध्य प्रदेश में 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते ( DA ) में 4 प्रतिशत की वृद्धि के आधार पर लगभर 7 लाख कर्मचारियों को 4 समान किस्तों में एरियर देने का प्रोसेस आयुक्त कोष एवं लेखा विभाग ने तय कर दिया है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-10T080225.938
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में आयुक्त कोष एवं लेखा विभाग ( Commissioner Treasury Accounts Department )  ने  4 प्रतिशत की वृद्धि के आधार पर करीब 7 लाख कर्मचारियों को 4 समान किस्तों में एरियर देने की प्रोसेस तय कर दी है। ये प्रोसेस प्रकिया 1 जनवरी 2024 से मानी जाएगी। महंगाई भत्ते में एरियर की गणना 'एरियर केल्कुलेशन शीट' ( Arrear Calculation Sheet ) से की जाएगी।

अक्टूबर की किस्त देने की सुविधा जिला कोषालय अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक दी जाने वाली किस्तों की सुविधा जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार कर्मचारियों को एरियर की पहली किस्त दिसंबर 2024 में दी जानी है। इसलिए आयुक्त ने कोषालय अधिकारियों से इस पर तेजी से काम करने को कहा है।

आयुक्त कोषालय ने दिया निर्देश

आयुक्त कोषालय के निर्देश में कहा गया है कि अक्टूबर में डीए के एरियर का जेनरेशन करने के लिए 'पे-रोल एरियर केल्कुलेशन' ( Internal process ) का चयन किया जाएगा। दरअसल, सरकार ने डीए का नगद लाभ अक्टूबर 2024 से दिया है। दिवाली के मद्देनजर अक्टूबर का वेतन 25 से 29 अक्टूबर के बीच ही वितरित कर दिया गया था। वहीं डीए देने की घोषणा सीएम डॉ. मोहन यादव ने 28 अक्टूबर की थी। इसलिए अक्टूबर का एरियर अलग से दिया जा रहा है। वहीं दिसंबर 2024 और जनवरी, फरवरी, मार्च 2025 में समान किस्तों में डीए का 9 महीने का एरियर दिया जाएगा। इसकी प्रोसेस भी समान रहेगी।

DDP BPL

MP में 48 लाख बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, आदेश जारी

DDO को सूचित करने के निर्देश

आयुक्त कोष एवं लेखा विभाग ने जिला कोषालय ( District treasury ) अधिकारियों से कहा है कि एरिसर देने की प्रोसेस की जानकारी अधीनस्थ कोषालय और विभागों में पदस्थ आहरण संवितरण अधिकारियों ( DDO ) को दें। ताकि एरियर की गणना और भुगतान में कोई समस्या न आए।

मप्र में निगम-मंडल कर्मचारियों का वेतनमान के साथ DA में भी इजाफा

FAQ

एरियर किस आधार पर दिया जा रहा है?
एरियर 4 प्रतिशत की वृद्धि के आधार पर दिया जा रहा है, जो करीब 7 लाख कर्मचारियों को 4 समान किस्तों में प्रदान किया जाएगा।
एरियर की पहली किस्त कब दी जाएगी ?
एरियर की पहली किस्त दिसंबर 2024 में दी जाएगी।
एरियर की गणना कैसे की जाएगी?
महंगाई भत्ते में एरियर की गणना 'एरियर केल्कुलेशन शीट' के माध्यम से की जाएगी।
क्टूबर 2024 के एरियर का प्रक्रिया क्या है?
क्टूबर 2024 के एरियर का जेनरेशन 'पे-रोल एरियर केल्कुलेशन' के माध्यम से किया जाएगा, और इसे दिवाली के मद्देनजर 25 से 29 अक्टूबर के बीच वितरित किया गया है।
DDO को इस प्रक्रिया की सूचना किस प्रकार दी जाएगी?
आयुक्त कोष एवं लेखा विभाग ने जिला कोषालय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे एरियर देने की प्रोसेस की जानकारी अधीनस्थ कोषालय और आहरण संवितरण अधिकारियों (DDO) को दें, ताकि गणना और भुगतान में कोई समस्या न आए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश कर्मचारियों को DA और एरियर के आदेश एमपी कर्मचारी डीए एमपी हिंदी न्यूज 4 प्रतिशत डीए कर्मचारी डीए आयुक्त कोष एवं लेखा विभाग 7 लाख कर्मचारियों को फायदा