मध्य प्रदेश में आयुक्त कोष एवं लेखा विभाग ( Commissioner Treasury Accounts Department ) ने 4 प्रतिशत की वृद्धि के आधार पर करीब 7 लाख कर्मचारियों को 4 समान किस्तों में एरियर देने की प्रोसेस तय कर दी है। ये प्रोसेस प्रकिया 1 जनवरी 2024 से मानी जाएगी। महंगाई भत्ते में एरियर की गणना 'एरियर केल्कुलेशन शीट' ( Arrear Calculation Sheet ) से की जाएगी।
अक्टूबर की किस्त देने की सुविधा जिला कोषालय अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक दी जाने वाली किस्तों की सुविधा जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार कर्मचारियों को एरियर की पहली किस्त दिसंबर 2024 में दी जानी है। इसलिए आयुक्त ने कोषालय अधिकारियों से इस पर तेजी से काम करने को कहा है।
आयुक्त कोषालय ने दिया निर्देश
आयुक्त कोषालय के निर्देश में कहा गया है कि अक्टूबर में डीए के एरियर का जेनरेशन करने के लिए 'पे-रोल एरियर केल्कुलेशन' ( Internal process ) का चयन किया जाएगा। दरअसल, सरकार ने डीए का नगद लाभ अक्टूबर 2024 से दिया है। दिवाली के मद्देनजर अक्टूबर का वेतन 25 से 29 अक्टूबर के बीच ही वितरित कर दिया गया था। वहीं डीए देने की घोषणा सीएम डॉ. मोहन यादव ने 28 अक्टूबर की थी। इसलिए अक्टूबर का एरियर अलग से दिया जा रहा है। वहीं दिसंबर 2024 और जनवरी, फरवरी, मार्च 2025 में समान किस्तों में डीए का 9 महीने का एरियर दिया जाएगा। इसकी प्रोसेस भी समान रहेगी।
MP में 48 लाख बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, आदेश जारी
DDO को सूचित करने के निर्देश
आयुक्त कोष एवं लेखा विभाग ने जिला कोषालय ( District treasury ) अधिकारियों से कहा है कि एरिसर देने की प्रोसेस की जानकारी अधीनस्थ कोषालय और विभागों में पदस्थ आहरण संवितरण अधिकारियों ( DDO ) को दें। ताकि एरियर की गणना और भुगतान में कोई समस्या न आए।
मप्र में निगम-मंडल कर्मचारियों का वेतनमान के साथ DA में भी इजाफा
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक