ESB एमपी शिक्षक वर्ग 2 के 10758 पदों का रिजल्ट अब किसी भी समय, आखिरी साइन बाकी

ESB द्वारा आयोजित मप्र शिक्षक वर्ग 2 और अन्य 10758 पदों के परीक्षा परिणाम पर महत्वपूर्ण अपडेट आई है। हाईकोर्ट से रिजल्ट जारी करने की अनुमति मिलने के बाद 20 दिनों से काम चल रहा था, और अब रिजल्ट तैयार हो चुका है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
esb-mp-teacher-grade-2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कर्मचारी चयन मंडल (ESB) द्वारा मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग 2 व अन्य कुल 10758 पदों के लिए ली गई परीक्षा के अटके रिजल्ट पर बड़ी खबर आ गई है। हाईकोर्ट के रिजल्ट जारी करने की मिली राहत के बाद 20 दिन से इस पर काम चल रहा था और अब यह तैयार हो गया है।

रिजल्ट किसी भी दिन हो जाएगा जारी

'द सूत्र' को मिली ताजा खबर के अनुसार अब इसका रिजल्ट किसी भी दिन जारी हो जाएगा। इसमें केवल जारी करने के लिए एप्रूवल पर लगने वाली अंतिम साइन बाकी है। अब इसका ज्यादा इंतजार नहीं है। शनिवार को वैसे शासकीय अवकाश है लेकिन यदि साइन हो गई तो यह फिर यह किसी भी वक्त जारी कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़िए...Shikshak Bharti : हिमाचल प्रदेश में TGT शिक्षक भर्ती, 38 हजार सैलरी के साथ

हाईकोर्ट ने यह दिए थे आदेश

ईएसबी इस रूके हुए रिजल्ट को जारी कराने के लिए लंबे समय से मशक्कत कर रहा था। इस मामले में ईएसबी ने हाईकोर्ट में आवेदन दिया था। हाईकोर्ट जबलपुर चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की बेंच ने अगस्त अंत में एक बड़ा आदेश दे दिया। 

इस आदेश में लिखा था कि- प्रतिवादियों को इस कोर्ट द्वारा पारित किए जाने वाले आदेश के अधीन रिजल्ट घोषित करने की मंजूरी दी जा सकती है। उन्हें दो सप्ताह में जवाब दाखिल करना होगा। 

इस पर अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी। इस बीच प्रतिवादियों (यानी ईएसबी) को चयन परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का विकल्प खुला रहेगा। हालांकि रिजल्ट इस कोर्ट द्वारा पारित अगले आदेश के अधीन होगा।

ये भी पढ़िए...OBC आरक्षण पर बेनतीजा बैठक ने बढ़ाई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के वेटिंग अभ्यर्थियों की टेंशन

ये भी पढ़िए...एमपी पुलिस भर्ती 2025 में सिलेक्शन के लिए ऐसे करें मैथ्स-रीजनिंग की तैयारी

ये भी पढ़िए...एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2025 में कोचिंग बनाम सेल्फ-स्टडी : आपकी सफलता के लिए कौन सा ऑप्शन है बेस्ट?

ग्रुप  4 के रिजल्ट की भी तैयारी

इसके साथ ही 'द सूत्र' को लगातार ग्रुप 4 के रिजल्ट को लेकर भी मैसेज, फोन आ रहे हैं। इसमें अभी ताजा अपडेट यह है कि कोशिश है कि  सितंबर माह में ही इसका भी रिजल्ट दे दिया जाए। इस पर भी तेजी से काम चल रहा है और ईएसबी लगातार इसमें जुटा है कि यह रिजल्ट इसी माह जारी किया जाए। इसके पहले वह वर्ग 1 का भी रिजल्ट जारी कर चुका है और सिपाही भर्ती के 7500 पदों की भर्ती निकाल चुका है।

ESB मध्यप्रदेश ईएसबी द सूत्र शिक्षक मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग 2
Advertisment