ESB की शिक्षक पात्रता परीक्षा और कांस्टेबल भर्ती की फिजिकल की तारीख एक

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन ईएसबी ने किया था और अब इसका फिजिकल चल रहा है। इस दौरान ईएसबी ने 10 नवंबर से प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 यानी क्लास 3 टीचर के लिए पात्रता परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE : व्यापमं का नाम बदला है लेकिन कार्यशैली नहीं, यह कहना है हजारों उम्मीदवार का। व्यापमं जिसका नया नाम ईएसबी (कर्मचारी चयन मंडल), भोपाल हो गया है, ने सैंकड़ों उम्मीदवारों को अब एक नई उलझन में डाल दिया है।

यह डाली है नई उलझन

ईएसबी द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 ली थी और अब इसका फिजिकल चल रहा है। चिन्हित शहरों में पुलिस मुख्यालय भर्ती विभाग द्वारा इस फिजिकल परीक्षा को कराया जा रहा है। उधर ईएसबी ने इसी दौरान प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 यानी वर्ग 3 शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा का भी शेड्यूल 10 नवंबर से जारी किया है। कई उम्मीदावरों ने द सूत्र को अपने दोनों टेस्ट को लेकर एडमिट कार्ड की जानकारी शेयर की है, इसमें उनकी एक ही दिन दोनों क्रास हो रहे हैं। अब उम्मीदवार किस परीक्षा को दें और किसे छोड़ें?

ा

ै

े

ये खबर भी पढ़ें...

ESB की वन रक्षक और जेल प्रहरी परीक्षा के रिजल्ट 20 नवंबर तक

ESB की युवाओं को Happy Diwali, इतने पदों के लिए इस साल होंगी परीक्षाएं

ईएसबी गए तो कोई हल नहीं मिला

उम्मीदवारों ने बताया कि हम ईएसबी गए थे लेकिन वहां बताया गया कि अभी सर नहीं है, समस्या बताई तो कहा गया कि अभी इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। वहीं इसके बाद उम्मीदवार पुलिस भर्ती में फिजिकल लेने वालों के पास भी गए तो वह समय में एडजस्ट करने को तो तैयार है लेकिन दिन नहीं बदल सकते, ऐसे में जिनका वर्ग 3 का टेस्ट अन्य शहर में और फिजिकल टेस्ट अन्य शहर में हैं, वह कैसे जा सकेंगे? इसका कोई हल नहीं है।

ईएसबी डायरेक्टर यह बोले

इस मामले में द सूत्र ने ईएसबी के डायरेक्टर साकेत मालवीय से बात की तो उन्होंने कहा कि उम्मीदवार एक बार हमे रिप्रजेंटेशन दें, तो फिर हम पुलिस विभाग से बात करके इसमें कोई रास्ता निकाल देंगे। अभी हमारे पास यह आया नहीं है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

इंदौर न्यूज मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा कांस्टेबल भर्ती एमपी हिंदी न्यूज esb news मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा