Threat To Female Businessman In Indore
संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में एक रियल एस्टेट महिला कारोबारी को उसी के पूर्व पति ने धमकी दी है। पूर्व पति ने कहा कि धर्म बदल लो नहीं तो पांच गोलियां मारूंगा। इस मामले में कनाड़िया पुलिस ने सादिक खान पर लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवक कहता था कि यदि बात नहीं मानी तो समझ लो और फिर भुगतने के लिए तैयार रहो।
दोनों की 16 साल पहले हुई थी शादी
कनाड़िया पुलिस के मुताबिक झालरिया में रहने वाली 38 साल की महिला ने ये शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि दोनों की 16 साल पहले शादी हो चुकी है। दोनों के 4 बच्चे हैं। आरोपी सादिक अपनी पत्नी से पैसों की मांग करता था और न देने पर पत्नी और बच्चों को जान से मारने की धमकी देता था। महिला की बेटी ने पुलिस को बताया कि मां ने मुझे 5 अप्रैल को बताया कि सादिक ने उसे इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी के साथ अश्लील कमेंट्स किए थे। सादिक ने एक महीने पहले भी ऐसी ही धमकी दी थी। कहा कि तुझे और तेरे बच्चों को जिंदा रहना है तो मेरा धर्म अपना लो। बात मान ले नहीं, तो मरने के लिए तैयार रहे। तेरे बच्चों सहित जान से मार दूंगा। उसने चेताया कि मैंने इंदौर में एक लड़के को 3 गोली मारी थी, तुझे 5 गोलियां मारूंगा।
'बेटी के लिए कहता था, उसे भी नहीं छोड़ूंगा'
पीड़िता ने बताया कि सादिक से चार साल पहले उसने सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे। बाद में सादिक ने शपथ पत्र बनाकर मुझसे माफी मांगी थी। अलग रहने और मुझसे संपर्क नहीं करने की बात लिखी थी। बावजूद वो मुझे और बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहा है, ब्लैकमेल कर रहा है। वो 20 लाख रुपए भी मांग करता है और कहा कि रुपए दे दे नहीं तो तेरी बेटी को कहीं का नहीं छोड़ूंगा। वो मुझे लगातार कहता रहा कि धर्म बदल ले।
ये खबर भी पढ़िए..
बीजेपी में आए महू के नेता रामकिशोर शुक्ला ने किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या किया दावा
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने क्या कहा ?
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि 16 साल पहले खजराना के रहने वाले सादिक से पीड़िता की शादी हुई थी। दोनों के 4 बच्चे हैं। 2021 से पति-पत्नी अलग रह रहे हैं। इसके बाद भी आरोपी महिला को परेशान करता था। पैसों की मांग करता था। बच्चों को परेशान करता था। जान से मारने की धमकी देता था। इसके अलावा वो धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालता था। इसी आधार पर मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी सादिक को गिरफ्तार कर लिया है।
Threatening case in Indore | Threat to female businessman in Indore | Threat to shoot a female businessman in Indore | Indore Police arrested the accused | इंदौर में धमकी देने का मामला | इंदौर में महिला कारोबारी को धमकी | इंदौर में महिला कारोबारी को गोली मारने की धमकी | इंदौर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम | Madhya Pradesh Religious Freedom Act