/sootr/media/media_files/2025/04/17/tVgKuTfJokcFsQdCD8dw.jpg)
MP News: रायसेन (Raisen) से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पठारी में बुधवार दोपहर 4 बजे आबकारी विभाग की टीम पर उस वक्त हमला हुआ जब वे अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे। टीम की अगुवाई कर रहीं एडीओ सरिता चंदेल को सिर में गंभीर चोट आई है। विभाग को एक शराब माफिया की जानकारी मिली थी। जैसे ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध शराब बिक्री के मामले में महिला के खिलाफ केस बनाया तो महिला ने अपने परिजन और अन्य ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर टीम पर हमला बोल दिया।
महिलाओं ने पत्थर बरसाकर रोकी कार्रवाई
थाना प्रभारी संदीप चौरसिया के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम ने जब एक महिला पर अवैध शराब का केस बनाया तो महिला ने अपने परिजन और अन्य ग्रामीण महिलाओं को बुला लिया। इसके बाद महिलाओं ने आबकारी टीम पर पथराव कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
जिला अस्पताल में कराया गया इलाज
घटना के तुरंत बाद घायल एडीओ सरिता चंदेल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। विभाग के अन्य कर्मचारी सुरक्षित हैं, लेकिन घटना से पूरे विभाग में तनाव का माहौल है। शराब की अवैध रूप से बिक्री के आरोप एक महिला पर हैं।
शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के बाद आबकारी विभाग की टीम थाना कोतवाली पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष नामजद आरोपियों की तलाश के लिए गांव में दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें..,आबकारी विभाग के बड़े अफसर EOW की रडार में, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें