रायसेन में आबकारी टीम पर हमला, महिलाओं ने बरसाए पत्थर, ADO सरिता चंदेल घायल

रायसेन में आबकारी टीम पर कार्रवाई के महिलाओं ने पत्थर बरसा दिए। इस हमले में ADO सरिता चंदेल घायल हो गईं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

author-image
Rohit Sahu
New Update
exrcis team attacks raisen .jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: रायसेन (Raisen) से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पठारी में बुधवार दोपहर 4 बजे आबकारी विभाग की टीम पर उस वक्त हमला हुआ जब वे अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे। टीम की अगुवाई कर रहीं एडीओ सरिता चंदेल को सिर में गंभीर चोट आई है। विभाग को एक शराब माफिया की जानकारी मिली थी। जैसे ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध शराब बिक्री के मामले में महिला के खिलाफ केस बनाया तो महिला ने अपने परिजन और अन्य ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर टीम पर हमला बोल दिया।

महिलाओं ने पत्थर बरसाकर रोकी कार्रवाई

थाना प्रभारी संदीप चौरसिया के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम ने जब एक महिला पर अवैध शराब का केस बनाया तो महिला ने अपने परिजन और अन्य ग्रामीण महिलाओं को बुला लिया। इसके बाद महिलाओं ने आबकारी टीम पर पथराव कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। 

जिला अस्पताल में कराया गया इलाज

घटना के तुरंत बाद घायल एडीओ सरिता चंदेल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। विभाग के अन्य कर्मचारी सुरक्षित हैं, लेकिन घटना से पूरे विभाग में तनाव का माहौल है। शराब की अवैध रूप से बिक्री के आरोप एक महिला पर हैं। 

शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना के बाद आबकारी विभाग की टीम थाना कोतवाली पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष नामजद आरोपियों की तलाश के लिए गांव में दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें..,आबकारी विभाग के बड़े अफसर EOW की रडार में, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

यह भी पढ़ें...4 दिनों में दूसरी बार एमपी पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Raisen MP News रायसेन शराब माफिया आबकारी विभाग