/sootr/media/media_files/2025/04/17/sCn7IS2ntJNZ3FlhPqjH.jpg)
MP News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार दिन में दूसरी बार मध्य प्रदेश पहुंचे। वे बुधवार रात 11:30 बजे उदयपुर से सड़क मार्ग से होते हुए नीमच पहुंचे। गुरुवार (आज) को वे केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 86वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। गृहमंत्री शाह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं, जहां उन्होंने शहीद स्थल पर बल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी समारोह में शामिल हैं। इससे पहले, अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल पहुंचे थे।
वीरता पदक से सम्मानित होंगे जवान
समारोह में Central Reserve Police Force (सीआरपीएफ) की 8 टुकड़ियां परेड करेंगी। इसके बाद, गृह मंत्री वीरता पदकों के लिए चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को वीरता पदक प्रदान करेंगे। कोबरा, आरएएफ, वैली क्वॉट और डॉग स्क्वॉड जैसी विशेष इकाइयां भी प्रदर्शन करेंगी। यह कार्यक्रम शहीद स्थल पर बल के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के बाद संपन्न होगा।
शहीदों के परिवारों से मुलाकात करेंगे शाह
गृहमंत्री शहीदों के परिवारों, परेड कमांडरों और जवानों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद, वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सीआरपीएफ की ऐतिहासिक महत्वता
सीआरपीएफ दिवस हर साल 19 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन वर्ष 1950 में गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बल को ध्वज प्रदान किया था। 17 अप्रैल को आयोजित परेड में नीमच का ऐतिहासिक महत्व भी सामने आएगा। यहां 1939 में 'क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस' की स्थापना की गई थी, जिसे स्वतंत्रता के बाद 1949 में सरदार पटेल ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) नाम दिया था।
खबर यह भी...अमित शाह ने मोहन सरकार को दिया टास्क, एमपी में भरपूर दूध, फिर लक्ष्य छोटा क्यों?
सीआरपीएफ: दुनिया का सबसे बड़ा और सुसज्जित बल
सीआरपीएफ आज विश्व का सबसे बड़ा और सुसज्जित अर्धसैनिक बल है। इसने देशी रियासतों के एकीकरण से लेकर आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद-आतंकवाद विरोधी अभियान, अंतरराष्ट्रीय शांति स्थापना और आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
खबर यह भी...भोपाल में केंद्रीय मंत्री अमित शाह का ऐलान- सहकारी समितियां अब चलाएंगी पेट्रोल पंप और बांटेंगी गैस
नीमच परिसर: विविध गतिविधियों का केंद्र
सीआरपीएफ के नीमच परिसर में केंद्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (CTC), रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र (RTC), ग्रुप केंद्र, रेंज कार्यालय, संयुक्त अस्पताल, प्रथम बटालियन और 4 सिगनल बटालियन हैं। यहां विभिन्न प्रशासनिक और ऑपरेटिंग कार्य होते हैं।
अमित शाह का ट्वीट
अमित शाह ने ट्वीट किया, CRPF दिवस परेड के लिए आज मध्य प्रदेश के नीमच पहुंचा। अपने वीर जवानों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूं। उदयपुर से नीमच यात्रा के दौरान रास्ते में राजस्थान और मध्य प्रदेश की जनता से मिले प्यार के लिए ह्रदय से आभारी हूं।
CRPF दिवस परेड के लिए आज मध्य प्रदेश के नीमच पहुँचा। सुबह अपने वीर जवानों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) April 16, 2025
उदयपुर से नीमच यात्रा के दौरान रास्ते में राजस्थान और मध्य प्रदेश की जनता से मिले प्यार के लिए ह्रदय से आभारी हूँ। pic.twitter.com/7xwFsJpXYR
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें