अमित शाह का नीमच दौरा, CRPF के 86वें राइजिंग डे कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, CM भी होंगे शामिल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 अप्रैल को नीमच में CRPF के 86वें स्थापना दिवस परेड के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और वीरता पदकों का वितरण करेंगे। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे।

author-image
Vikram Jain
New Update
amit shah neemuch CRPF 86th Rising Day program

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सिराज खान@neemuch

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। अमित शाह 17 अप्रैल को नीमच स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में आयोजित सीआरपीएफ दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। यह आयोजन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 86वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा है। अमित शाह इस कार्यक्रम में ‘राइजिंग डे’ के तहत आयोजित परेड में सलामी भी लेंगे।

86वें राइजिंग डे परेड में शामिल होंगे शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार की रात को नीमच पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत करेंगे। वे यहां रात्रि विश्राम करेंगे। शाह गुरुवार 17 अप्रैल को नीमच में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 86वें स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत करेंगे। साथ ही वे शहीद स्थल' पर सीआरपीएफ के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और शहीदों के परिवारों, परेड कमांडरों और जवानों के साथ चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

धार्मिक यात्रा पर हमलों पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, बोले- हिंदू न डरेगा और न झुकेगा

अमित शाह करेंगे वीरता पदक वितरण

गुरुवार को होने वाले भव्य समारोह में सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियों द्वारा परेड की जाएगी। इसके बाद गृहमंत्री वीरता पदकों के लिए चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को gallantry medals प्रदान करेंगे। CoBRA, RAF, Valley QAT और डॉग स्क्वॉड जैसी इकाइयों द्वारा विशेष प्रदर्शन प्रस्तुत किए जाएंगे।

नीमच में ऐतिहासिक सीआरपीएफ दिवस समारोह

बता दें कि हर साल 19 मार्च को सीआरपीएफ दिवस मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन 1950 में तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को ध्वज प्रदान किया गया था। इस साल परेड 17 अप्रैल को विस्तारित समारोह के तहत आयोजित की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

MPPSC से कब आएंगे 6 और 12 पद की परीक्षाओं के रिजल्ट, खुद आयोग नहीं जानता

सीआरपीएफ की जन्मस्थली है नीमच

नीमच का ऐतिहासिक मूल्य भी इस अवसर पर विशेष महत्व रखता है। नीमच को सीआरपीएफ की जन्मस्थली भी कहा जाता है। यहीं 27 जुलाई 1939 को ब्रिटिश शासनकाल में 'क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस' की स्थापना की गई थी, जिसे स्वतंत्रता के बाद 28 दिसंबर 1949 को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने “सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ)” नाम दिया। सीआरपीएफ ने देशी रियासतों के एकीकरण से लेकर आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद-आतंकवाद विरोधी अभियानों, अंतर्राष्ट्रीय शांति स्थापना, वीआईपी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन तक अनेक मोर्चों पर सशक्त भूमिका निभाई है। आज यह विश्व का सबसे बड़ा और सुसज्जित अर्धसैनिक बल है।

ये खबर भी पढ़ें...

सीमांकन विवाद में पटवारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, हमले में बाल-बाल बचीं महिला आरआई

सीआरपीएफ का महत्व

सीआरपीएफ के नीमच परिसर में वर्तमान में केंद्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (CTC), रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र (RTC), ग्रुप केंद्र, रेंज कार्यालय, संयुक्त अस्पताल, प्रथम बटालियन एवं 4 सिग्नल बटालियन कार्यरत हैं, जहां प्रशिक्षण से लेकर प्रशासनिक और परिचालन कार्यों तक, विविध गतिविधियां संचालित होती हैं।

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार 17 अप्रैल को नीमच में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे।

✅ अमित शाह शहीद स्थल पर वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और वीरता पदकों का वितरण करेंगे।

✅ नीमच का ऐतिहासिक महत्व है, जहां 1939 में सीआरपीएफ की स्थापना हुई थी।

✅ सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियों द्वारा भव्य परेड प्रस्तुत की जाएगी और विशेष इकाइयों द्वारा प्रदर्शन होगा।

✅ नीमच परिसर में केंद्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय और अन्य महत्वपूर्ण केंद्र कार्यरत हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर कलेक्टर को पटवारियों की चेतावनी- छुट्टी के दिन नहीं आएंगे, निलंबित साथियों को करो बहाल

अमित शाह का एमपी दौरा | नीमच न्यूज | Neemuch News

अमित शाह का एमपी दौरा सीआरपीएफ नीमच न्यूज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Neemuch News मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव