इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा राजस्व काम में तेजी और पारदर्शिता लाने के लिए लगातार नए काम किए जा रहे हैं, लेकिन अब यह पटवारियों को रास नहीं आ रहा है। अब मध्य प्रदेश पटवारी संघ की इंदौर जिला शाखा ने इंदौर कलेक्टर को पत्र लिखकर साफ कहा है कि वह छुट्टी के दिन नहीं आएगें, केवल आपातकालीन सेवा के लिए ही वह छुट्टी पर आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कई मांगें रखी हैं। यह पत्र संघ की ओर से जिलाध्यक्ष मनोज परिहार ने भेजा है।
पत्र में लिखा- पटवारी भी तो मनुष्य है...
जिले के पटवारियों की समस्या के उचित निराकरण के लिए यह पत्र लिखा गया है। इसमें लिखा है कि पटवारी को अवकाश के दिनों में केवल आपातकालीन सेवा के लिए बुलाया जाता था, लेकिन अब सामान्य कामों के लिए भी पटवारी को लगाया जाता है। पटवारी भी मनुष्य है और उसका भी परिवार है। हमारे अधिकारियों द्वारा पटवारियों को अवकाश के दिनों में मीटिंग और अन्य कामों के लिए विवश किया जाता है, जो पूरी तरह से गलत है, इसे तत्काल बंद किया जाए। पटवारी संघ का हर पटवारी अवकाश के दिनों में प्राकृतिक आपदा व आपातकालीन सेवा को छोड़कर नहीं आएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
विधायक पुत्र रुद्राक्ष गोलू शुक्ला की थाने में हंसी ने खोली कलेक्टर, SP, ASP, CSP और TI की पोल
पटवारियों को बहाल करो
यह भी मांग की गई है कि निलंबित पटवारियों को बहाल करो। उल्लेखनीय है कि पटवारी और आरआई के कामों की मॉनीटरिंग के लिए कलेक्टर ने संवाद कक्ष बनाकर लोगों से फीडबैक शुरू किया है। इसके आधार पर 17 पटवारियों की विभागीय जांच शुरू कर दी है और समय-समय पर कई पटवारी निलंबित हुए हैं। इसी बात पर यह मांग की गई है।
/sootr/media/media_files/2025/04/16/sDoy3vfAsVk1gwE148SL.jpeg)
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर में चौराहों पर लगे विज्ञापन डोम में श्रीधी के वीडियो शूट भी, निगमायुक्त शिवम वर्मा- बोले आज हटवाएंगे
यह भी मांगें की गई..
- नरवाई पंचनाम, प्रतिवेदन कृषि विभाग से उनकी वसली कृषि, आरआई से कराई जाए पटवारियों से नहीं।
- सीमांकन काम के लिए टीएसएम उपलब्ध कराई जाए, नहीं तो 350 जरीब और ली जाए
- सर्विस बुक को अपडेट किया जाए व पटवारी ट्रांसफर के साथ उसे भी ट्रांसफर किया जाए।
- लापरवाह अधिकारी, बाबू (ऑफिस कानूनगो) जिनके कारण गोपनीय प्रतिवेदन नहीं लिया जाता है उनका एक माह का वेतन राजसात हो।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर में फार्म हाउस में शौकिया गोली चला हत्या करने वाले विवेक सिंघल की हो गई सेटिंग
पटवारी ट्रांसफर की नीति
हाल ही में कलेक्टर ने पटवारियों के ट्रांसफर तहसीलों के भीतर ही करने के आदेश दिए हैं। यह काम कम्प्यूटर सिस्टम से रेंडम आधार पर होना है जिससे हर पटवारी का एरिया बदल जाएगा। हालांकि उन्हें उसी तहसील में रखा जाएगा और तहसील नहीं बदली जाएगी। इसका भी कहीं ना कहीं विरोध हो रहा है इससे उनकी मनचाही पोस्टिंग नहीं होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर कलेक्टोरेट में एक नायब तहसीलदार के लिए दो SDM भिड़े, कलेक्टर ने रद्द किया ट्रांसफर
5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला
✅ पटवारी संघ ने इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को पत्र लिखकर अवकाश के दिनों में काम करने का विरोध किया।
✅ पटवारी संघ ने निलंबित पटवारियों की बहाली की मांग की।
✅ संघ ने यह आरोप लगाया कि कलेक्टर के आदेशों के कारण पटवारियों को अवकाश के दिनों में मीटिंग और अन्य कार्यों के लिए बुलाया जा रहा है।
✅ पटवारी ट्रांसफर नीति पर भी संघ ने असंतोष व्यक्त किया, जिसमें रेंडम ट्रांसफर की बात की गई।
✅ पटवारी संघ ने सेवा बुक अपडेट करने और अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इंदौर न्यूज | Indore News | इंदौर जिला प्रशासन | राजस्व विभाग | एमपी न्यूज