MP News : इंदौर में वाहन चालकों को चौराहों पर छांव देने के नाम पर लगाए गए विज्ञापन वाले भारी डोम के नीचे अब अपने उत्पाद के लिए प्रचार भी करने के लिए वीडियो शूट भी शुरू हो गए हैं। श्रीधी दूध के आशीष जैन ने इसका वीडियो शूट करते हुए खुलकर कहा कि छांव का मजा लीजिए और श्रीधी दूध उत्पाद लीजिए। उधर द सूत्र के लगातार खुलासे के बाद निगमायुक्त शिवम वर्मा ने चेतावनी दे दी है।
यह बोले निगमायुक्त वर्मा
इन डोम से इंदौर निगमायुक्त शिवम वर्मा खासे नाराज हैं। उन्होंने सभी को एक दिन का समय दिया। उन्होंने द सूत्र से साफ कहा कि आज यानी बुधवार शाम तक यह नहीं हटेंगे तो निगम कार्रवाई करेगा। उन्हें यह विज्ञापन दिखाने वाले पोस्टर पोतकर सफेद, नीला करना होगा, नहीं तो इसे हटाना शुरू करेंगे।
खबर यह भी...इंदौर में मोयरा सरिया, श्रीधी दूध, कल्याण के बाद और भी ग्रुप होर्डिंग्स घोटाले की मांग रहे छूट
क्या बोल रहे श्रीधी दूध वाले आशीष जैन
आशीष जैन ने सोशल मीडिया पर वहां का पूरा वीडियो डाला है। इसमें वह बता रहे हैं नितिन जैन, हमने सभी मिलकर यह आइडिया अपनाया और फिर महापौर (पुष्यमित्र भार्गव) को इसका डेमो दिया, उन्होंने काफी तारीफ की। हमने मानव कल्याण संगठन बनाया और फिर यह स्ट्रक्चर लगाए।
स्ट्रक्चर का लोड, इंजीनियरिंग टेस्ट भी नहीं हुआ
मजे की बात तो यह है कि यह स्ट्रक्चर ही पूरा जानलेवा खतरा है, क्योंकि इसका किसी भी इंजीनियर से औपचारिक लोड व अन्य टेस्ट नहीं हुए हैं। यह किसी को नहीं पता कि आंधी, तूफान के दौरान यह स्ट्रक्चर टिकेंगे भी कि नहीं, ऐसे में आने वाले दिनों में कोई भी स्ट्रक्चर गिरा तो यह सीधे-सीधे निगम अधिकारियों पर आएगी। इसका जवाब कोई देने को तैयार नहीं है कि सड़क खोदकर यह स्ट्रक्चर खड़ा करने की मंजूरी औपचारिक तौर पर किसने जारी कर दी और जिसने भी दी उन्होंने क्या मौके पर स्ट्रक्चर का टेस्ट किया था और यह तो वैसे ही ग्रीन नेट लगाने के लिए था।
खबर यह भी...इंदौर में हैलोवीन पार्टी के भूतों का नया कांड, धूप से बचाने के नाम पर नगर निगम को ठगा
श्रीधी दूध के बाद इन्होंने भी लगाए ऐसे ही विज्ञापन
पलासिया चौराहे पर श्रीधी दूध के साथ ही कांग्रेस से बीजेपी में गए अक्षय कांति बम ने अपने कॉलेज का प्रचार किया तो वहीं अन्य संगठनों ने भी यही शुरू कर दिया, हुकुमचंद घंटाघर पर मोयरा सरिया ने प्रचार किया तो हाईकोर्ट तिराहे पर कल्याण ग्रुप ने यह किया। साथ ही कई चौराहों पर ऐसे स्ट्रक्चर खड़े हो गए हैं, जिनका कोई इंजीनियरिंग टेस्ट भी करने को तैयार नहीं है कि यह कितने सुरक्षित हैं।
खबर यह भी...कार से आई युवती ने फेंका कचरा, कचरे से निकला नाम-पता, इंदौर नगर निगम ने ठोका भारी जुर्माना
इस ग्रुप के लोग हैलोवीन पार्टी में बने थे भूत
/sootr/media/post_attachments/b0b525f2-e60.png)
पलासिया चौराहे पर मानव कल्याण संगठन बनाकर डोम बनाने वाले कई लोग हैलोवीन पार्टी से चर्चा में आए थे। इसमें हैलोवीन पार्टी के मुख्य भूत अक्षय बम के साथ ही श्रीधी दूध कंपनी के जुड़े लोग भी शामिल थे। पलासिया पर लगे डोम पर श्रीधी दूध के नरेंद्र (नितिन जैन) के साथ ही अक्षय कासलीवाल, अजय दासुंदी, ओम नमकीन के अनुराग बोथरा, धर्मेंद्र जैन, विनी बड़जात्या, जैनेसिस के मुकेश जैन, अखिलेश कोठारी के नाम शामिल हैं। साथ ही प्रगति ग्रुप के नवीन गोधा, राहुल जैन, रितेश चौरड़िया, सचिन भाईजी, मोयरा के संदीप जैन, सुनील जैन के भी नाम हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें