कार से आई युवती ने फेंका कचरा, कचरे से निकला नाम-पता, इंदौर नगर निगम ने ठोका भारी जुर्माना

देश के सबसे साफ शहर इंदौर के महालक्ष्मी नगर में खुले में कचरा फेंकना एक युवती को भारी पड़ गया। युवती को रहवासियों ने उसके फेंके गए कचरे में मिले डॉक्यूमेंट से खोज निकाला।

author-image
Rohit Sahu
New Update
INDORE NAGAR NIGAM fine
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के महालक्ष्मी नगर में एक युवती द्वारा खुले मैदान में कचरा फेंकने की घटना सामने आई है। इलाके के एक जागरूक रहवासी ने युवती की यह हरकत अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद कर ली। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक नीले रंग की कार से उतरी युवती सड़क किनारे मैदान में कचरा फेंक रही है।इसके बाद उसने युवती का पता लगाया और निगम से शिकायत की।

कचरे में मिला युवती का पता 

घटना 4 अप्रैल शुक्रवार की है। युवती के कचरा फेंकने के बाद रहवासी प्रफुल्ल जोशी ने कार के सीसीटीवी फुटेज से नंबर निकालने की कोशिश की, लेकिन वाहन ट्रेस नहीं हो सका। इसके बाद वह उसी स्थान पर पहुंचे, जहां कचरा फेंका गया था। वहां उन्होंने कचरे की छानबीन की, जिसमें एक बिल मिला। इस बिल से युवती का नाम और पता सामने आया।

नगर निगम को दी शिकायत

प्रफुल्ल जोशी ने तुरंत नगर निगम को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। शिकायत के आधार पर निगम के सीएसआई अरविंद पथरोड़ और दरोगा विजय, अपनी टीम के साथ युवती के पते पर पहुंचे। मकान मालिक इति वाधवा ने युवती महक मिश्रा को बुलवाया। 

22 हजार का जुर्माना ठोका

जब निगम टीम ने युवती से पूछताछ की तो उसने शुरुआत में आरोपों से इनकार कर दिया। लेकिन जब अधिकारियों ने उसे खुद की सीसीटीवी फुटेज दिखाई, तो वह चुप हो गई और कुछ नहीं बोली। इसके बाद नगर निगम ने मौके पर ही 22 हजार रुपए का चालान थमा दिया। चालान मिलने के बाद युवती ने नगर निगम की टीम से बहस शुरू कर दी और जुर्माना देने से इनकार कर दिया। इस पर मकान मालिक ने युवती द्वारा पहले से जमा करवाई गई दो माह की सिक्योरिटी राशि से चालान की रकम अदा कर दी।

रहवासी की जागरूकता की निगम ने की सराहना

नगर निगम अधिकारियों ने रहवासी प्रफुल्ल जोशी की सामाजिक जिम्मेदारी की सराहना की, जिन्होंने अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए तत्परता दिखाई। निगम ने अन्य नागरिकों से भी ऐसी जागरूकता अपनाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: इंदौर नगर निगम बजट में नमाज के लिए हुआ था ब्रेक, वीडियो से सभापति के झूठ का खुलासा

यह भी पढ़ें: इंदौर में फार्म हाऊस में पार्टी के दौरान शौक में चलाई गोली वृद्ध को लगी, मौत

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर नगर निगम मध्य प्रदेश MP News Indore News जुर्माना कचरा विवाद indore nagar nigam Clean City Indore Indore