MP News : इंदौर में 6 अप्रैल को तेजाजी नगर के उमरीखेड़ा में स्थित विवेक सिंघल के फार्म हाउस पर हुई शौकिया फायरिंग में मदनलाल यादव की गोली लगने से मौत हो गई। इस मामले में सिंघल पर पुलिस ने भले ही गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज किया, लेकिन इस मामले में कभी उसकी गिरफ्तारी नहीं की। सूत्रों के अनुसार सिंघल ने हर स्तर पर इस मामले में सेटिंग कर ली है, इसलिए वह पुलिस के हत्थे नहीं आया।
जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत लेने की तैयारी
सूत्रों के अनुसार सिंघल हर स्तर पर सेटिंग करने के बाद अब जिला कोर्ट पहुंचा है और वहां पर अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस उसे हर मोर्चे पर मदद करेगी और इसके चलते ठंडा विरोध दर्ज कराएगी, जिससे सिंघल को किसी तरह की परेशानी नहीं आए। इस जमावट के लिए सिंघल ने तगड़ा पैसा खर्च किया है।
/sootr/media/post_attachments/e28839ce-e0b.png)
खबर यह भी..इंदौर के कांग्रेसियों को ईडी का दफ्तर ही नहीं पता, सोनिया-राहुल पर ईडी कार्रवाई का विरोध करने जाएंगे
यह है पूरा मामला
तेजाजी नगर के उमरीखेड़ा में स्थित विवेक सिंघल का फार्म हाउस है। उसने रात को शौकिया गोलियां चलाईं। इस फायरिंग के दौरान 150 मीटर दूरी पर रहने वाले मदनलाल यादव की गोली लगने से मौत हो गई। मदनलाल की पत्नी लीला बाई ने बताया कि पति दूध की केन में पानी भर रहे थे। नजदीक ही फार्म हाउस है। वहां से आवाजें आ रही थी। मुझे लगा कि पटाखे फूट रहे हैं, लेकिन जब पति पर नजर पड़ी तो वे जमीन पर गिरे पड़े थे। उनके कपड़े खून से लथपथ थे। तब पता चला कि गोली लगी है। परिवार का आरोप है कि पुलिस सिर्फ पैसे वालों की सुन रही है। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
Indore News खबर यह भी...इंदौर बार एसोसिएशन में 68% हुआ मतदान, यादव पहली बार अध्यक्ष तो बिरथरे चौथी बार बने सचिव
पुलिस ने केवल केयरटेकर को पकड़ा
पुलिस ने राजकुमार, जो विवेक के फार्म हाउस की देखभाल करता है, केवल उसे हिरासत में लिया और सिंघल को छुआ तक नहीं। मृतक मदनलाल के बेटे मनोज यादव ने बताया कि विवेक के पास लाइसेंसी गन थी। वह जब भी फार्म हाउस पर आता, तो पार्टी के दौरान कई बार फायरिंग करता था। लोगों ने कभी उसे रोका नहीं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें