/sootr/media/media_files/2025/04/16/JD7reYonpB3nCq0I115F.jpeg)
The Sootr
इंदौर बार एसोसिएशन के चुनाव में दिनभर चली गहमागहमी के बाद देर रात चुनाव परिणाम घोषित किए गए। इसमें लखनलाल यादव अध्यक्ष तो कपिल बिरथरे सचिव चुने गए। इसमें खास बात यह रही कि यादव पहली बार अध्यक्ष बने हैं, जबकि बिरथरे का यह चौथा मौका था, जबकि सचिव के पद पर काबिज हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विवेक बाफना ने परिणामों की घोषण देर रात की। कुल 4739 मतदाताओं में से 3253 ने ही वोट दिया। हालांकि कार्यकारिणी के 6 पदों पर मतणना देर रात तक जारी रही। इसके चलते बुधवार को उसके परिणाम घोषित किए जाएंगे।
महिला मतदाताओं की दिखी ज्यादा भीड़
इंदौर बार एसोसिएशन के चुनाव में सुबह 11 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो कि शाम 4.30 बजे तक चली। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं ने वोटिंग की। वोट डालने के लिए उनकी लंबी कतारें दिनभर देखने को मिलीं। वहीं, पुरूष मतदाताओं में भी इस बार वोट डालने को लेकर खासा रुझान देखने को मिला। दोपहर 3 बजे तक तो दो हजार के लगभग ही वोट डले थे।
कोर्ट परिसर में बजे ढ़ोल
एसोसिएशन के चुनाव परिणाम जब मंगलवार की देर रात को जारी किए गए तो ढ़ोल–ढमाकों के साथ हार–फूल मालाएं पहनाकर निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान का प्रतिशत ज्यादा रहा है। पिछली बार 66 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन इस बार 68 प्रतिशत से कुछ ज्यादा रहा है। मतदान के करीब डेढ़ घंटे के बाद मतगणना शुरु हुई।
ये रहे विजेता
अध्यक्ष- लखनलाल यादव, 1151 वोट मिले
उपाध्यक्ष- जितेंद्र निम, 1500 वोट मिले
सचिव- कपिल बिरथरे, 1579 वोट मिले
सहसचिव- विजय व्यास, 1040 वोट मिले
कोषाध्यक्ष- पुरूषोत्तम सोमानी, 1234
10 बजे तक साफ हो गई थी स्थिति
चुनाव के चलते कोर्ट परिसर में वकीलों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं, प्रवेश द्वार पर पुलिस जवान भी सुरक्षा की दृष्टि से डटे रहे। रात 8 बजे से रूझान आने शुरू हो गए थे और रात 10 बजे तक अधिकांश प्रमुख पदों पर विजयी उम्मीदवारों की स्थिति साफ होने लग गई थी, लेकिन विजयी उम्मीदवारों की सूची देर रात जारी की गई। हालांकि कार्यकारिणी के 6 पदों पर मतगणना देर रात तक जारी रही। अब उसकी घोषणा की जानी है।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में अजाक्स को कार्यालय के लिए मिला सरकारी बंगला, खुल गई कचौड़ी-समोसे की दुकान