इंदौर बार एसोसिएशन में 68% हुआ मतदान, यादव पहली बार अध्यक्ष तो बिरथरे चौथी बार बने सचिव

इंदौर बार एसोसिएशन के चुनाव में सुबह 11 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो कि शाम 4.30 बजे तक चली। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं ने वोटिंग की। वोट डालने के लिए उनकी लंबी कतारें दिनभर देखने को मिलीं।

author-image
Vishwanath singh
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर बार एसोसिएशन के चुनाव में दिनभर चली गहमागहमी के बाद देर रात चुनाव परिणाम घोषित किए गए। इसमें लखनलाल यादव अध्यक्ष तो कपिल बिरथरे सचिव चुने गए। इसमें खास बात यह रही कि यादव पहली बार अध्यक्ष बने हैं, जबकि बिरथरे का यह चौथा मौका था, जबकि सचिव के पद पर काबिज हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विवेक बाफना ने परिणामों की घोषण देर रात की। कुल 4739 मतदाताओं में से 3253 ने ही वोट दिया। हालांकि कार्यकारिणी के 6 पदों पर मतणना देर रात तक जारी रही। इसके चलते बुधवार को उसके परिणाम घोषित किए जाएंगे।

महिला मतदाताओं की दिखी ज्यादा भीड़

इंदौर बार एसोसिएशन के चुनाव में सुबह 11 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो कि शाम 4.30 बजे तक चली। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं ने वोटिंग की। वोट डालने के लिए उनकी लंबी कतारें दिनभर देखने को मिलीं। वहीं, पुरूष मतदाताओं में भी इस बार वोट डालने को लेकर खासा रुझान देखने को मिला। दोपहर 3 बजे तक तो दो हजार के लगभग ही वोट डले थे। 

यह खबर भी पढ़ें...विधायक गोलू, मेंदोला जा रहे थे देवास माता मंदिर, फिर BJP दफ्तर में हुई बंद कमरे में बैठक

कोर्ट परिसर में बजे ढ़ोल

एसोसिएशन के चुनाव परिणाम जब मंगलवार की देर रात को जारी किए गए तो ढ़ोल–ढमाकों के साथ हार–फूल मालाएं पहनाकर निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान का प्रतिशत ज्यादा रहा है। पिछली बार 66 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन इस बार 68 प्रतिशत से कुछ ज्यादा रहा है। मतदान के करीब डेढ़ घंटे के बाद मतगणना शुरु हुई। 

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर हुकुमचंद मिल की जमीन पर लगे 5000 पेड़ संकट में, हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट में यह कटेंगे

ये रहे विजेता

अध्यक्ष- लखनलाल यादव, 1151 वोट मिले

उपाध्यक्ष- जितेंद्र निम, 1500 वोट मिले

सचिव- कपिल बिरथरे, 1579 वोट मिले

सहसचिव- विजय व्यास, 1040 वोट मिले

कोषाध्यक्ष- पुरूषोत्तम सोमानी, 1234

यह खबर भी पढ़ें...Madhya Pradesh में कोचिंग संचालक और शिक्षा माफिया का खेल | डमी स्कूल का करोड़ों का कारोबार

10 बजे तक साफ हो गई थी स्थिति

चुनाव के चलते कोर्ट परिसर में वकीलों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं, प्रवेश द्वार पर पुलिस जवान भी सुरक्षा की दृष्टि से डटे रहे। रात 8 बजे से रूझान आने शुरू हो गए थे और रात 10 बजे तक अधिकांश प्रमुख पदों पर विजयी उम्मीदवारों की स्थिति साफ होने लग गई थी, लेकिन विजयी उम्मीदवारों की सूची देर रात जारी की गई। हालांकि कार्यकारिणी के 6 पदों पर मतगणना देर रात तक जारी रही। अब उसकी घोषणा की जानी है। 

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में अजाक्स को कार्यालय के लिए मिला सरकारी बंगला, खुल गई कचौड़ी-समोसे की दुकान

इंदौर बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम अध्यक्ष वोट