विधायक गोलू, मेंदोला जा रहे थे देवास माता मंदिर, फिर BJP दफ्तर में हुई बंद कमरे में बैठक

इंदौर में विधायक राकेश शुक्ला (गोलू) के बेटे रूद्राक्ष के मामले में सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच मंदिर विवाद को लेकर विधायक शुक्ला के साथ बंद कमरे में बीजेपी नेताओं की बैठक हुई है। जानें क्या हुआ बैठक में...

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
Indore MLA Golu Shukla son Rudraksh case BJP leaders Meeting
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. विधायक राकेश (गोलू) शुक्ला, विधायक रमेश मेंदोला और बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा देवास मां चामुंडा देवी मंदिर में जा रहे हैं। वह वहां जाकर पुजारी से माफी मांगेंगे और मां की पूजा-आरती करेंगे। यह बात मंगलवार सुबह से सोशल मीडिया पर चल पड़ी। बात भी सही थी सभी अपने घर से निकल चुके थे। इसके बाद पार्टी की ओर से सभी को गए फोन गए और फिर बंद कमरे में मुलाकात हुई। इसके बाद यह कार्यक्रम रोक दिया गया।

बंद कमरे में कौन-कौन बैठा था

बंद कमरे में मीटिंग बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने ली। इस बैठक में विधायक रमेश मेंदोला, विधायक गोलू शुक्ला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्रवण चावड़ा, पूर्व नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, जीतू जिराती शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें...

विधायक पुत्र के सवाल पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह किया, वहीं CM के साथ नहीं दिखे गोलू

गोलू अब यह करना है हमें...

बैठक में बताया गया कि हम लोग देवास जा रहे हैं और वहां पुजारी से माफी मांगेंगे और मंदिर में आरती करेंगे। पुजारी से बात हो गई है और वह भी रुद्राक्ष शुक्ला इस घटना में मारपीट में शामिल नहीं होने का बयान जारी कर चुके हैं। इस पर सभी ने अपनी राय रखी, इसके बाद एकजुट तय हुआ और हितानंद शर्मा ने सभी से कहा कि अब इस मामले में कुछ नहीं करना है और इसका हमें पटाक्षेप करना है। यह तभी होगा जब अब कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जाए। मंदिर में जाएंगे, फिर बयान बाजी होगी, मीडियाबाजी होगी, इसलिए इन बातों से हमें दूर रहना हैं और मामले को ठंडा करना है। विधायक गोलू शुक्ला को खास हिदायत दी गई कि वह किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दें और अपने बेटे को थोड़ा संभालें, ऐसे कोई काम नहीं करें जिससे आप और आपके साथ पार्टी के लिए परेशानी खड़ी हो जाए। बताया जा रहा है कि बैठक में तय हुआ है कि रूद्राक्ष शुक्ला मामले में सरेंडर करें और मामले का पटाक्षेप करें।

ये खबर भी पढ़ें...

विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष इस फॉर्च्यूनर कार से गए थे, विधायक लिखा, पुलिस को नहीं दिखी

करीब तीन घंटे तक बैठे रहे नेता

बीजेपी दफ्तर में सभी नेता करीब ढाई से तीन घंटे तक बैठे रहे और इसके बाद सभी ने देवास माता मंदिर जाने का विचार त्याग दिया और दफ्तर से निकल कर बिना किसी से बात करे चुपचाप अपने रास्ते निकल लिए। उधर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पहले ही बयान दे चुके हैं कि किसी का भी बेटा हो, कोई भी हो कार्रवाई होगी। वहीं पुलिस देवास एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया बता चुके हैं कि इस मामले में रूद्राक्ष सहित नौ लोगों को आरोपी बनाया जा चुका है और वाहनों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का सनसनीखेज आरोप, विधायक पुत्र शराब नशे में गए थे माता के मंदिर

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी, संघ से पूछा मैं गद्दार और आप देशभक्त कैसे

रूद्राक्ष शुक्ला | मध्य प्रदेश | इंदौर न्यूज | Indore News | इंदौर बीजेपी

Indore News इंदौर न्यूज इंदौर बीजेपी मध्य प्रदेश विधायक रमेश मेंदोला बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा विधायक गोलू शुक्ला रूद्राक्ष शुक्ला