पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी, संघ से पूछा मैं गद्दार और आप देशभक्त कैसे

दिग्विजय सिंह ने कहा कि वक्फ एक्ट पूरे तरीके से असंवैधानिक है, मैं नहीं कह रहा हूं। सुधांशु त्रिवेदी वकील नहीं है। कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, विवेक तन्खा, देश के जो भी बड़े वकील है...

author-image
Sanjay gupta
New Update
Former CM Digvijay Singh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोमवार को इंदौर में मीडिया से लंबी चर्चा की और इस दौरान उनके निशाने पर फिर बीजेपी, संघ और हिन्दू संगठन रहे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की डबल इंजन सरकार और संघ पर आरोप लगाए कि यह राजनीतिक रोटियां सेंकने, लाभ उठाने के लिए नफरत फैला रहे हैं और दंगे-फसाद करा रहे हैं। लोगों को अब बात समझ आ गई है कि बीजेपी का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है वह धर्म की राजनीति करती है। साथ ही कहा कि मैं गद्दार कैसे हो गया, बीजेपी और संघ के लोग देशभक्त कैसे हो गए, जो गोडसे की विचारधारा पर चलते हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कई जगह पर सिंह के वक्फ बिल पर बयानों को लेकर उन्हें गद्दार कहते हुए पोस्टर लगाए गए थे। इंदौर में भी यह पोस्टर लगे थे। 

जो खिलाफ बोले उसे देशद्रोही बोलते हैं

सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो नरेंद्र मोदी जी या अमित शाह जी या बीजेपी या संघ के खिलाफ बोलता है उसे देशद्रोही करार कर दिया जाता है। जो कन्हैया कुमार ने कहा है कि वह तथ्यों के आधार पर ही कहा था। 

ये खबर भी पढ़िए... गोल्डमैन सैक्स का अनुमान: सोने का भाव पहुंच सकता है एक लाख रुपए के पार

मैं गद्दार कैसे हो गया

उन्हें गद्दार कहते हुए लगाए गए पोस्टर पर सिंह ने कहा कि संविधान का पालन करने पर वह गद्दार कहते हैं। संविधान का पालन करना, देश के कानून का पालन करना उनके लिए गद्दारी हो सकती है, हमारे लोगों के लिए नहीं। बीजेपी, बजरंग दल, वीएचपी के नेता जो पाकिस्तानी आईएसआई के लिए जासूस कर रहे हैं, उनकी हाईकोर्ट से जमानत होने पर सरकार सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गई। आज भी बीजेपी सरकार इसका जवाब नहीं देती है। उस केस में जहां जासूसी करते हुए पकड़े गए जमानत कैसे हो गई, देशद्रोही कानून लागू क्यों नहीं हुआ और सरकार ने अपील क्यों नहीं की। 

ये खबर भी पढ़िए... शादी से पहले पार्टनर की फाइनेंशियल मैनेजमेंट को समझना क्यों है जरूरी 

वक्फ बिल असंवैधानिक है

सिंह ने कहा कि वक्फ एक्ट पूरे तरीके से असंवैधानिक है, मैं नहीं कह रहा हूं। सुधांशु त्रिवेदी वकील नहीं है। कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, विवेक तन्खा, देश के जो भी बड़े वकील है सभी ने असंवैधानिक माना है।

ये खबर भी पढ़िए... पुरी के जगन्नाथ मंदिर का ध्वज लेकर उड़ा गरुड़!, वीडियो वायरल, लोगों को सता रहा अनहोनी का डर

मस्जिदों से गुजरने की मंजूरी क्यों देते हैं अधिकारी 

सिंह ने कहा कि क्या कारण है कि जो ऐसे संगठन नफरत फैलाते हैं, दंगे-फसाद कराते हैं क्यों इजाजत दी जाती है कि जुलूस के रूप में डीजे लगाकर मस्जिदों के सामने से निकले। प्रशासन क्यों मंजूरी देता है, नहीं देना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है, उसका पालन नहीं हो रहा है। गाइडलाइन का पालन करने के लिए हाईकोर्ट में रिट पिटीशन लगाई है, तीन साल से लंबित है तारीख नहीं मिल रही। ईमानदारी से गाइडलाइन का पालन हो तो दंगे-फसाद नहीं होंगे। डबल इंजन सरकार की मानसिकता है राजनीतिक लाभ के लिए नफरत फैलाकर दंगे- फसाद फैलाने की। 

ये खबर भी पढ़िए... शादी को लेकर महिला ने की ऐसी पोस्ट कि सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

गोडसे को वह देशभक्त कहते हैं

दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनके सांसद, चयनित प्रोफेसर नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहते हैं, गांधी की हत्या करने वाला देशभक्त कैसे हो सकता है वह गद्दार, देशद्रोही है। ऐसी विचारधारा वालों पर भी प्रश्नचिन्ह लगता है।  

राणा को लाने का श्रेय देने की बात नहीं

ऐसे आतंकवादी के खिलाफ जो हमारे देश पर आतंकवादियों ने हमला किया, इसमें शामिल रहा है, उसे वही कदम उठाना चाहिए जो यूपीए ने उठाया, अब एनडीए कर रही है। इसमें किसी का श्रेय लेने और देने की बात नहीं

बाबा साहब के विचारों का पालन नहीं हो रहा

पूर्व सीएम ने बाबा साहब अंबेडकर के कार्यक्रम बीजेपी द्वारा मनाए जाने पर कहा कि बीजेपी अब बाबा साहब अंबेडकर और भारतीय संविधान, के प्रति सम्मान की नजर से देख रहे हैं। यह वही संघ है जिसने कभी भारतीय संविधान नहीं माना, तिरंगे का अपमान किया। आज भी उनकी विचारधारा में कोई परिवर्तन नहीं है। यह वह विचारधारा है जिसने संत महात्मा गांधी की हत्या की। बाबा साहब के स्मारक पर जाना नम्रता से शीश झुकाना ठीक है लेकिन उनके विचारों का पालन नहीं हो रहा है। आज एसटी-एससी की स्कीम खत्म की जा रही है। आवास और खेती के लिए उनके पट्टों पर दबंगों का कब्जा है। बजट में प्रावधान खत्म किए जा रहे हैं।

 

मध्य प्रदेश भीम राव अंबेडकर वक्फ बोर्ड RSS बीजेपी एमपी हिंदी न्यूज MP News कांग्रेस दिग्विजय सिंह एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह