New Update
/sootr/media/media_files/2025/04/14/VhEqQ6tG9uG7Mhg0VQTr.jpg)
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अरेंज मैरिज और लव मैरिज दोनों ही भारतीय समाज में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। हालांकि, इन दोनों के अपने फायदे और नुकसान हैं। जहां लव मैरिज में दोनों पार्टनर्स के बीच पहले से समझ होती है, वहीं अरेंज मैरिज में यह समझ समय के साथ विकसित होती है। हाल ही में एक पोस्ट ने इस विषय पर नई बहस छेड़ दी है।
साक्षी महेश्वरी नाम की एक महिला ने अपने चचेरे भाई की शादी को लेकर एक पोस्ट लिखी। जिसमें उसने बताया कि लड़की के पिता ने दूल्हे से उसकी सैलरी स्लिप (Salary Slip) मांगी। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं। कुछ लोग इसे जरूरी और सामान्य मानते हैं, तो वहीं कुछ इसे एक अजीब डिमांड मान रहे हैं।
कुछ यूजर्स ने इस डिमांड को एक नई आवश्यकता बताया, जो वर्तमान समय के अनुसार समझ में आती है। एक यूजर ने लिखा, "आजकल अरेंज मैरिज नहीं, इंटरव्यू प्रोसेस चल रहा है!" वहीं, कुछ ने इसे लड़की के पिता की सुरक्षा के उपाय के रूप में देखा। कई लोग इस बात से सहमत थे कि शादी में सैलरी स्लिप जैसे सवालों का आना अब सामान्य हो चुका है।
ये खबर भी पढ़िए... यूपी पुलिस का कारनामा, आरोपी की जगह जज को ही बना दिया आरोपी, वारंट में लिखा नाम
ये खबर भी पढ़िए... अमित शाह ने मोहन सरकार को दिया टास्क, एमपी में भरपूर दूध, फिर लक्ष्य छोटा क्यों?
आजकल के दौर में, लोग अपने जीवनसाथी को चुनने से पहले उनकी वित्तीय स्थिति (Financial Stability) को जानना चाहते हैं। इसके अलावा, घरवालों का दबाव और बेटी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, ये सवाल पूछे जा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह एक तरह का 'सुरक्षा कवच' है, ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सके। इस पोस्ट के बाद कुछ यूजर्स ने मजाक भरे लहजे में कहा कि "अगले राउंड में बैंक स्टेटमेंट और CIBIL स्कोर भी मांगे जाएंगे !