अंबेडकर जयंती पर महू पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, कहा- कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब के योगदान को नकारा

भारत के संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव उनकी जन्म स्थली महू पहुंचे।

author-image
Sanjay gupta
New Update
CM Mohan Yadav paying tributes to Dr Ambedkar

CM Mohan Yadav paying tributes to Dr Ambedkar

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत के संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर सीएम डॉ मोहन यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने महू में बाबा साहब के स्मारक स्थल पर जाकर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और बाद में आयोजित सभा को संबोधित किया। इसकी शुरूआत जय भीम उद्घोष के साथ की।

अंबेडकर कभी नहीं डरे

मुख्यमंत्री ने कहा अंबेडकर के योगदानों पर बात करें तो वह बहुआयामी हैं। उनका जीवन घोर कठिनाईयों से भरा हुआ था। अपने जीवन से सबक लेते हुए वे लगातार संघर्ष करते रहे। अंग्रेंजो से कभी नहीं डरे। उन्होंने समाज में समानता और बंधुत्व के साथ सर्वहारा की शिक्षा के लिए लगातार काम किया। ऐसे महापुरूष का जीवन भर स्मरण करें तो भी कम है।

पीएम ने पंचतीर्थ बनाए

सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर के जीवन से जुड़े अहम स्थलों को पंचतीर्थ का दर्जा दिया है। हमारे पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा, शिवराज सिंह चौहान सभी नेताओं ने इन्हें तीर्थ स्थल बनाने के लिए काम किया। बाबा साहब ने संविधान में वह सभी चीज जोड़ने का काम किया जो भविष्य में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए जरुरी थीं। लेकिन, कांग्रेस ने कभी उनके योगदान को नहीं माना। साजिश रचकर उन्हें लोकसभा में नहीं जाने दिया। जिस 370 अनुच्छेद का विरोध बाबा साहब ने किया था, नेहरू जी ने जिद करते हुए उसको  जुड़वाया था। बाद में उसे पीएम नरेंद्र मोदी ने हटवाया।

ये सभी रहे मौजूद

आयोजन में यूपी के पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंत्री तुलसी सिलावट, केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, सांसद कविता पाटीदार, विधायक उषा ठाकुर, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्रवण चावड़ा, रीना सतीश मालवीय, राजेश वानखेड़े, अमित गजभिए, कैलाश जाटव, सरदार मालवीय, सावन सोनकर व अन्य उपस्थित थे।

सुबह कांग्रेस नेता भी पहुंचे

इससे पहले सुबह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी महू में डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली पहुंचे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पटवारी ने कहा- केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहब का अपमान किया है। 13 तारीख को शाह भोपाल आए लेकिन माफी मांगने बाबा साहब की जन्मस्थली नहीं पहुंचे। उन्हें यहां आकर माफी मांगनी चाहिये थी।

एक नहीं, दो नहीं, पांच बड़े प्रोजेक्ट बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित

अंबेडकर जयंती अभियान को कांग्रेस ने बताया राजनैतिक पाखंड

MP बनेगा दूध उत्पादन में नंबर 1, डॉ. अंबेडकर कामधेनु योजना से चमकेगी किसानों की किस्मत

MP को मिली एक और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर बना 25वां अभयारण्य

Bhimrao Ambedkar Baba Saheb Ambedkar birth anniversary of Baba Saheb अंबेडकर जयंती मुख्यमंत्री CM मोहन यादव भारतीय संविधान