BHOPAL. एमपी में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर पॉलिटिकल माहौल लगातार गरम है। यह सब शुरू हुआ था केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए अंबेडकर-अंबेडकर-अंबेडकर वाले बयान के बाद। अमित शाह के इस बयान के बाद भाजपा लगातार बैकफुट पर ही है। भाजपा लगातार ही अंबेडकर साहब को मानने वालों को अपने तरफ करने में पूरे जी-जान से जुटी हुई है। इसमें एमपी में सीएम डॉ. मोहन यादव भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। एमपी में भाजपा सरकार डैमेज कंट्रोल में ही लगी हुई है।
/sootr/media/media_files/2025/04/10/pazAwx1soArBHN9QTvba.jpeg)
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने लगातार कई योजनाओं का नाम बदलकर डॉ. भीमराव अंबेडकर पर किया है। 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती पर मध्य प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है। वहीं, इससे एक दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मध्य प्रदेश आ रहे हैं। शाह के एमपी दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान वे डॉ. अंबेडकर को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। दिल्ली से (डॉ.अंबेडकर नगर) महू तक एक नई ट्रेन की शुरूआत की गई। इसके अलावा कामधेनू योजना को बाबा साहब को समर्पित कर उसका नाम भी बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर रखा गया।
यह भी पढ़ें... MP में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
आइए जानते हैं इससे पहले मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने डॉ. अंबेडकर के नाम पर कब-कब अपनी योजनाओं का नाम बदला है या बड़े ऐलान किए हैं।
डॉ. अंबेडकर के नाम पर मोहन सरकार के बड़े फैसले
भोपाल में जीजी फ्लाईओवर का नाम डॉ. अंबेडकर सेतु किया
भोपाल के प्रमुख जीजी फ्लाईओवर का नाम बदलकर डॉ. अंबेडकर सेतु रखा गया है। हालांकि, नामकरण की घोषणा के बावजूद, अभी तक फ्लाईओवर पर नई नाम पट्टिका नहीं लगाई गई है, जिससे यह निर्णय अधर में प्रतीत होता है।
यह भी पढ़ें... MP को मिली एक और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर बना 25वां अभयारण्य
अंबेडकर यूनिवर्सिटी को 25 करोड़ रुपए की सहायता
राज्य सरकार ने अंबेडकर यूनिवर्सिटी को 25 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है, जिससे विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक कार्यक्रमों को सुदृढ़ किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें... हाईकोर्ट में अंबेडकर की मूर्ति लगाने पर विवाद, वकील और बार एसोसिएशन दो मत
सागर में डॉ. अंबेडकर वन्यजीव अभयारण्य की स्थापना
राज्य की मोहन यादव सरकार ने अंबेडकर जयंती से पहले सागर जिले के उत्तर सागर वन प्रभाग में 258.64 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर वन्यजीव अभयारण्य की स्थापना को मंजूरी दे दी है। यह मध्य प्रदेश का 25वां वन्यजीव अभयारण्य होगा, जो केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के कारण पन्ना टाइगर रिजर्व को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए बनाया गया है। इस परियोजना के कारण पन्ना टाइगर रिजर्व का 6100 हेक्टेयर वन क्षेत्र डूब जाएगा। इसमें 4400 हेक्टेयर कोर क्षेत्र का है। इस नुकसान की भरपाई के लिए ही सागर में नया अभयारण्य बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में 24 वन्यजीव अभयारण्य हैं। इनके अलावा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व भी हैं। डॉ. आंबेडकर के नाम पर बनने वाला यह अभयारण्य 25वां वन्यजीव अभयारण्य होगा। इससे प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण को और बल मिलेगा।
यह भी पढ़ें... अंबेडकर को संस्कृत नहीं आती थी- जगद्गुरु रामभद्राचार्य के इस बयान से मच गया विवाद