डॉ. भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब की जयंती कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उधर, सीएम विष्णुदेव साय ने बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक के लिए पवित्र ग्रंथ है, जो हमें गरिमापूर्ण जीवन का अधिकार देता है।
ये खबर भी पढ़िए.... राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा
हमारा विशाल लोकतंत्र संविधान की मजबूत नींव पर खड़ा है और बाबा साहब इस ग्रंथ के शिल्पकार थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जीवन से जुड़े पांच प्रमुख स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। इससे नई पीढ़ी उनके विचारों से प्रेरणा ले सकेगी।
ये खबर भी पढ़िए.... भिलाई में 250 से ज्यादा घर ढहाए जाएंगे... 60 पर चला बुलडोजर
डॉ. अंबेडकर का पूरा जीवन प्रेरणादायी
तेलीबांधा तालाब से ‘जय भीम पदयात्रा’ का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के मऊ में जन्म लेकर कठिन संघर्षों के बाद बाबा साहब ने उच्च शिक्षा प्राप्त की और भारत जैसे विशाल लोकतंत्र को एक समावेशी और शक्तिशाली संविधान दिया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का पूरा जीवन प्रेरणादायी है। पदयात्रा के अंतिम पड़ाव में अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण किया।
ये खबर भी पढ़िए.... XUV ने बाइक सवारों की मारी टक्कर... 3 युवकों की दर्दनाक मौत
उन्होंने युवाओं के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया और प्रिएम्बल वाल पर अपने हस्ताक्षर किए। सीएम ने समाज में विशिष्ट योगदान देने वाले युवाओं को मुख्य मंच से सम्मानित किया। ‘जय भीम पदयात्रा’ का आयोजन खेल विभाग और नेहरू युवा केंद्र संगठन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।
कांग्रेस ने जय भीम पदयात्रा को बीजेपी का राजनैतिक पाखंड बताया
बीजेपी की ओर से जय भीम पदयात्रा और अंबेडकर जयंती अभियान को राजनैतिक नौटंकी करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि यह पूरा कार्यक्रम बीजेपी का राजनैतिक पाखंड है।
ये खबर भी पढ़िए.... Weather Update : अगले 72 घंटे तक झमाझम बारिश के आसार... अलर्ट जारी
कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि असलियत यह है कि संघी भाजपाइयों के मन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, संविधान और दलितों के प्रति नफरत है। इन्हीं के पूर्वज आरएसएस और महासभा ने बाबा साहब के पुतले जलाए। 12 दिसंबर 1949 को घटित संघीयों का कुकृत्य इतिहास के पन्नों में दर्ज है। संघीयों ने न केवल बाबा साहब के पुतले जलाए बल्कि संविधान की प्रतियां भी जलाई, तिरंगे को अपशगुन बताकर अपमानित किया।
डॉ. भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस | Dr. Bhimrao Ambedkar | Why Dr. Bhimrao Ambedkar adopted Buddhism | Bhimrao Ambedkar | Baba Bhimrao Ambedkar | छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय | रायपुर न्यूज