/sootr/media/media_files/2025/04/14/Fu0uPCJKbzjjY5dQZIR8.jpg)
सनातनी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रूद्राक्ष शुक्ला के देवास मां चामुंडा टेकरी मंदिर पर मचाए भौकाल की गूंज दिल्ली तक पहुंच चुकी है। कांग्रेस हमलावर हो गई है, संतों ने भी मोर्चा खोल दिया है और चेतावनी दे दी है। लेकिन इस पूरे मामले में देवास पुलिस को माता रानी का बिल्कुल भी भय नहीं है। वह विधायक पुत्र को बचाने में इस कदर जुटी है कि सीसीटीवी में कार के फुटेज, नंबर आने पर भी उसे अभी तक आरोपी नहीं बनाया गया है।
यह है वह कार, हूटर लगा, विधायक लिखा
रुद्राक्ष शुक्ला के पास 0009 वीवीआईपी नंबर की एक नहीं कई लग्जरी कारों का कारवां है। इसी में से एक कार है एमपी 09 डब्ल्यूएल 0009, इसी फाचर्यूनर कार से वह शुक्रवार रात पौने एक बजे अपने समर्थकों (जिसमें आदतन अपराधी शामिल है) के साथ गए थे। द सूत्र ने रूद्राक्ष के सोशल एकाउंट को देखा तो यह कार उनके साथ दिख रही है। अब इस कार की खासियत बता देते हैं। इस कार पर विधायक लिखा है, बत्ती लगी है और हूटर लगा है। ऐसी एक नहीं कई कारें हैं, जिसमें एमपी 09 जेएच 0009 भी है।
पुलिस ने अब तक क्या किया
पुलिस ने टेकरी पर आई 6 कारों को चिह्नित किया है, लेकिन इसमें यह गोलू की कार जिससे वह आए थे सीसीटीवी फुटेज में दिखने के बाद भी इसे एमपी 09 डब्ल्यूएल 0009 चिह्नित नहीं किया है और आंख मूंद ली है। देवास कोतवाली टीआई श्यामचंद्र शर्मा कहते हैं कि यह गाड़ी टेकरी पर गई ही नहीं। वहीं सीसीटीवी में साफ तौर पर यह कार दिख रही है और इस पर बत्ती लगी है हूटर भी। पुलिस ने कहा है कि 6 गाडियों के मालिक और वाहन चालक सहित 12 पर केस किया है।
किसके नाम पर हैं गाड़ियां
पुलिस ने एक कार को जब्त किया है जो लोकेश चांदवानी उज्जैन के नाम पर है, इसमें मालिक का कहना है कि यह कार ड्राइवर संदीप चौहान लेकर गया था। रुद्राक्ष जिस कार एमपी 09 डब्ल्यूएल 0009 से गए थे वह मेसर्स काका श्री फ्यूलसेंटर रेवती रेंज पेट्रोल पंप के नाम पर है, जो विधायक के परिवार का ही है।
इन कारों पर भी केस
पुलिस ने जो 6 कार ट्रैस की है इशमें एमपी 13 जेडडी 0111 जो लोकेश चंदवानी उज्जैन के नाम पर है। एमपी 09 जेडडब्ल्यू 9065 जो मुकेश प्रसाद देवास के नाम पर, एमपी098 जेडडब्ल्यू 3052 महेश जेठीवाल देवास के नाम पर। एमपी 41सीबी 3024 आशिख शेख देवास के नाम पर, एमपी 09 जेडएन 2222 यह प्रमोदसिंह रघुवंशी, देवास के नाम पर और एमपी 43 सीबी 0961 कमलकुमार तिवारी के नाम पर दर्ज है।
विधायक की पट्टी, हूटर किसने दिया, पापा हमारे विधायक जो हैं
रुद्राक्ष गोलू शुक्ला हर जगह विधायक की पट्टी लगी कार से ही जाते हैं। जिसमें हूटर लगा है और बत्ती लगी है। ऐसी कारों का लंबा-चौड़ा काफिला उनके पास है। इनका टोल भी नहीं लगता है, इनके सोशल मीडिया पर ही कई वीडियो हैं जिसमें वह टोल को हूटर बजाते हुए बिना टोल दिए जाते हुए दिख रहे हैं. उनके साथ पूरा काफिला निकलता है। वह इन सभी के पात्र ही नहीं है लेकिन पुलिस नहीं रोकती है। रूद्राक्ष महाकाल मंदिर, खजराना मंदिर, प्रयागराज महाकुंभ सभी जगह ऐसी कारों से ही आते-जाते हैं और पूरे शहर, प्रदेश में घूमते हैं। कोई भी रोकने-टोकने वाला नहीं है। पुलिस आंख मूंद लेती है क्योंकि सत्ताधारी दल के विधायक के पुत्र है, पापा हमारे विधायक जो हैं।
यह बोल रहे एसपी पुनित गेहलोत
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में काफिले के वाहनों पर लोग लटकते और तेज गति से वाहन चलाते दिख रहे हैं। एसपी पुनीत गेहलोत के अनुसार, रात में टेकरी पर 6 वाहन गए थे। दो वाहनों में बैठे लोग कार की खिड़की से बाहर निकलकर वीडियो बना रहे थे। बार-बार एसपी नियम से कार्रवाई की दुहाई दे रहे हैं। लेकिन विधायक पुत्र और उनकी कार क्यों नहीं दिख रही इसका जवाब उनके पास नहीं है।
संतों ने खोला मोर्चा बोले माफी मांगो
देवास के प्रसिद्ध मां जगदंबा भवानी मंदिर में बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रूद्राक्ष शुक्ला और उनके साथियों द्वारा पुजारी के साथ की गई अभद्रता और मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मठ मंदिर पुजारी संगठन, मध्यप्रदेश ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए 13 अप्रैल 2025 को एक आक्रोश पत्र जारी किया है। संगठन ने मांग की है कि रूद्राक्ष शुक्ला तीन दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से मां जगदंबा भवानी और नाथ संप्रदाय के पुजारी से माफी मांगें। अन्यथा, संपूर्ण हिंदू संप्रदाय के पुजारीगण आक्रोश प्रकट करेंगे। संगठन के अध्यक्ष ऋषभ बैरागी ने बताया कि यदि माफी नहीं मांगी गई, तो संगठन आगे की रूपरेखा तैयार करेगा। संगठन के सह सचिव हितेश जोशी, कपिल बैरागी, राधेश्याम गौड़, दिनेश बैरागी औऱ जितेंद्र वैष्णव, कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने यह विरोध पत्र जारी किया।
कांग्रेस हुई हमलावर
इस मामले में कांग्रेस हमलावर हुई है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी नाराजगी जाहिर की है। वहीं कांग्रेस की सुप्रिय श्रीनेत ने कहा कि सनातनी विधायक ने बेटे को यही संस्कार दिए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता केके नायक और देवास के कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसया ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून-व्यवस्था की बदहाली और सत्ता के अहंकार का जीता-जागता सबूत है। नायक ने कहा कि बीजेपी, जो दिन-रात धर्म और संस्कृति की रक्षा का ढोंग रचती है, आज अपने ही विधायक के बेटे की इस घृणित हरकत पर मौन धारण किए हुए है।
क्या है पूरा मामला
मामला शुक्रवार देर रात करीब पौने एक बजे का है। रुद्राक्ष शुक्ला अपने समर्थकों के साथ हूटर वाली दर्जन भर कारों के साथ टेकरी पर पहुंचे। पहले उन्होंने ताला खुलवाकर कारों को ऊपर ले जाने की जिद की और ऊपर ले गए। मंदिर रात 12 बजे बंद हो जाता है। उन्होंने पुजारी उपदेश नाथ पिता महेश से जिद की पट खोले जाएं। उपदेश ने मना कर दिया। इस पर उनके साथ आए लोगों ने गालियां देना शुरू कर दी और कहा कि जानते नहीं हम कौन है, इंदौर से आए हैं उठा ले जाएंगे। जब पुजारी नहीं माने तो पीटा और गोली से मारने की धमकी तक दी। फिर पट खुलवाए और दर्शन किए। पुजारी ने एफआईआर के लिए आवेदन दिया तो पहले थाने से भगा दिया गया, फिर फोन पर जीतू ने धमकाया, मामला तूल पकड़ा तो पुलिस ने केवल जीतू पर केस करके मामला रफा-दफा कर दिया।
इसके पहले भी कर चुका कई कांड
रूद्राक्ष शुक्ला का यह पहला कांड नहीं है, पूरे प्रदेश में हूटर वाली कारों पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन विधायक पुत्र, विधायक लिखी हुई और हूटर लागी दर्जन भर कारों के काफिले से चलते हैं। बीआरटीएस लेन में कार दौड़ा चुके हैं, कोई कार्रवाई नहीं हुई। दिलजीत के शो में हंगामा किया था, उनसे मिलने की जिद की और बखेड़ा खड़ा किया था। प्रयागराज महाकुंभ में भी हूटर वाली कारों से गए थे।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें