/sootr/media/media_files/2025/04/14/goS0iPPhXmUvpFwq6fXD.jpeg)
The sootr
धर्मेंद्र योगी @ देवास
शुक्रवार को देर रात देवास में चामुंडा टेकरी पर इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ उत्पात मचाया था। रुद्राक्ष अपने दोस्तों के साथ लालबत्ती और हूटर लगी कारों के काफिले के साथ टेकरी पर पहुंचा और पुजारी के साथ अभद्रता कर मारपीट की। रुद्राक्ष जिन कारों का काफिला लेकर टेकरी पर पहुंचा था, उनमें से एक कार उज्जैन के युवक की निकली।
ये खबर भी पढ़ें : BJP विधायक गोलू के बेटे रुद्राक्ष के लिए देवास एसडीएम ने खुलवाए ताले, पुलिस ने मूंद ली आंखें
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देवास पुलिस ने कार की पहचान की। इनमें से एक कार एमपी 13 जेडडी 0111 उज्जैन के विद्यानगर में रहने वाले लोकेश पिता जवाहर चांदवानी की थी, जिसके आधार पर देवास के कोतवाली थाने से चार पुलिसकर्मियों की टीम रविवार रात 11 बजे उज्जैन में विद्यानगर पहुंची। एक घंटे तक पूछताछ कर बयान लेने के बाद रात 12 बजे देवास पुलिस ने कार जब्त कर ली।
ये खबर भी पढ़ें : दिग्विजय सिंह ने BJP से जुड़े इन 10 लोगों को बताया ISI एजेंट, फिर छिड़ गया विवाद
आरोपी को नोटिस देकर पाबंद
कार जप्त करने पहुंचे सब इंस्पेक्टर ने बताया की जमानती धारा होने के कारण आरोपी लोकेश चांदवानी को मौके पर नोटिस देकर पाबंद किया गया है और कार जब्त की गई है। लोकेश की कार में घटना के समय लालबत्ती और हूटर लगा हुआ था।
ये खबर भी पढ़ें : राजधानी में BJP नेता MIC मेंबर पति ने अफसर को जमकर पीटा...5 साल की जेल
ये खबर भी पढ़ें : Rajendra shukla के बयान पर नहीं थम रहा बवाल | प्रदेशभर में आउटसोर्स कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन
वीडियो फुटेज से हुआ खुलासा
घटना के समय चामुंडा टेकरी पर रुद्राक्ष शुक्ला के साथ लोकेश चांदवानी भी वीडियो फुटेज में दिखाई दिया है। लोकेश की फ्रीगंज के एलएम कॉम्पलेक्स में च्वाईस कलेक्शन नाम की कपड़े की दुकान है।