BJP विधायक गोलू के बेटे रुद्राक्ष के लिए देवास एसडीएम ने खुलवाए ताले, पुलिस ने मूंद ली आंखें

इंदौर के BJP विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर देवास की माता टेकरी मंदिर में रात के समय जबरन पट खुलवाने, पुजारी से मारपीट और गोली मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
rudraksh-shukla-dewas-temple-row-golu-shukla
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर में कई बार अपने दादागिरी वाले कारनामों से भौकाल मचा चुके सनातनी BJP विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष गोलू शुक्ला ने देवास में माता टेकरी पर कहर मचाया। पुजारी के साथ मारपीट की, गोली से मारने की धमकी दी और फिर रात पौने एक बजे पट खुलवाकर दर्शन भी किए। इस मामले में सभी जिम्मेदार अधिकारी कलेक्टर से लेकर एसपी, टीआई, एसडीएम, सीएसपी तक पल्ला झाड़ रहे हैं। विधायक गोलू शुक्ला मामला पुलिस की जांच में होने की बात कहकर हमेशा की तरह बेटे के बचाव में लगे हुए हैं।

क्या सवाल उठ रहे हैं और किसकी क्या भूमिका

  • आरोप है कि एसडीएम बिहारी सिंह के रीडर सुरेश मुकाती ने फोन कर कार ले जाने के लिए गेट खुलवाने का बोला।

  • टीआई श्यामचंद शर्मा सिटी कोतवाली ने पुजारी के आवेदन पर केवल जीतू रघुवंशी पर केस किया, जबकि आवेदन में साफ तौर पर विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला का नाम भी लिखा है।

  • सीएसपी दिशेष अग्रवाल भी इस मामले में पुलिस का बचाव कर रहे हैं और मामला विवेचना में बोल रहे हैं, विधायक व पुत्र का नाम भी लेने में हिचक रहे हैं।

  • एसपी पुनीत गेहलोत निचले स्तर पर अधिकारियों द्वारा जांच किए जाने की बात बोल रहे हैं, घटना पर कोई संज्ञान नहीं लिया।

  • कलेक्टर ऋतुराज सिंह को घटना पर संज्ञान लेकर खुद मंदिर प्रशासन की ओर से केस कराना था, लेकिन चुप्पी साधी।

  • मंदिर हेमराज जोगचंद बोल रहे हैं कि एसडीएम के रीडर के कहने पर रपट मार्ग के गेट का ताला खुलवाया था। इंदौर विधायक के पुत्र गए थे।

खबर यह भी...सनातनी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष का देवास माता टेकरी पर भौकाल, पुजारी को गोली मारने की धमकी

इस पूरे कांड पर कौन अधिकारी क्या बोल रहा

कलेक्टर ऋतुराज – पुलिस मामले में जांच कर रही है, व्यवस्थाएं और दुरुस्त करेंगे।

एसपी पुनीत गेहलोत – पुलिस पर कोई दबाव नहीं है, और मामले में कार्रवाई की है। किसी भी नेता ने कार्रवाई रुकवाने के लिए फोन नहीं किया। पुजारी की शिकायत पर केस हुआ है। (रुद्राक्ष शुक्ला पर केस क्यों नहीं, इस पर चुप्पी)

सीएसपी दिशेष अग्रवाल – मामले में आदतन अपराधी जीतू रघुवंशी पर केस किया है। मामला विवेचना में है। मंदिर में 50-60 सीसीटीवी लगे हैं, इन्हें देख रहे हैं। (विधायक पुत्र पर चुप्पी)

टीआई श्यामचंद्र शर्मा – पुजारी की रिपोर्ट पर जीतू रघुवंशी पर केस किया है। वीडियो में रुद्राक्ष शुक्ला और अन्य साथी भी दिख रहे हैं लेकिन वह मारपीट करते नहीं दिख रहे हैं। (मारपीट करते तो जीतू भी नहीं दिख रहा है, लेकिन कारें कैसे ऊपर गईं, पुजारी ने लिखित आवेदन में दोनों के नाम लिखे हैं, फिर एक पर ही केस क्यों, इसका जवाब उनके पास नहीं है)

एसडीएम बिहारी सिंह – मुझे मारपीट होने की जानकारी नहीं है, मुझे किसी पुजारी ने नहीं बताया है। रीडर ने किसी को कुछ बोला, नहीं पता। (कार ऊपर कैसे गई, इस पर उनके पास कोई जवाब नहीं, मंदिर प्रबंधन की ओर से केस क्यों नहीं कराया गया)

रात को नहीं खुलते हैं मंदिर के पट

पट पुजारी संघ के अध्यक्ष अशोक नाथ ने कहा कि दोनों नवरात्रों को छोड़कर कभी भी चामुंडा माता मंदिर के पट शयन आरती के बाद रात में नहीं खुले हैं। यह मंदिर की परंपरा के खिलाफ है। मंदिर प्रबंधक हेमराज जोगचंद साफ बोल रहे हैं कि एसडीएम के रीडर सुरेश मुकाती के कहने पर रात में रपट मार्ग के गेट का ताला खुलवाया था। इंदौर विधायक के बेटे दर्शन के लिए गए थे।

कांग्रेस ने साधा निशाना 

मामले को लेकर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत्र ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साधा है। 

खबर यह भी...विधायक गोलू शुक्ला का बेटा बिना अनुमति घुसा खजराना गणेश के गर्भगृह में और की पूजा

यह किया रुद्राक्ष शुक्ला ने कांड

मामला शुक्रवार देर रात करीब पौने एक बजे का है। रुद्राक्ष शुक्ला अपने समर्थकों के साथ हूटर वाली दर्जन भर कारों के साथ टेकरी पर पहुंचे। पहले उन्होंने ताला खुलवाकर कारों को ऊपर ले जाने की जिद की और ऊपर ले गए। मंदिर रात 12 बजे बंद हो जाता है। उन्होंने पुजारी उपदेश नाथ पिता महेश से जिद की कि पट खोले जाएं। उपदेश ने मना कर दिया। इस पर उनके साथ आए लोगों ने गालियां देना शुरू कर दी और कहा कि जानते नहीं हम कौन हैं, इंदौर से आए हैं, उठा ले जाएंगे। जब पुजारी नहीं माने तो पीटा और गोली से मारने की धमकी तक दी। फिर पट खुलवाए और दर्शन किए। पुजारी ने एफआईआर के लिए आवेदन दिया तो पहले थाने से भगा दिया गया, फिर फोन पर जीतू ने धमकाया, मामला तूल पकड़ा तो पुलिस ने केवल जीतू पर केस करके मामला रफा-दफा कर दिया।

इसके पहले भी कई कांड

रुद्राक्ष शुक्ला का यह पहला कांड नहीं है। पूरे प्रदेश में हूटर वाली कारों पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन विधायक पुत्र, विधायक लिखी हुई और हूटर लगी दर्जन भर कारों के काफिले से चलते हैं। बीआरटीएस लेन में कार दौड़ा चुके हैं, कोई कार्रवाई नहीं हुई। दिलजीत के शो में हंगामा किया था, उनसे मिलने की जिद की और बखेड़ा खड़ा किया था। प्रयागराज महाकुंभ में भी हूटर वाली कारों से गए थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Indore News BJP मध्य प्रदेश Dewas News रुद्राक्ष Dewas News The Sootr ऋतुराज माता टेकरी विधायक गोलू शुक्ला रुद्राक्ष गोलू शुक्ला bjp mla golu shukla golu shukla bjp
Advertisment