/sootr/media/media_files/2025/03/13/sKS9q7moMQfDFKX6wRui.jpeg)
The Sootr
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में घुसकर पूजा करते एक युवक का वीडियो सामने आया है। इसमें पूजा करते दिख रहा युवक विधानसभा क्षेत्र 3 के विधायक गोलू शुक्ला के बड़े बेटे अंजनेश का बताया जा रहा है। वे बिना अनुमति ना केवल गर्भगृह में घुसे, बल्कि उन्होंने पूजा-अर्चना भी की। तो दूसरी तरफ भक्तों की लंबी कतार लगी रही और वे बमुश्किल दर्शन करते नजर आए।
विधायक के दूसरे बेटे रुद्राक्ष की दादागिरी के किस्से तो काफी मशहूर हैं। इसके पूर्व में भी वे कई बार नियमों की धज्जियां उड़ाते देखे जा चुके हैं। चाहें बीआरटीएस पर हूटर बजाते हुए कार चलाना हो या फिर पुलिस चेकिंग से बचने के लिए हूटर बजाना हो। यही नहीं दिलजीत दोसांझ के शो के दौरान भी विधायक के बेटे ने दादागिरी करते हुए दिलजीत के साथ फोटो खिंचवाना चाहा था। उस दौरान भी काफी विवाद हुआ था।
देर रात को घुसे गर्भगृह में
खजराना मंदिर के गर्भगृह का यह वीडियो फरवरी का बताया जा रहा है। इसमें विधायक पुत्र अंजनेश रात लगभग साढ़े 11 बजे खजराना मंदिर के गर्भगृह में घुसे और फिर वहां पर पूजा भी की। इस दौरान वे सिक्योरिटी गार्ड को कुछ पैसे भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस बारे में सिक्योरिटी गार्ड ने मंदिर प्रबंधन को दिए बयान में कहा है कि अंजनेश ने उससे नारियल मंगवाया था। इसके कुछ दिन पूर्व विधायक गोलू शुक्ला का छोटा बेटा रुद्राक्ष भी गर्भगृह में पहुंचा था और बैठकर पूजा-अर्जना की थी। इसका वीडियो द सूत्र के पास मौजूद है।
/sootr/media/media_files/2025/03/13/mzstpZG2RtBRmtrGDTrc.jpg)
सीएम ने किए बाहर से दर्शन
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वे स्वयं नियम का पालन करते हुए खजराना मंदिर में गर्भगृह के बाहर से दर्शन करते हुए देखे गए हैं।
/sootr/media/media_files/2025/03/13/eehrxV5lSXoBlxn2b0YR.jpeg)
यह खबर भी पढ़ें....विधायक मालिनी गौड़ से फिर विधायकों ने दिखाई दूरी, मेंदोला, गोलू कोई नहीं पहुंचा
/sootr/media/media_files/2025/03/13/lmhgHDCbK8XkZDsIrEts.jpeg)
किस आधार पर तय होता है गर्भगृह में कौन जाएगा?
खजराना मंदिर के गर्भगृह में घुसकर पूजा करने को लेकर अनुमति देने का अधिकार केवल कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और मुख्य पुजारी को है। इसमें सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि ये लोग आखिर किस आधार पर यह तय करते हैं कि कौन व्यक्ति खजराना मंदिर के गर्भगृह में जाकर दर्शन व पूजा करेगा व कौन नहीं। असल में इसकी कोई स्पष्ट नियमावली सामने नहीं आई है। मंदिर प्रबंधन को इसको लेकर स्पष्ट नियमावली चस्पा करनी चाहिए।
महाकाल मंदिर में भी घुस चुका है बिजनेसमेन अंदर
कुछ दिन पूर्व महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध होने के बावजूद सोमवार को एक युवक बिना अनुमति गर्भगृह में प्रवेश कर गया। गर्भगृह के आसपास खड़े मंदिर के कर्मचारी और पुजारी हड़बड़ा गए। उन्होंने युवक को पकड़कर गर्भगृह से बाहर निकाल दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने लापरवाही बरतने पर मंदिर के दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। सुरक्षा में तैनात क्रिस्टल कंपनी के दो गार्ड्स को सेवा से हटाने के लिए पत्र लिखा है।
यह खबर भी पढ़ें....Indore news | दिलजीत दोसांझ के शो में विधायक गोलू शुक्ला के बेटों ने किया हंगामा
बाणेश्वरी मतलब रौब दिखाना
कारों पर तेज हूटर बजाते हुए बना रुके जाना, रौब जमाते हुए तेज रफ्तार से कार चलाना शुक्ला परिवार (गोलू शुक्ला, संजय शुक्ला) का शौक है। इनका भौकाल पुलिस देख चुकी है और ‘द सूत्र’ इसका खुलासा भी कर चुका है। उसके बावजूद पुलिस का अमला इन पर कार्रवाई को लेकर बेबस और असहाय सा नजर आता है।
आरटीओ की चेकिंग की भी उड़ाते हैं धज्जियां
आरटीओ द्वारा भी समय-समय पर शहरभर में चेकिंग करते नजर आते हैं। यही नहीं उनका उड़नदस्ता अंतरराज्यीय बसों पर भी कार्रवाई करता दिखता है। हालांकि उनको शहरभर में ट्रैफिक के नियमों की दज्जियां उड़ाती ये बाणेश्वरी की गोलू लिखी बसें नहीं दिखती हैं। यही कारण है कि बेखौफ ये बसें राह चलते लोगों को टक्कर मारते व रौंदते हुए निकल जाती हैं।
अभी कुछ दिन पहले ही वृद्धा को कुचला था
विधायक गोलू शुक्ला और पूर्व विधायक संजय शुक्ला के भतीजे यश शुक्ला के करीबी रहे राधाकिशन प्रजापति के नाम पर दर्ज काली स्कॉर्पियो ने पिछले दिनों बेदर्दी से एक वृद्ध महिला को कुचल डाला था। कार का नंबर भी वीवीआईपी एमपी 09 डीक्यू 9999 था। इसने 85 वर्षीय वृद्धा कौशल्याबाई को कुचल डाला था और उसे काफी दूर तक घसीटते हुए लेकर गया था। चालक पर बीएनएस की धारा 106 (1) के तहत केस दर्ज हुआ।
बाणेश्वरी लिखी कारों पर लगे होते हैं हूटर
इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में ही पिछले दिनों पुलिस चेकिंग के दौरान एसीपी करणदीप सिंह ने एक एसयूवी को रोका था। इस पर हूटर लगा हुआ था। कार पर बाणेश्वरी लिखा था और कार को मोनू खत्री नामक व्यक्ति चला रहा था। कार रोके जाने पर उसने रौब दिखाते हुए फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे रोक दिया और हूटर हटा दिया गया।
बेरिगेट्स देखकर बजा दिया था हूटर
कुछ दिन पूर्व ही तेजाजी नगर चेकिंग पॉइंट पर बेरिगेट्स लगे थे। यहां से एक एसयूवी एंडेवर कार एमपी09 सीटी 2500 ने पुलिस के बेरिगेट्स देखकर हूटर बजाने शुरू कर दिए और कार निकालने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उसे रोक दिया और कार पर हूटर लगे होने का कारण वह बता नहीं पाया। कार की नंबर प्लेट पर भी एक लाल रंग की कवर चढ़ी हुई थी।