सनातनी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष का देवास माता टेकरी पर भौकाल, पुजारी को गोली मारने की धमकी

विधायक गोलू शुक्ला के चिरंजीवी रुद्राक्ष गोलू शुक्ला ने अब देवास में माता टेकरी पर कहर मचाया। दर्जन भर हूटर वाली कारों से वह कई लोगों के साथ जिसमें नामजद अपराधी भी थे...

author-image
Sanjay gupta
New Update
MLA Golu
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore. इंदौर में कई बार अपने दादागिरी वाले कारनामों से भौकाल मचा चुके सनातनी विधायक गोलू शुक्ला के चिरंजीवी रुद्राक्ष गोलू शुक्ला ने अब देवास में माता टेकरी पर कहर मचाया। दर्जन भर हूटर वाली कारों से वह कई लोगों के साथ जिसमें नामजद अपराधी भी थे, उनके साथ रात करीब पौने एक बजे माता की टेकरी पर पहुंचे और मंदिर के पट खुलवाने की जिद की। छोटी माता चामुंडा मंदिर में वह रात को हो पूजा करने पर अड़ गया। नहीं मानने पर पुजारी को पीटा और गोली मारने तक की धमकी दी। लेकिन सत्ता के आगे बेबस पुलिस ने पुजारी की शिकायत के बाद रुद्राक्ष को छोड़कर एक अन्य आदतन अपराधी पर ही केस दर्ज किया।

यह हुआ कांड

मामला शुक्रवार देर रात करीब एक बजे का है। रुद्राक्ष शुक्ला अपने समर्थकों के साथ हूटर वाली कारों के साथ टेकरी पर पहुंचे। पहले उन्होंने ताला खुलवा कर कारों को ऊपर ले जाने की जिद की और ऊपर ले गए। मंदिर रात 12 बजे बंद हो जाता है। उन्होंने पुजारी उपदेश नाथ पिता महेश से जिद की पट खोले जाएं। उपदेश ने मना कर दिया। इस पर उनके साथ आए लोगों ने गालियां देना शुरू कर दी और कहा कि जानते नहीं हम कौन है, इंदौर से आए हैं उठा ले जाएंगे। जब पुजारी नहीं माने तो पीटा और गोली से मारने की धमकी तक दी। 

ये खबर भी पढ़िए... नल-जल योजना में गड़बड़ी को लेकर बीजेपी विधायक ने ही उठाए सवाल, मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

पुलिस सत्ताधारी विधायक के आगे बेबस

इस मामले में पुजारी ने जाकर सिटी कोतवाली पर शिकायत आवेदन दिया, जिस पर पुलिस ने केवल जीतू रघुवंशी पर केस किया। यह देवास का आदतन अपराधी है और पहले भी आधा दर्जन इस पर केस है। लेकिन इस मामले में पुलिस ने गोलू शुक्ला के बेटे को बख्श दिया। 

ये खबर भी पढ़िए... रिटायर्ड IAS आलोक श्रीवास्तव ने 60 की उम्र में थामी कूची, पेंटिंग्स ने मोहा दर्शकों का दिल

क्या बोल रही है पुलिस

सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने इस मामले में इंदौर के विधायक पुत्र के नाम आने की बात आने के सवाल पर जवाब घुमा दिया और कहा कि जीतू रघुवंशी पर केस हुआ है और मामले को जांच में लिया गया है। यह भी पूछा गया कि कारें ऊपर कैसे गई, इस पर यही कहा कि वहां 50-60 कैमरे लगे हैं, और यह जांच का विषय है, विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, आगे कार्रवाई करेंगे। यानी साफ है कि पुलिस ने विधायक के बेटे को बख्श दिया है, दबाव आया तो कुछ और समर्थकों को आरोपी बना देंगे, इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा। 

ये खबर भी पढ़िए... कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, नई तबादला नीति आएगी, मई-जून में होंगे ट्रांसफर

पुजारी को थाने में जाने पर भी धमकाया

पुजारी परिवार का कहना है कि माता चामुंडा व तुलजा भवानी पर लाखों रुपए की ज्वेलरी समर्पित रहती है, जिसकी जिम्मेदारी पुजारियों पर होती है। वहीं यह भी हुआ कि जब पुजारी शिकायत करने थाने पहुंचे तो उनके मोबाइल पर धमकाते हुए फोन आया, क्यों यह कर रहे हो छोड़ो बात खत्म करो, लेकिन पुजारी नहीं माने और कहा कि मैं आवेदन वापस नहीं लूंगा मैंने शिकायत कर दी है।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी में वक्फ बिल पर सियासी घमासान, दिग्विजय सिंह के गद्दार वाले पोस्टर से गरमाई राजनीति

 

गोलू शुक्ला इंदौर न्यूज एमपी हिंदी न्यूज मध्य प्रदेश पुजारी MP News