INDORE. खुद को सनातनी विधायक कहने वाले राकेश शुक्ला (गोलू) की छवि को उनके ही पुत्र रूद्राक्ष शुक्ला ने तार-तार कर दिया। इस मामले में अभी तक चुप्पी साधे बीजेपी की और से प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने खुलकर कहा है कि कोई का भी बेटा हो, किसी ने भी अधिकार नहीं दिया कि आप किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना करेंगे, प्रशासन उसकी जांच कर रहा है, कोई भी होगा उस पर कार्रवाई होगी। अब इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
यह बोलते हुए मुंह फेर लिया
वहीं इस मामले में जब संविधान महाकुंभ कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से विधायक पुत्र को लेकर सवाल पूछा गया तो, सवाल सुनते ही विजयवर्गीय ने मुंह फेरा और कहा कि अरे छोड़ो यार। फिर मीडिया ने सवाल किया कि कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही है लेकिन वह कोई जवाब दिए बिना चले गए।
/sootr/media/media_files/2025/04/13/WU54GsM8nyUJLZJIk1Tr.jpeg)
ये खबर भी पढ़ें...
विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष इस फॉर्च्यूनर कार से गए थे, विधायक लिखा, पुलिस को नहीं दिखी
कहां है गोलू शुक्ला?, सीएम के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे
उधर, मुख्यमंत्री के इंदौर दौरे में हमेशा आगे रहने वाले विधायक शुक्ला ने सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव के दौरे पर पूरी तरह से दूरी बना ली। हालांकि बताया यही जा रहा है कि वह पारिवारिक आयोजन में लगे हुए हैं। लेकिन वह अन्य आयोजनों में शामिल हो रहे थे, लेकिन सीएम के कार्यक्रम में इसी विवाद के चलते दूरी बनाकर रखी।
/sootr/media/media_files/2025/04/14/AzO94XMARf7zL6KvLbw8.jpeg)
ये खबर भी पढ़ें...
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का सनसनीखेज आरोप, विधायक पुत्र शराब नशे में गए थे माता के मंदिर
विवाद के बाद दो दिन से क्या कर रहे हैं गोलू
बीते दो दिन से विवाद के बाद से ही विधायक गोलू शुक्ला ने मीडिया से दूरी बना ली है और मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं। उधर, वह इस दौरान बीजेपी के गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत वार्ड नंबर 61 में संपर्क में रहे तो वहीं हनुमान जयंती के दौरान लगातार दो दिन से विविध हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। नवलखा स्थित अग्रवाल संगठन के कार्यक्रम में भी वह श्रीश्री 1008 महामंडलेशवर उत्तम स्वामी जी महाराज की श्रीभागवत कथा में शामिल हुए।
/sootr/media/media_files/2025/04/14/QBvtusvFeFvfNYmxv8yF.jpeg)
ये खबर भी पढ़ें...
कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने रुद्राक्ष शुक्ला को बताया कलयुग का हिंदू औरंगजेब
बीजेपी से निकाले गए पार्षद जीतू यादव धर्म परिवर्तन करने वाले रहवासी से बोले, इसे भी आजादनगर और खजराना बनाओगे क्या
मध्य प्रदेश | एमपी न्यूज | इंदौर न्यूज | सीएम मोहन यादव