बीजेपी से निकाले गए पार्षद जीतू यादव धर्म परिवर्तन करने वाले रहवासी से बोले, इसे भी आजादनगर और खजराना बनाओगे क्या

इंदौर के बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा कांड के बाद पार्टी से निष्कासित चल रहे पूर्व एमआईसी मेंबर जीतू यादव (जाटव) का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे इंदौर के कुलकर्णी नगर में बनी एक दरगाह के अतिक्रमण को लेकर उग्र होते दिख रहे हैं।

author-image
Vishwanath singh
एडिट
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा के घर गुंडे भेजकर दबंगई दिखाने वाले बीजेपी से निकाले गए पार्षद जीतू यादव का एक और दबंगई वाला वीडियो सामने आया है। इसमें वे अपने क्षेत्र कुलकर्णी का भट्‌टा में निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति से कहते नजर आ रहे हैं कि अभी मैं जिंदा हूं और यहीं हूं। यह दुकानदारी बंद करो, तुम्हें कई बार हिंदी में समझा चुका हूं।

दरगाह के अतिक्रमण पर भड़के जीतू

इंदौर के बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा कांड के बाद पार्टी से निष्कासित चल रहे पूर्व एमआईसी मेंबर जीतू यादव (जाटव) का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे इंदौर के कुलकर्णी नगर में बनी एक दरगाह के अतिक्रमण को लेकर उग्र होते दिख रहे हैं। नगर निगम सूत्रों के मुताबिक वीडियो रविवार का है। इसमें जीतू यादव नगर निगम कर्मचारियों और एक स्थानीय व्यक्ति को फटकारते हुए नजर आ रहे हैं। वे कहते हैं- अभी मैं जिंदा हूं। कहीं गया नहीं हूं। अभी यहीं हूं।

The Sootr
जीतू यादव ने नगर निगम कर्मचारी को लगाई फटकार

यह खबर भी पढ़े...पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का सनसनीखेज आरोप, विधायक पुत्र शराब नशे में गए थे माता के मंदिर

आपको क्या लगा मैं चला गया

निगम सूत्रों के मुताबिक, रविवार को पार्षद जीतू यादव कुलकर्णी नगर में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने दरगाह के पास अतिक्रमण होते देखा। इस दौरान वे श्यामू नाम के व्यक्ति से कहते हुए दिख रहे हैं। जीतू ने कहा कि यह बंद करो, तुम्हारी दुकानदारी। मैं कई बार हिंदी में समझा चुका हूं। आप पिता जी की उम्र के हो, इसलिए कुछ बोलता नहीं हूं। आपको क्या लगा, मैं चला गया? अभी मैं जिंदा हूं और यहीं हूं।

यह खबर भी पढ़े...विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष इस फॉर्च्यूनर कार से गए थे, विधायक लिखा, पुलिस को नहीं दिखी

इसे भी आजादनगर और खजराना बना दोगे क्या

 जीतू ने यह भी कहा- जरा सी दरगाह थी, अब इतना बड़ा चबूतरा बना दिया। यह पूरी जगह ही ले लो ना। इसे खजराना और आजाद नगर बना दोगे क्या? शर्म आनी चाहिए तुम्हें, हिंदू होकर मुसलमान बन गए। क्या पूरे मोहल्ले को मुसलमान बनाओगे? यह जमीन तुम्हारी नहीं है यह बात भी ध्यान रखना। यहां पर कोई तुम्हारे भंडारे और कव्वाली नहीं होनी चाहिए। 

यह खबर भी पढ़े...इंदौर बार एसोसिएशन चुनाव 2025: 11 पदों के लिए 36 प्रत्याशी मैदान में, 15 को मतदान

तू जेसीबी किससे पूछकर लाया

वीडियो में जीतू यादव निगम कर्मचारियों पर भी नाराजगी जताते नजर आते हैं। वे कहते हैं- तुम यहां किससे पूछकर आ गए हो? जेसीबी किससे पूछकर लाए? मेरे बिना पूछे कैसे आए? मैं तुम्हारी शिकायत महापौर और कमिश्नर से करूंगा। धर्म परिवर्तन करने वाले श्यामू से पैसे लेकर काम करते हो। वहां दूसरे लोग तुम्हारे जेसीबी और डंपर बुलाते हैं तो चार-चार दिन लग जाते हैं, और यहां बिना पूछे चले आए?"

यह खबर भी पढ़े...Madhya Pradesh में कोचिंग संचालक और शिक्षा माफिया का खेल | डमी स्कूल का करोड़ों का कारोबार

कमलेश कालरा कांड में पार्टी ने निकाला था

गौरतलब है कि 3 जनवरी को 40-50 लोगों ने भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर हमला किया था। कालरा के नाबालिग बेटे ने कोर्ट में दिए बयान में आरोप लगाया था कि हमलावरों ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश की। मारपीट कर निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया गया और गंभीर आपत्तिजनक हरकतें की गईं। हमलावरों को जीतू यादव का समर्थक बताया गया था। 

संगठन को लेकर कहे थे अपशब्द

विवाद के बीच जीतू और कालरा की बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें जीतू यादव ने कहा था, "संगठन जाए चूल्हे में, मैं अपनी जगह और संगठन अपनी जगह।" इसके बाद कालरा ने घटना की शिकायत पीएमओ और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से की थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। इसके आठ दिन बाद भाजपा ने एमआईसी सदस्य जीतू यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस पूरे मामले को "अशोभनीय" बताते हुए यह कार्रवाई की थी।

 

kamlesh kalra jitu yadav indore Dargah Indore News MP News