/sootr/media/media_files/2025/04/14/rVzQpwtLYndFA2ZaumfK.jpeg)
The Sootr
इंदौर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 15 अप्रैल को आयोजित होंगे। कार्यकारिणी सदस्य के 6 पदों के लिए कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से लगभग एक-चौथाई महिला प्रत्याशी हैं। वहीं, 11 पदों के लिए कुल 36 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस बार किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया है, जिससे मुकाबला और भी रोचक हो गया है।
घर और कार्यालय तक पहुंच रहे प्रत्याशी
असल में कोर्ट में 14 अप्रैल तक तो छुट्टियां हैं, लेकिन वकीलों में चुनाव को लेकर सरगर्मी बरकरार है। इस बार हर प्रमुख पद पर चार प्रत्याशियों में टक्कर देखने को मिल रही है, यानी एक पद पर चार प्रत्याशी आमने-सामने हैं। प्रत्याशी चुनाव प्रचार को लेकर मतदाताओं के घरों और कार्यालयों तक पहुंचकर समर्थन जुटा रहे हैं।
4739 एडवोकेट डालेंगे वोट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विवेक बाफना के अनुसार, इस बार चुनाव में लगभग 4,739 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वर्तमान पदाधिकारियों में से कई ने पुनः दावेदारी जताई है, जिससे चुनावी मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह है, और प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क कर समर्थन जुटाने में लगे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
गोपाल और लखन के बीच पहले भी हो चुका है चुनावी मुकाबला
सूत्रों के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए गोपाल कचोलिया व लखनलाल यादव के बीच मुख्य मुकाबला है। गोपाल कचोलिया एसोसिएशन के एक बार अध्यक्ष, छह बार सचिव, एक बार सहसचिव व दो बार कार्यकारिणी सदस्य रह चुके है। जबकि लखनलाल यादव पूर्व में एक बार सहसचिव रहे है। दोनों के बीच वर्ष 2022 में भी अध्यक्ष पद पर ही तगड़ा मुकाबला हुआ था, तब कचोलिया 65 वोटों से जीते थे, यादव दूसरे पायदान पर रहे थे। फिलहाल अध्यक्ष पद पर राकेश पाल व विजय दुबे भी पहली बार चुनाव लड़ रहे है।
/sootr/media/media_files/2025/04/14/CdHBnBjy6Ktp2Wl3AUwL.jpeg)
यह खबर भी पढ़ें...MP में चल रहे बेशर्म कोचिंग संचालकों और स्कूल माफिया के खेल की दूसरी कड़ी
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अधिकतर ने दोबारा पकड़ा मैदान
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोपाल कचोलिया पूर्व में एक बार अध्यक्ष रह चुके हैं। उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्रीराम सिंह भदौरिया वर्तमान कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष हैं, जबकि जितेंद्र नीम पूर्व में इस पद पर रह चुके हैं। सचिव पद के प्रत्याशी कपिल बिरथरे वर्तमान में सचिव हैं। कोषाध्यक्ष पद पर पुरुषोत्तम सोमानी भी मौजूदा कार्यकारिणी में इसी पद पर कार्यरत हैं।
प्रमुख पदों पर चार-चार उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर:
- अध्यक्ष पद:एल.एल. यादव, राकेश पाल, विजय दुबे और गोपाल कचोलिया
- उपाध्यक्ष पद:जितेंद्र नीम, अनूप बाथम, राजीव पंवार और श्रीराम भदौरिया
- सचिव पद:कपिल बिरथरे, संदीप शर्मा, विशाल रामटेके और अमित पाठक
- सह-सचिव पद:विजय व्यास, अतुल त्रिवेदी, जयदीप सिंह गौड़ और श्रवण मिश्रा
- कोषाध्यक्ष पद: पुरुषोत्तम सोमानी, सुधीर नायक, मुकेश तोमर और शिवशंकर वर्मा
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में अजाक्स को कार्यालय के लिए मिला सरकारी बंगला, खुल गई कचौड़ी-समोसे की दुकान
कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 16 उम्मीदवार
कार्यकारिणी के छह पदों के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें दीपाली बेरी, जितेंद्र यादव, नेहा रुहेला, पुष्पांजलि सोनी, शैलेन्द्र बोरासी, नितिन पाराशर, महेश सोनगरा, संजय कुमार शर्मा, रेखा कुशवाह, सुरेंद्र मालवीय, राजेश कुमार अहिरवार, प्रीति तिवारी, उमंग मीठा, दुर्गेश मेहर, नेहा रावत जैन और पिताम्बर सोलंकी शामिल हैं।
चुनाव कार्यक्रम:
मतदान: 15 अप्रैल, सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक
मतगणना:मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद शुरू होगी और देर रात तक परिणाम घोषित किए जाएंगे