/sootr/media/media_files/2025/04/14/IXetQ0UDN5M3c21tuFkw.jpeg)
The sootr
MP News : लंबे इंतजार के बाद इंदौर मेट्रो से जुड़ी बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मेट्रो को लेकर एक और बड़ी खुशी आ गई है। मेट्रो के संचालन का टाइम टेबल तो तय हो ही गया है बल्कि शुरु के पहले सप्ताह मेट्रो में सफर करने वाले यात्री फ्री में सफर कर सकेंगे और इसके बाद 25 प्रतिशत किराया लगेगा और फिर यह धीरे-धीरे बढ़ता जाएगा। मेट्रो का किराया तक 20 से 80 रुपए तक तय किया गया है।
बता दें कि सीएमआरएस (कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी) की टीम ने पिछले दिनों ही इंदौर में दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाते हुए अपनी ओके रिपोर्ट दे दी थी। सब कुछ क्लियर होने के बाद मेट्रो अफसर ने इस संबंध में सरकार को पत्र भी लिख है, जिसमे कॉमर्शियल रन शुरू करने की बात कही गई है। वहीं अब सरकार पीएम नरेंद्र मोदी से समय लेगी और जैसे ही तारीख मिलती है, कॉमर्शियल रन यानी आम जनता के लिए मेट्रो शुरू कर दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : Noida Metro Recruitment 2025: तीन दिन में आवेदन की लास्ट डेट, 1 लाख तक सैलरी
तीन माह तक डिस्काउंट योजना
मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को मेट्रो का किराया 20 रुपए से लेकर अधिकतम 80 रुपए तक देना होगा और इसमें भी पहले एक सप्ताह में मेट्रो में यात्रियों के लिए फ्री में सफर की सुविधा रहेगी और इसके बाद दूसरे सप्ताह में किराए में 75 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी तो वही तीसरे सप्ताह में किराए में 50 प्रतिशत की छूट के बाद चौथे सप्ताह से तीन माह तक किराए में 25 प्रतिशत की छूट यात्रियों को मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें : Bhopal और Indore Metro के ट्रायल रन की तारीख तय, CM Shivraj रहेंगे मौजूद
मेट्रो प्रबंधन की तैयारी पूरी
इंदौर में मेट्रो चलाने की तैयारी मेट्रो प्रबंधन की तरफ से लगभग पूरी हो चुकी है। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के पांचों मेट्रो स्टेशन पर स्टाफ, टिकट काउंटर सहित अन्य इंतजाम भी हो चुके हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार चाहेगी तो जल्द ही मेट्रो का कॉमर्शियल रन शुरू किया जा सकेगा जिसमें सिर्फ 2 से 5 मिनट का ही समय लगेगा।
सीएमआरएस ने मार्च में किया था निरीक्षण
सीएमआरएस ने मार्च माह में मेट्रो का अंतिम निरीक्षण किया था। फिलहाल सुपर कॉरिडोर पर गांधी नगर से टीसीएस चौराहा तक 6 किमी हिस्से में मेट्रो दौड़ेगी। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3, 4, 5 और 6 कुल पांच स्टेशन आएंगे। इनमें इलेक्ट्रिकल सेक्शन, प्लेटफॉर्म, लिफ्ट, एस्कलेटर सहित सभी सुविधाएं जुटाई जा चुकी हैं। ट्रेन को चलाकर देखा जा चुका है।
ये खबर भी पढ़ें : Cleanestcity : स्वच्छ शहर इंदौर के ब्रांड एंबेसडर बने विक्रम अवार्डी दिव्यांग सतेंद्र लोहिया
पीएम मोदी दिखा सकते है हरी झंडी
मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक इंदौर मेट्रो के कॉमर्शियल रन को हरी झंडी दिखाने के लिए इंदौर में पीएम नरेंद्र मोदी आ सकते हैं, एमपी सरकार की मंशा है कि इस रन के शुरू होने के दौरान पीएम मोदी मौजूद रहें।
ये खबर भी पढ़ें : Bhopal Metro: खुशखबरी!, भोपाल में इस दिन से फर्राटा भरेगी दौड़ेगी मेट्रो, ये होगा रूट
शुरुआत के 3 माह डिस्काउंट ही डिस्काउंट
यात्रियों को आकर्षित करने एवं सुविधा का प्रचार-प्रसार करने के लिए शुरुआत के तीन माह के लिए विशेष किराया छूट योजना लागू की जा रही है।
अवधि बेस फेयर पर छूट (%) टिकट प्रकार
- पहला सप्ताह 100 निशुल्क क्यूआर टिकट
- दूसरा सप्ताह 75 छूट युक्त क्यूआर टकट
- तीसरा सप्ताह 50 छूट युक्त क्यूआर टिकट
- चौथा सप्ताह से 3 माह तक 25 छूट युक्त क्यूआर टिकट
यात्रियों की कुल यात्रा संख्या
-गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर 3 तक (गमन दिशा)
युपी डाइरेक्शन 25 फेरे
-सुपर कॉरिडोर-3 से गांधीनगर की ओर (वापसी दिशा)
डाउन डाइरेक्शन 25 फेरे
ये खबर भी पढ़ें : Delhi Metro Jobs : दिल्ली मेट्रो रेल में रिटायर्ड कर्मियों के लिए नौकरी
ऑनलाइन टिकटिंग की सुविधा भी
मध्यप्रदेश मेट्रो रेल निगम लिमिटेड द्वारा इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का राजस्व परिचालन तिथि निर्धारित होते ही आरंभ किया जाएगा। इस कॉरेडोर के लिए ऑटोमैटिक फेयर कनेक्शन बिजनेस मैनुअल एवं फेयर मैट्रिक्स को अनुमोदित कर दिया गया है। फेयर मैट्रिक्स को एएफसी सिस्टम में एकीकृत कर परीक्षण किया जाएगा और यात्रियों को क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग की सुविधा भी दी जाएगी।
भोपाल-इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट
madhyapradesh | mpnews | cleanest city of India | metrotrain | इंदौर मेट्रो ट्रायल | इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट | इंदौर मेट्रो योजना | भोपाल-इंदौर मेट्रो