Cleanestcity : स्वच्छ शहर इंदौर के ब्रांड एंबेसडर बने विक्रम अवार्डी दिव्यांग सतेंद्र लोहिया

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के ब्रांड एंबेसडर में हर बार किसी ऐसे व्यक्ति का नाम जुड़ता है जो न सिर्फ इम्प्रेसिव और एक्टिव पर्सनालिटी होते हैं।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News :भारत मिशन के अंतर्गत सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के ब्रांड एंबेसडर में हर बार किसी ऐसे व्यक्ति का नाम जुड़ता है जो न सिर्फ इम्प्रेसिव और एक्टिव पर्सनालिटी होते हैं बल्कि जो स्वच्छता को लेकर लगातार बात करते हैं, लोगों में जागरूकता बढ़ाते हैं और खासतौर पर इस मिशन को आगे बढ़ाते हैं। इसी कड़ी में अब तक करीब 8 नाम जुड़े थे जिसमें इस वर्ष इंदौर के दिव्यांग सतेंद्र लोहिया का भी नाम जुड़ गया है। सतेंद्र दोनों पैरों से दिव्यांग हैं और उन्हें कई पैमानों पर सम्मानित किया गया है और वे विक्रम अवार्डी भी हैं। सतेंद्र लोहिया को साल 2024 में पद्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। आईएएस अभिलाष मिश्रा ने बताया, ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता भारत अभियान का एक आइकॉन है, इसलिए ब्रांड एंबेसडर वही होता है जिसने देश का नाम रोशन किया है और जिनका सोशल नेटवर्क अच्छा हो।

ये खबर भी पढ़ें : Clean Air Survey 2024:स्व च्छ वायु में जबलपुर देश में नंबर 2, भोपाल 5वें से 8वें पर आया

स्वच्छता के मिशन को आगे बढ़ाते हैं ब्रांड एंबेसडर 

अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया ब्रांड एंबेसडर उन्हें बनाया जाता है जो स्वच्छता को लेकर लोगों से लगातार बात करते हैं और स्वच्छता मिशन पर लगातार इम्पैक्ट वर्क करते हैं, पब्लिक स्पीकिंग एक्सरसाइज से लेकर लगातार ग्रीन और क्लीन सिटी को लेकर काम करते रहते हैं। ये वे होते हैं जो सोशल नेटवर्क से जुड़े होते हैं या इन्फ्लुएंसर हो। जिस तरह से सतेंद्र लोहिया मेडल विनर हैं और फिजिकली हैंडीकैप्ड होते हुए चैनल क्रॉस कर चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें :Indore news | टॉयलेट के बाहर लगाया वीर शहीद क्रांतिकारियों के पोस्टर, मचा बवाल..!

अब तक ये रहे स्वच्छता मिशन इंदौर के ब्रांड एंबेसडर

  1. रजत पाटीदार - रजत क्रिकेटर हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी हैं।

  2. वंदना ठाकुर - वंदना एक अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर हैं। वे नगर पालिका निगम इंदौर द्वारा आयोजित स्वच्छता से जुड़ी सभी गतिविधियों में हिस्सा लेती हैं।

  3. बुलबुल पंजारे - बुलबुल इंदौर की पहली मूक बधिर नृत्यांगना हैं। वे साइन लैंग्वेज और मूक बधिर शैली के जरिए दुनियाभर में स्वच्छता का प्रचार-प्रसार कर रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Cleanest city : इंदौर में स्वच्छता सर्वे के लिए आ रही टीम, 8वीं बार ऐसे बनेंगे नंबर 1

  1. डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी - डॉ. पुनीत स्वच्छ इंदौर के ब्रांड एंबेसडर हैं।

  2. आरजे विनी - विनी भी स्वच्छ इंदौर के ब्रांड एंबेसडर हैं।

  3. संध्या घावरी - संध्या भी इंदौर के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर हैं।

  4. प्रबल - इंदौरी आर्टिस्ट ग्रुप को लीड करते हैं।

132 में से हुआ चयन

भारत सरकार द्वारा 132 पद्म पुरस्कारों में से मध्यप्रदेश के चार नामों के साथ सतेंद्र लोहिया का नाम अंकित किया गया। सतेंद्र ने दोनों पैरों से दिव्यांग होने के बावजूद एक छोटे से गांव के समीप से गुजरने वाली छोटी सी नाले रूपी नदी (बेसली) में तैराकी सीखी और बहुत से मेडल जीते।

सतेंद्र लोहिया के नाम ये उपलब्धियां

  • 2014 में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग तैराक सतेंद्र सिंह लोहिया को विक्रम अवार्ड मिला।

  • 2019 में तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक अवार्ड मिला।

  • 29 अगस्त 2020 को राष्ट्रीय खेल दिवस पर महामहिम पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।

  • 3 दिसंबर 2019 को उपराष्ट्रपति द्वारा दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Exclusive Interview | फेमस उद्योगपति डॉ. रमेश बाहेती ने बताई लाइफ मैनेजमेंट की अनोखी ABCD | Indore

  • 18 अगस्त 2019 को कैटलीन चैनल अमेरिका (36 किलोमीटर) को अपनी टीम के साथ 11 घंटे 46 मिनट में अपनी भुजाओं के बल पर पार किया।

  • नॉर्थ चैनल (36 किमी) को तैराकी करके 14 घंटे 39 मिनट में पार किया। पिछली साल अपनी टीम के साथ इंग्लिश चैनल टू वे लंदन (70 किलोमीटर) को 31 घंटे 43 मिनट में पार किया।

  • 22 अप्रैल 2024 को राष्ट्रपति द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

 

 

MP News 7वीं बार इंदौर को मिला सबसे स्वच्छ शहर का खिताब Indore cleanest city Indore 000- MP News madhyapradesh number one in Indore cleanliness Brand Indore clean city award