इंदौर कलेक्टोरेट में एक नायब तहसीलदार के लिए दो SDM भिड़े, कलेक्टर ने रद्द किया ट्रांसफर

इंदौर कलेक्टोरेट में एक नायब तहसीलदार के ट्रांसफर को लेकर दो एसडीएम के बीच विवाद हुआ, जो कलेक्टर तक पहुंचा। कलेक्टर आशीष सिंह ने 11 अप्रैल को चार नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर का आदेश दिया था, लेकिन विवाद के बाद उनका ट्रांसफर रद्द कर दिया गया।

author-image
Sanjay gupta
New Update
nayab-tehsildar-transfer-dispute-sdm

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. ऐसा कम ही होता है, जब किसी अधीनस्थ अधिकारी के ट्रांसफर होने पर सीनियर अधिकारी उसे रद्द करने में जुट जाए। ऐसा ही वाक्या हुआ है इंदौर कलेक्टोरेट में। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने 11 अप्रैल को चार नायब तहसीलदार, तहसीलदारों की तहसीलों में बदलाव का आदेश जारी किया। इसके बाद दो एसडीएम इस अधिकारी के लिए उलझ गए और बात कलेक्टर तक पहुंची। इसके बाद उनका बदलाव निरस्त किया गया। 

इनके हुए थे ट्रांसफर

1-    अजय अहिरवाल प्रभारी तहसीलदार को भिचौली हप्सी पदस्थ किया गया
2-    देवेंद्र कच्छावा नायब तहसीलदार को भिचौली हप्सी से कनाडिया किया गया
3-    अशोक परमार नायब तहसीलदार को कनाडिया से राऊ किया गया
4-    धीरेश पर्साद सोनी प्रभारी नायब तहसीलदार को राऊ से टप्पा मानपुर किया गया

इनके लिए हुई लड़ाई

इसमें लड़ाई देवेंद्र कच्छावा नायब तहसीलदार के लिए हुई। इन्हें जैसे ही कलेक्टर ने भिचौली हप्सी से कनाडिया ट्रांसफर किया, एसडीएम भिचौली अजय शुक्ला तत्काल कलेक्टर आशीष सिंह के पास पहुंच गए और कहा कि उनके एरिया के लिए वह जरूरी अधिकारी है और अच्छा काम कर रहे हैं, तो कृपया उन्हें ट्रांसफर नहीं किया जाए। इस पर एसडीएम कनाडिया ओमनारायण बड़कुल ने भी आपत्ति ले ली और कच्छावा की मांग की और कहा कि उन्हें वह अधिकारी चाहिए, उनके क्षेत्र में काफी काम है, इसलिए ट्रांसफर नहीं रोका जाए।

यह भी पढ़ें... इंदौर हुकुमचंद मिल की जमीन पर लगे 5000 पेड़ संकट में, हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट में यह कटेंगे

कार्यविभाजन का आदेश

फिर कलेक्टर ने यह लिया फैसला

इसके बाद कलेक्टर ने आखिरकार एसडीएम शुक्ला की बात मानी और साथ ही एसडीएम कनाडिया ब़डकुल को भी राहत देने का रास्ता निकाला। कलेक्टर ने सिंह ने कच्छावा को तो भिचौली हप्सी में रखा और कनाडिया ट्रांसफर रद्द कर दिया, वहीं कनाडिया के लिए उन्होंने भिचौली हप्सी की नायब तहसीलदार शिखा सोनी को कनाडिया में पदस्थ कर दिया।

यह भी पढ़ें... एमपी से तीन राज्यों को जोड़ेगा नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

कलेक्टर ने दिए आदेश, एकतरफा भारमुक्त हो सभी

उधर इन अधिकारियों द्वारा अपने नए कामकाज नहीं संभालने के बाद नाराज होकर कलेक्टर सिंह ने मंगलवार 15 अप्रैल को सभी को भारमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए। कलेक्टर ने आदेश देते हुए कहा कि जिनके भी कार्यक्षेत्र में बदलाव के आदेश हुए थे वह तत्काल एकतरफा भारमुक्त किए जाते हैं और वह 15 अप्रैल से नए कार्य़ को ही संभालेंगे।

यह भी पढ़ें... इंदौर का गैंगस्टर हेमंत यादव कोर्ट में होगा सरेंडर, शराब कारोबारी की कनपटी पर लगाई थी पिस्टल

बाबुओं के काम भी बदले

कलेक्टर ने इसके साथ ही इंदौर में 22 तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के कामों में भी बदलाव किया है और अन्य जगह पदस्थ किया है। कुछ के कामों में इजाफा किया है। इससे कई तहसील प्रभावित होने के साथ ही अपर कलेक्टर, व विविध शाखा प्रभारी अधिकारी प्रभावित हुए हैं।

यह भी पढ़ें... खंडवा में जनसुनवाई के दौरान पार्ट-टाइम कर्मचारियों का अनोखा विरोध, 3 साल के ज्ञापनों की माला लेकर पहुंचे

 

एमपी न्यूज हिंदी | Indore Collector | Collector Indore Ashish Singh 

Collector Indore Ashish Singh Indore Collector इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह इंदौर कलेक्टर एसडीएम एमपी न्यूज हिंदी इंदौर नायब तहसीलदार