MP News : ग्वालियर से आगरा का सफर अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज होने जा रहा है। म्यूजिक सिटी ग्वालियर को ताज नगरी आगरा से जोड़ने के लिए 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
एक्सप्रेस-वे के निर्माण से ग्वालियर से आगरा की सड़क यात्रा मात्र 90 मिनट में पूरी की जा सकेगी, जबकि फिलहाल इसमें तीन घंटे तक का समय लगता है। यानी यात्रियों को करीब डेढ़ घंटे की बड़ी राहत मिलेगी।
यह हाई-स्पीड कॉरिडोर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के चार प्रमुख जिलें- आगरा, धौलपुर, मुरैना और ग्वालियर से होकर गुजरेगा। इस परियोजना के तहत 63 गांवों की करीब 550 हेक्टेयर भूमि ली जा रही है, जिससे इन क्षेत्रों के विकास को भी नया आयाम मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें : फिर बदलेगा मौसम, एमपी में बुधवार से लू चलेगी, ये जिले सबसे ज्यादा गर्म रहेंगे
4612 करोड़ की लागत से बनेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे
एनएचएआई द्वारा 88.400 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 4612.65 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस परियोजना को उदयपुर की जीआर इंफ्रा कंपनी को सौंपा गया है। कंपनी अक्टूबर 2025 से निर्माण कार्य शुरू करेगी और इसे 30 महीने की अवधि में पूरा करना होगा। यह एक्सप्रेस-वे वर्ष 2028 तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे एकसाथ 31,435 वाहनों को संभालने की क्षमता रखेगा।
आगरा से ग्वालियर एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा विकास का नया रास्ता
आगरा से ग्वालियर के बीच प्रस्तावित एक्सप्रेसवे के निर्माण से उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच संपर्क मजबूत होगा। इसका सीधा लाभ आगरा, धौलपुर, मुरैना और ग्वालियर जैसे जिलों को मिलेगा। इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से आईटी इंडस्ट्री, लॉजिस्टिक्स हब, ई-कॉमर्स, रियल एस्टेट और पर्यटन जैसे क्षेत्रों को नई रफ्तार मिलेगी। इन चारों जिलों के बीच बस सेवाएं भी पहले से अधिक सहज और तेज होंगी। साथ ही, ग्रामीण इलाकों में भी रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें : Indore Hyderabad Expressway : हैदराबाद से जुड़ेगा इंदौर, 713 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे मार्च तक होगा तैयार
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे से जुड़े गांव और शहर
इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में मध्यप्रदेश के ग्वालियर और मुरैना प्रमुख रूप से शामिल होंगे। ग्वालियर जिले के सुसैरा गांव की लगभग 5 हेक्टेयर भूमि इस परियोजना में आएगी। वहीं मुरैना जिले में दिमनी, चंबल क्रॉस, मुरैना रोड सहित कुल 25 गांवों की लगभग 250 हेक्टेयर भूमि इस एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहित की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : SCINDIA ने आम लोगों से की मुलाकात। पैरों में गिरी महिला सरपंच। न्याय की लगाई गुहार। GWALIOR
ग्वालियर-आगरा सिक्स लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट का विस्तार
उत्तर प्रदेश (आगरा जिला)
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत Agra जिले के देवरी आगरा बायपास, इरादत नगर, श्मशाबाद और सोसा सहित कुल 18 गांवों की लगभग 132 हेक्टेयर भूमि शामिल की जाएगी।
राजस्थान (धौलपुर जिला
धौलपुर जिले के राधा खेड़ा, मछरिया सहित 23 गांवों की लगभग 162 हेक्टेयर भूमि इस परियोजना में ली जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh में भ्रष्टाचार का Expressway, The Sootr पर देखिए असली किरदारों के नाम
इन्फ्रास्ट्रक्चर डिटेल्स:-
कुल लंबाई : 88.400 किलोमीटर
8 बड़े पुल, 23 छोटे पुल
6 फ्लाई ओवर, 5 एलिवेटेड वायाडक्ट
1 रेलवे ओवर ब्रिज और 42 अंडरपास
इस एक्सप्रेस-वे पर एक साथ लगभग 31,435 वाहन चल सकेंगे।