मध्य प्रदेश के धार जिले में सीमांकन के विवाद में राजस्व विभाग की टीम पर जानलेवा हमला हो गया। हमला करने के बाद आरोपियों पटवारी और कोटवार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वहीं महिला आरआई ने भागकर अपनी जान बचाई। मारपीट में पटवारी और कोटवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। साथ ही बीच-बचाव करने आए किसानों से मारपीट की गई। आरोपी किसानों ने अपनी मर्जी से सीमांकन करवाने का दबाव बनाया था। अब मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, धार में राजस्व विभाग की टीम बदनावर के मुलथान कृषि भूमि का सीमांकन करने पहुंची थी। यहां पटवारी संजय जाट, महिला आरआई विनीता पटेल सीमांकन का कार्य कर रहे थे। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ किसानों ने इस काम में रुकावट डालते विरोध जताया, साथ ही राजस्व टीम के विवाद करते हुए अपशब्द कहे। इस दौरान पांच लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से टीम पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने पटवारी और कोटवार सोमेश्वर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, इस हमले में महिला आरआई ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। साथ ही बीच-बचाव करने पहुंचे पड़ोसी किसानों पर भी हमला किया गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर कलेक्टर को पटवारियों की चेतावनी- छुट्टी के दिन नहीं आएंगे, निलंबित साथियों को करो बहाल
सीमांकन के विवाद में मारपीट
पटवारी संजय जाट के मुताबिक, जब वे और राजस्व निरीक्षक विनीता पटेल सीमांकन करने गए थे तो पांच आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं और अचानक लाठी से हमला कर दिया। कोटवार सोमेश्वर जब बीच-बचाव करने आए, तो उन पर भी लकड़ी से हमला किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ अन्य किसान भी घायल हो गए। इस हमले ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।
5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
मामले में एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग ने बताया कि आरोपियों का कहना था कि सीमांकन उनके हिसाब से किया जाए और टीम पर दबाव बनाया जा रहा था। जब राजस्व विभाग की टीम ने अपनी मर्जी से काम किया तो उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने पटवारी संजय जाट की शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें...
आदिवासी युवती से प्रेम विवाह करना उपसरपंच को पड़ा भारी, पंचायत ने लगाया 1.30 लाख जुर्माना
5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला
✅ मध्य प्रदेश के धार जिले में सीमांकन विवाद में राजस्व टीम पर हमला हो गया।
✅ हमलावरों ने पटवारी और कोटवार पर लाठी से हमला किया, महिला राजस्व निरीक्षक ने भाग कर अपनी जान बचाई।
✅ हमलावरों ने राजस्व टीम पर अपनी मर्जी से सीमांकन करने का दबाव डाला।
✅ पुलिस ने पटवारी की शिकायत पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
✅ इस हमले में दो किसान भी घायल हुए हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें...
संपदा-2 सॉफ्टवेयर में अब ओटीपी की जगह अंगूठा, सेवा प्रदाताओं के लिए नया नियम
MP में मेरठ जैसा केस, पत्नी निकली पति की कातिल, प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश
धार न्यूज | Dhar News | पटवारी से मारपीट का मामला