MP में मेरठ जैसा केस, पत्नी निकली पति की कातिल, प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश

बुरहानपुर में पुलिस ने युवक की सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते मृतक की पत्नी, प्रेमी और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या को अंजाम दिया था। जानें पूरा मामला

author-image
Vikram Jain
New Update
burhanpur husband murder love affair revealed

सांकेतिक फोटो

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में शिकारपुरा थाना पुलिस ने 24 घंटे में युवक के अंधे कत्ल का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में मामले में मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर साजिश के तहत पति की हत्या को अंजाम दिया था।

जानें पूरा मामला

दरअसल, 13 अप्रैल को शिकारपुरा थाना क्षेत्र से सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। यहां इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर ITI कॉलेज के पास झाड़ियों में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त शाहपुर निवासी राजेंद्र पाण्डेय के रूप में की थी। जिसके शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। जांच में परिजनों ने बताया था कि राजेंद्र अपनी पत्नी के साथ बीमार रिश्तेदार को देखने गया हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और शरीर पर गंभीर चोटें लगने की बात सामने आई।

thesootr

पत्नी निकली अपने पति की कातिल

जानकारी के मुताबिक चार महीने पहले ही राजेंद्र की शादी हुई थी। जांच में सामने आया कि युवक का शव मिलने के बाद से पत्नी फरार चल रही थी। मामले में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस को फरार पत्नी को शक हुआ। इसके बाद जांच में पूरा मामला साफ हो गया। इसके बाद, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पत्नी, युवराज और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये खबर भी पढ़ें...

महिला यूट्यूबर ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव को बाइक पर रखकर ड्रेन में फेंका

प्रेम प्रसंग में ली पति की जान

पुलिस जांच में सामने आया कि राजेंद्र पांडे की पत्नी का युवराज नामक युवक से प्रेम संबंध था। पुलिस महिला के प्रेमी युवराज से कड़ी पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने सारी सच्चाई उगल दी। पुलिस ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल की रात पत्नी ने अपने प्रेमी युवराज को वीडियो कॉल किया था और अपने पति के लहूलुहान शव को दिखाया और कहा "काम हो गया"। एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया कि यह हत्या पूरी तरह से साजिश थी, और आरोपियों ने योजना के तहत हत्या को अंजाम दिया। 

झाड़ियों में खींचा और किए कई वार

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके 2 साथियों के साथ ने हत्या की योजना बहुत ही चालाकी से बनाई गई थी। पति-पत्नी ने ढाबे पर खाना खाया, इसके बाद साजिश के तहत बाइक से घर जाते समय रास्ते में पत्नी ने ब्रेकर के पास चप्पल गिरने का बहाना बनाया, जैसे ही पति ने बाइक का ब्रेक लगाया तो प्रेमी और उसके दो साथियों ने हमला कर दिया और राजेंद्र को झाड़ियों में खींच लिया, इसके बाद महिला ने अपने पति के सिर पर बीयर की बोतल तोड़ दी, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसके शरीर पर हथियार से कई वार किए, जिससे राजेंद्र की मौक पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी को वीडियो कॉल करके घटनास्थल की जानकारी दी। पुलिस ने हत्या में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। सभी के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश रचने और साक्ष्य छिपाने की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें...

ठेकेदारों के बीच भारी विवाद, बुलडोजर से नई थार को कुचला, कारों में भी तोड़फोड़

इस खबर का सार 5 प्वाइंट में बताए

✅ बुरहानपुर में प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या की गई, पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया।

✅ मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और अन्य साथियों के साथ मिलकर पति को मार डाला।

✅ हत्या के बाद पत्नी ने प्रेमी को वीडियो कॉल करके शव दिखाया और कहा "काम हो गया"।

✅ पुलिस ने आरोपी पत्नी, प्रेमी और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

✅ एसपी ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात की।

ये खबर भी पढ़ें...

MP के इस गांव में भीषण जलसंकट, पलायन को मजबूर हुए ग्रामीण, घरों में लटक रहे ताले

ननि अपर आयुक्त अंजू सिंह और पति ने रची थी झूठे रेप केस की साजिश, BJP नेता ने लगाए गंभीर आरोप

मर्डर केस | हत्या का खुलासा | बुरहानपुर न्यूज | Burhanpur News | क्राइम न्यूज | पत्नी ने की पति की हत्या | love affair murder case

love affair murder case पत्नी ने की पति की हत्या मध्य प्रदेश क्राइम न्यूज Burhanpur News पति की हत्या बुरहानपुर न्यूज हत्या का खुलासा मर्डर केस