महिला यूट्यूबर ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव को बाइक पर रखकर ड्रेन में फेंका

भिवानी में महिला यूट्यूबर ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और शव को बाइक पर रखकर ड्रेन में फेंका। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
THE SOOTR

youtuber-lover-murder Photograph: (THE SOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भिवानी (Bhiwani) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला यूट्यूबर ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद, दोनों ने मृतक के शव को मोटरसाइकिल पर रखा और उसे ड्रेन (Drain) में फेंक दिया। इस दौरान दोनों का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया है, जिसमें यह दोनों शव को ले जाते हुए दिख रहे हैं। 

हत्या के बाद आरोपियों ने किया परिवार को गुमराह

हत्या के बाद, आरोपी जो कि महिला और उसका प्रेमी थे, ने मृतक के परिवार को गुमराह करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि शायद मृतक किसी अन्य वाहन में कहीं बाहर चला गया है। जबकि, सच यह था कि उन्होंने खुद ही उसका गला घोंटकर हत्या की थी। इसके बाद, शव को छुपाने के लिए उसे ड्रेन (Drain) में फेंक दिया।

ये खबरें भी पढ़ें...

IPL 2025: पंजाब ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा लक्ष्य किया डिफेंड, कोलकाता को 95 पर ढेर

नेशनल हेराल्ड केस : कांग्रेस का ED की कार्रवाई पर कड़ा विरोध, राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप

मृतक के परिजनों की शिनाख्त

28 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि दिनोद रोड (Dindod Road) पर एक शव पड़ा हुआ है। शव मिलने के बाद, पुलिस ने इसे अस्पताल भेजा और मृतक के परिवार वालों से शिनाख्त करवाई। मृतक का नाम प्रवीण (Praveen) था, जो महिला के पति थे। उनके पिता सुभाष (Subhash) ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और घटना के पीछे के षड्यंत्र को उजागर किया।

रवीना और सुरेश के थे अवैध संबंध

मृतक प्रवीण और उसकी पत्नी रवीना के बीच अक्सर झगड़े होते थे, और रवीना के सुरेश (Suresh) नामक व्यक्ति से अवैध संबंध थे। प्रवीण ने इन संबंधों पर एतराज जताया था, जिसके बाद सुरेश ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। 25 मार्च को रवीना और प्रवीण के बीच झगड़ा हुआ था, और अगले दिन सुबह प्रवीण घर से गायब हो गया था।

ये खबरें भी पढ़ें...

भारत की शाही धरोहर गोलकोंडा ब्लू हीरा होगा नीलाम, जानें कितनी आंकी गई है कीमत

विधायक पुत्र रुद्राक्ष का साथियों के साथ थाने में सरेंडर, पुजारी के पैर छूकर मांगी माफी

पुलिस जांच और गिरफ्तारियां

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने एफएसएल (FSL) टीम और सीन ऑफ क्राइम (Scene of Crime) की टीम को भी मौके पर बुलाया। पुलिस की जांच अब आगे बढ़ रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारा | देश दुनिया न्यूज

यूट्यूबर पति की हत्या सीसीटीवी फुटेज पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारा देश दुनिया न्यूज