विधायक पुत्र रुद्राक्ष का साथियों के साथ थाने में सरेंडर, पुजारी के पैर छूकर मांगी माफी

देवास में भौकाल मचाने वाले विधायक राकेश शुक्ला (गोलू) के बेटे रूद्राक्ष शुक्ला ने आखिरकार पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया है। रुद्राक्ष ने अपने चार साथियों के साथ सरेंडर किया है। थाने में पुलिस ने सभी आरोपियों के बयान दर्ज किए हैं।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
indore MLA Rakesh Shukla son Dewas police station surrender
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

धर्मेंद्र योगी@देवास

देवास में माता टेकरी पर दर्शन के दौरान हुए विवाद के मामले में आखिरकार  विधायक राकेश शुक्ला (गोलू) के बेटे रूद्राक्ष शुक्ला ने थाने में सरेंडर किया। रुद्राक्ष शुक्ला ने अपने चार साथियों के साथ सरेंडर किया है। थाने में पुलिस ने सभी आरोपियों के बयान दर्ज किए हैं। वहीं विधायक पुत्र रुद्राक्ष को जमानत भी मिल गई है। रुद्राक्ष बाउंसर के घेरे में थाने से बाहर निकले, बाहर आते ही वह मीडिया से बचते नजर आए।

माता टेकरी पहुंच पैर छूकर पुजारी से मांगी माफी

इसके बाद रुद्राक्ष देवास माता टेकरी मंदिर पहुंचे, जहां रुद्राक्ष ने पुजारी के पैर छुए और माफी भी मांगी। विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष का पुजारी के पैर छूकर माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानें पूरा मामला

घटना शनिवार देर रात की है, जब बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला अपने साथियों के साथ माता टेकरी पर दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन के दौरान वहां मौजूद पुजारी से मंदिर के पट खोलने को लेकर मारपीट की गई थी, पुजारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रुद्राक्ष शुक्ला समेत 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था।

ये खबर भी पढ़ें...

विधायक गोलू, मेंदोला जा रहे थे देवास माता मंदिर, फिर BJP दफ्तर में हुई बंद कमरे में बैठक

साथियों के साथ रुद्राक्ष का सरेंडर, मिली जमानत

मंगलवार को रुद्राक्ष शुक्ला ने उसके चार साथी अमन, लोकेश, मनी, अनिरूद्ध के साथ कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया। जहां पुलिस ने सभी ने अपने बयान दर्ज किए हैं, वह अपने वकील के साथ पहुंचे थे। इसके बाद सभी को मुचलके पर जमानत दे दी गई। रुद्राक्ष शुक्ला बयान दर्ज कराने के बाद थाने से बाहर निकले, लेकिन मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। इस दौरान रुद्राक्ष अपने बाउंसर के सुरक्षा घेरे में आगे निकल गए।

ये खबर भी पढ़ें...

विधायक पुत्र के सवाल पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह किया, वहीं CM के साथ नहीं दिखे गोलू

एएसपी भदौरिया ने की पुष्टि

एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने आरोपियों के सरेंडर किए जाने की पुष्टि की है। एएसपी भदौरिया ने बताया कि पुजारी की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया था। जिन पांच आरोपियों ने सरेंडर किया है उनसे पूछताछ कर ली गई है, शेष आरोपियों की तलाश जारी है। टेकरी परिसर के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है और इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष इस फॉर्च्यूनर कार से गए थे, विधायक लिखा, पुलिस को नहीं दिखी

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का सनसनीखेज आरोप, विधायक पुत्र शराब नशे में गए थे माता के मंदिर

मध्य प्रदेश | इंदौर न्यूज | Indore News | देवास न्यूज

विधायक गोलू शुक्ला रूद्राक्ष शुक्ला सरेंडर मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज Indore News देवास न्यूज