खंडवा के मदरसे में मिले नकली नोटों पर बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मदरसे अब अवैध गतिविधियों का केंद्र

खंडवा के मदरसे में इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से करीब 20 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए। अब इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Fake Currency Seized Madarsa Khandwa MP Minister Kailash Vijayvargiya Statement
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पैठियां गांव के मदरसे में इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से करीब 20 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। बैग में 500-500 रुपए के नोट के बंडल थे। जब पुलिस ने नोटों की गिनती की तो 19 लाख 78 हजार रुपए के नकली नोट निकले। अब इस कांड के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मदरसों पर लेकर बड़ी बात कही है।

मदरसे अब अवैध गतिविधियों का केंद्र

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को कहा कि - मुझे लगता है कि मदरसे वाले जितने भी हैं, वे अवैध गतिविधियों का केंद्र बनते जा रहे हैं। पहले ऐसा नहीं था, लेकिन अब बाहर के लोग आकर यहां आकर काम कर रहे हैं और अवैध गतिविधि भी कर रहे हैं।

खबरें ये भी...

मदरसे से करीब 20 लाख के नकली नोट बरामद, इमाम के कमरे से मिले 500-500 के नोट

इंदौर में नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश: यूट्यूब देखकर सीखा नोट छापना, 56 हजार की फेक करेंसी जब्त

सरकार को मदरसों पर ध्यान देने की जरूरत

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार को सभी मदरसों की जानकारी हासिल करनी चाहिए। जो यहां पढ़ाने वाले हैं, उनकी भी जानकारी लेना चाहिए। यहां पर क्या गतिविधियां चल रही हैं। उस पर भी सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। इस मामले में मैं सीएम से भी निवेदन करूंगा कि जो मदरसे चल रहे हैं, इस पर नीति बनानी चाहिए।

खबरें ये भी...

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- खिलाड़ी जब घूमने जाएं तो सुरक्षा अधिकारी को बताकर निकलें, यह उनके लिए भी सबक

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- खिलाड़ी जब घूमने जाएं तो सुरक्षा अधिकारी को बताकर निकलें, यह उनके लिए भी सबक

यह हुआ है खंडवा के मदरसे में

खंडवा के पैठियां गांव के मदरसे में इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से करीब 20 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब मालेगांव पुलिस ने जुबेर और उसके साथी नजीम अकम अयूब अंसारी को 10 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। दो में से एक आरोपी तो पैठियां गांव की मस्जिद का इमाम जुबेर है।

पुलिस पैठियां गांव पहुंची और (खंडवा के मदरसे में मिले नकली नोट) मदरसे पर छापा मारा और मस्जिद के इमाम जुबेर के कमरे से एक बैग में नकली नोटों को बरामद किया। आरोपी एमपी के बुरहानपुर जिले के रहने वाले हैं और महाराष्ट्र की ओर नकली नोट ले जा रहे थे।

पैठियां मस्जिद के सदर कलीम खान का कहना है कि जुबेर अंसारी पड़ोस के गांव बेनपुरा डोंगरी में नमाज पढ़ाने का काम करता था। वह बुरहानपुर का रहने वाला था, इसलिए उससे ज्यादा लिखापढ़ी नहीं की। आरोपी जुबेर को 3 महीने पहले ही पैठियां की मस्जिद में बतौर इमाम रखा गया था। 3 महीने के भीतर वह कई बार छुट्टी पर जा चुका था।

मस्जिद खंडवा के मदरसे में मिले नकली नोट खंडवा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
Advertisment