मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- खिलाड़ी जब घूमने जाएं तो सुरक्षा अधिकारी को बताकर निकलें, यह उनके लिए भी सबक

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ को मंत्री विजयवर्गीय ने उनके लिए सबक बताया है। उन्होंने कहा- खिलाड़ियों को सुरक्षा अधिकारी को सूचना देकर बाहर जाना चाहिए, यह सभी के लिए सबक है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-australian-women-cricketers-security‑minister‑kailash‑vijayvargiya-statement
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ हुई छेड़छाड़ और बैड टच की घटना हुई थी। वहीं अब इसको लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान आया है। इसे उन्होंने खिलाड़ियों के साथ-साथ सभी के लिए सबक बताया है।

यह बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी हो, कहीं भी जाता हो, हम भी बाहर जाते हैं तो कम से कम एक लोकल व्यक्ति को तो बताते ही हैं। खिलाड़ियों को भी इससे ध्यान आएगा कि भविष्य में कभी भी अपना स्थान छोड़ें तो सुरक्षा अधिकारी को बताकर जाएं। क्योंकि क्रिकेट खिलाड़ियों का बड़ा क्रेज है।

क्रिकेट का वैसा ही क्रेज है, जैसे इंग्लैंड में फुटबॉल खिलाड़ियों का। इंग्लैंड में हमारे सामने ऐसा हुआ था कि खिलाड़ी के पास भीड़ आ गई, उसके कपड़े तक फट गए। खिलाड़ियों को अपनी लोकप्रियता का एहसास नहीं होता है। उन्हें भी ध्यान रखना चाहिए कि कभी घूमने जाएं तो पहले बताकर जाएं। यह घटना सभी के लिए सबक है- उनके लिए भी, हमारे लिए भी।

ये खबर भी पढ़िए...ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ पर MPCA का बयान- देखना पड़ेगा क्या वो खुद बिना सुरक्षा गईं

यह हुई थी घटना

इंदौर में महिला क्रिकेट विश्व कप के मैच के दौरान सुरक्षा में भारी चूक हुई थी। ऑस्ट्रेलियन टीम की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ अकील नाम के युवक ने छेड़छाड़ की और बुरी नीयत से छुआ भी था।

इंदौर पुलिस ने उस पर विभिन्न धाराओं में 23 अक्टूबर को केस दर्ज किया है। ऑस्ट्रेलियन टीम के मैनेजर ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने जांच कर सीसीटीवी के जरिए युवक की पहचान की और उसे पकड़ा है।

आरोपी अकील पर इस मामले में एमआईजी थाने में बीएनएस की धारा 74 व 78 के तहत केस हुआ है। यह शिकायत ऑस्ट्रेलियन टीम के सुरक्षा मैनेजर मिस्टर डैनी सिमंस के आवेदन पर दर्ज हुई है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़, सुरक्षा में भारी चूक, अकील पर FIR

शिकायत में क्या है, इस तरह हुई छेड़छाड़

फरियादी सिमंस ने बताया कि 23 अक्टूबर को सुबह 11 बजे होटल रेडिसन ब्लू चौराहा, रिंग रोड पर स्थित सम्यक स्टोन दुकान के पास, रिंग रोड सर्विस रोड और एलआईजी लिंक रोड के बीच में ऑस्ट्रेलियन टीम की दो महिला क्रिकेटर जब जॉगिंग कर रही थीं, तब यह घटना हुई। अज्ञात बाइक चालक के जरिए बुरी नीयत से खिलाड़ियों के शरीर को छुआ गया और बार-बार बाइक आगे-पीछे कर उनका पीछा किया गया।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश| इंदौर नगर निगम विवाद में बोले पुष्यमित्र भार्गव, मेरे मेयर रहते अराजकता नहीं होगी, जान के खतरे की बात से पलटे बबलू

ऑस्ट्रेलिया नाराज, पुलिस सकते में आई

घटना से खिलाड़ी सहम गईं और उन्होंने मैनेजर को खबर दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से लेकर बीसीसीआई तक हड़कंप मच गया। सीपी संतोष सिंह तक बात पहुंची तो उन्होंने पुलिस और इंटेलिजेंस की खिंचाई कर दी। थानों की टीम बनाई गई। इसके बाद जांच हुई तो सीसीटीवी में अकील नजर आया। उसे देर शाम पकड़ लिया गया। उस पर पहले भी अपराध दर्ज है।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: नगर निगम में खुलकर अधिकारी vs जनप्रतिनिधि, पार्षद पति से शुरू लड़ाई MIC, निगमायुक्त तक पहुंची

मध्यप्रदेश MP News इंदौर न्यूज इंदौर पुलिस बीसीसीआई मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
Advertisment