/sootr/media/media_files/2025/10/25/mpca-statement-2025-10-25-17-10-35.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
INDORE. इंदौर में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के पहले दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर के साथ छेड़छाड़ और बैड टच की घटना ने इंटरनेशनल स्तर पर हंगामा मचा दिया है। इस घटना से आईसीसी और बीसीसीआई दोनों हिल गए हैं। वहीं पुलिस व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए। इस घटना ने शहर की छवि को कलंकित किया है। उधर, एमपीसीए (Madhya Pradesh Cricket Association) का मामले में बचाव में बयान भी सामने आया है।
क्या बोली MPCA
MPCA ने ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी के साथ हुई घटना पर क्षमा तो मांगी है, लेकिन साथ ही यह कहा है कि देखना होगा कि उन्होंने बाहर जाने से पहले सुरक्षा मांगी थी या वह खुद बिना सुरक्षा के बाहर निकली थीं। यानी एमपीसीए इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ती दिख रही है और यह जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर डाली जा रही है।
वहीं इंदौर पुलिस का भी कहना है कि मैच के पहले ही सभी लोगों के साथ इंदौर पुलिस की बैठक हुई थी। इसमें इंटरनेशनल स्तर के प्रोटोकॉल तय किए गए थे। अब इसमें देखना पड़ेगा कि प्रोटोकॉल में कहां चूक हुई है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/25/mpca-statement-2-2025-10-25-17-18-05.jpg)
एमपीसीए ने ये दिया पूरा बयान
एमपीसीए, इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ हुई दुर्व्यवहार और अनुचित व्यवहार की विचलित करने वाली घटना से बेहद दुखी और स्तब्ध है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने एमपीसीए के उन सभी लोगों को गहराई से प्रभावित किया है जो महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और गरिमा के मूल्यों को महत्व देते हैं।
यह देखना वाकई प्रेरणादायक है कि खिलाड़ी इस दर्दनाक अनुभव से उबरकर साहस और दृढ़ संकल्प के साथ प्रतिस्पर्धा जारी रखते हैं और 25 अक्टूबर 2025 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में अपने देश का गौरव अपने कंधों पर उठाते हैं। यह बेहद दुखद है कि एक व्यक्ति की अव्यवस्थित कार्रवाई ने इतना नुकसान पहुंचाया है और शहर की छवि पर कलंक लगाया है।
मेजबान होने के नाते, एमपीसीए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम से इस बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए क्षमा याचना करता है, जबकि यह घटना हमारे शहर में हुई, जो सुरक्षा, शालीनता और आतिथ्य के लिए जाना जाता है।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने सभी आधिकारिक गतिविधियों के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में निरंतर तत्परता दिखाई है। इस टूर्नामेंट के दौरान भी, टीमों को महाकाल मंदिर और टीमों/खिलाड़ियों द्वारा चुने गए विभिन्न मनोरंजन स्थलों जैसे स्थानों पर जाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई थी। इसलिए, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, यह जांचना आवश्यक है कि क्या खिलाड़ियों ने होटल के बाहर जाने के लिए सुरक्षा कवर मांगा था, या सुरक्षा के लिए किसी अनुरोध के बिना ही यह गतिविधि हुई।
एमपीसीए स्थानीय पुलिस की कम समय में आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में उनकी त्वरित और दृढ़ कार्रवाई के लिए तहे दिल से सराहना करता है।
एमपीसीए खिलाड़ियों के साथ अपनी एकजुटता दोहराता है और इस कठिन समय में हर संभव सहायता का आश्वासन देता है, साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम, स्थानीय अधिकारियों और जाँच एजेंसियों के साथ सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त करता है।
ये खबरें भी पढ़ें...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे-टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा नहीं होंगे कप्तान
Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर एक साथ तोड़े कई रिकॉर्ड
मंत्री बोले- कड़ी कार्रवाई होगी
इस घटना को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो यह बहुत ही दुखद घटना है इसमें जो भी आरोपी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के सुरक्षा अधिकारी द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके 2 प्लेयर के साथ अभद्र व्यवहार हुआ है। इस पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है: श्री राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच, इंदौर@DrMohanYadav51#AustralianCricketTeam#Indorepic.twitter.com/LnVXZazZdd
— Home Department, MP (@mohdept) October 25, 2025
यह है शिकायत में, इस तरह हुई छेड़छाड़
फरियादी सिमंस ने बताया कि यह घटना 23 अक्टूबर सुबह 11 बजे हुई। दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर जॉगिंग कर रही थीं। वे होटल रेडिसन ब्लू चौराहे के पास रिंग रोड की सर्विस रोड पर थीं और एलआईजी लिंक रोड के बीच में यह घटना हुई।
उन्होंने बताया कि तभी एक अज्ञात बाइक सवार वहां आया। बाइक चालक द्वारा बुरी नीयत से शरीर को छुआ गया। बार-बार बाइक आगे-पीछे कर पीछा किया गया।
खबरें ये भी...
World Cup जीतने के लिए तैयार भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी
एमपी के पूर्व क्रिकेटर अमय खुरासिया को BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानें कैसा रहा करियर
ऑस्ट्रेलिया नाराज, पुलिस सकते में आई
घटना से खिलाड़ी सहम गए और उन्होंने मैनेजर को खबर दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से लेकर बीसीसीआई तक हड़कंप मच गया। सीपी आईपीएस संतोष सिंह तक बात पहुंची तो उन्होंने पुलिस और इंटेलिजेंस की खिंचाई कर दी। थानों की टीम बनाई गई। इसके बाद जांच हुई तो सीसीटीवी में अकील नजर आया। उसे फिर देर शाम पकड़ा गया। इस पर पहले भी अपराध है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us