/sootr/media/media_files/2025/09/20/amay-khurasiya-2025-09-20-19-40-08.jpg)
बीसीसीआई ने इंदौर के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया को शेष भारत टीम का कोच नियुक्त किया है। खुरासिया ने लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी कोचिंग यात्रा में कई युवा खिलाड़ियों को निखारा। मध्यप्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज आवेश खान उनके मार्गदर्शन में क्रिकेट में कदम रख पाए।
शेष भारत टीम का कोच नियुक्ति
अमय खुरासिया को शेष भारत टीम का कोच नियुक्त करना उनके करियर का एक महत्वपूर्ण कदम है। बीसीसीआई द्वारा दी गई यह जिम्मेदारी उनके लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगी। साथ ही, MP के युवा खिलाड़ियों को भी इससे एक बड़ा मंच मिलेगा। यह नियुक्ति ना केवल खुरासिया के करियर को एक नया आयाम देगी, बल्कि उनकी कोचिंग के माध्यम से कई युवा क्रिकेटरों को फायदा होगा।
कोच के रूप में नई शुरुआत
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, अमय खुरासिया ने अपना ध्यान युवा खिलाड़ियों को तराशने पर केंद्रित किया। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विभिन्न प्रतिभाओं को ट्रेन किया, जिनमें रजत पाटीदार और आवेश खान जैसे खिलाड़ी प्रमुख हैं। इन खिलाड़ियों ने उनकी देखरेख में अपनी प्रतिभा को निखारा और क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई।
कौन है अमय खुरासिया?
अमय खुरासिया का जन्म 1972 में इंदौर में हुआ था। उनका क्रिकेट से जुड़ाव बचपन से था और उन्होंने महज 17 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया था। उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई और उन्होंने भारत के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ कई महत्वपूर्ण मैच खेले। उनका नाम भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में दर्ज किया गया।
/sootr/media/post_attachments/93273c08-f4a.jpg)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करियर
अमय खुरासिया ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 45 गेंदों में 57 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, भारतीय टीम में उनकी मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के कारण उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। खुरासिया ने कुल 12 वनडे मैच खेले और 149 रन बनाए। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2001 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था।
घरेलू क्रिकेट में उपलब्धियां
खुरासिया का घरेलू क्रिकेट में भी शानदार रिकॉर्ड रहा। उन्होंने करीब 199 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 7000 से अधिक रन बनाए। उनके तकनीकी कौशल और मैदान पर धैर्य ने उन्हें मध्य प्रदेश क्रिकेट का एक भरोसेमंद खिलाड़ी बना दिया।
ये भी पढ़ें...क्या खत्म होगी रावण दहन की परंपरा? एमपी में ब्राह्मण समाज कर रहा है विरोध
UPSC और सरकारी नौकरी
अमय खुरासिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले UPSC परीक्षा भी पास की थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय कस्टम्स और केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में इंस्पेक्टर के तौर पर भी कार्य किया। हालांकि, क्रिकेट का जुनून उन्हें हमेशा मैदान से जोड़ता रहा और उन्होंने अपनी नौकरी के साथ क्रिकेट को प्राथमिकता दी।
/sootr/media/post_attachments/bd4bd64f-ebb.jpg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us