/sootr/media/media_files/2025/09/20/congress-leader-pawan-khera-2025-09-20-18-51-35.jpg)
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के राफेल विमानों के टेल नंबर जारी किए हैं। उनका दावा है कि पाकिस्तान ने जिन चार राफेल विमानों को गिराने का दावा किया है, उनके टेल नंबर BS001, BS021, BS022 और BS027 हैं।
पवन खेड़ा ने भारत सरकार से अनुरोध किया कि वह पाकिस्तान के इन दावों का खंडन करें और ठोस सबूतों के साथ जवाब दें। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना को यह दावे खारिज करने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए क्योंकि हमारे एयरफोर्स के पास पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करने की ताकत है।
क्या था पाकिस्तान का दावा
पाकिस्तान के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल खालिद किदवई ने 17 सितंबर को दावा किया था कि पाकिस्तान ने भारत के 6 नहीं बल्कि 7 विमानों को मार गिराया था। इसमें चार राफेल, एक मिग-29, एक सुखोई-30 और एक मिराज 2000 शामिल थे। किदवई के मुताबिक, भारत ने एक इजराइली हेरॉन यूएवी भी खो दिया। हालांकि, भारतीय वायुसेना और सरकार ने इन दावों को सिरे से नकार दिया है और इसे पूरी तरह से गलत बताया है।
ये भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक का ऑडियो वायरल, रेत खनन के लिए दस लाख डील की बातचीत, विधायक ने कहा बदनाम करने की साजिश
क्या था एयरफोर्स चीफ का बयान
भारतीय एयरफोर्स के चीफ एपी सिंह ने 9 अगस्त को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों को गिरा दिया था। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान का पूरा एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त कर दिया था। एपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के बहावलपुर की तस्वीरें दर्शाती हैं कि पाकिस्तान का दावा झूठा है।
युद्ध की रणनीति और परिणाम
एपी सिंह ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में खुली छूट प्राप्त की थी। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ सफलतम ऑपरेशन चलाए, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान को यह समझ में आ गया कि अगर वह जंग जारी रखता, तो उसे और भारी नुकसान उठाना पड़ता। उन्होंने यह भी कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने दुनिया को यह साबित किया कि हमारी सेनाओं की रणनीति और कार्यवाही पूरी तरह से सफल रही थी।
पाक-सऊदी अरब की डील पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए रक्षा समझौते पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इसका जवाब केंद्र सरकार से पूछा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां गले मिलते हैं, वहां देश को क्या मिला? नेता ने यह भी कहा कि सरकार कहती है कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है। इसके बावजूद सऊदी अरब पाकिस्तान के साथ सुरक्षा समझौता कर रहा है।