/sootr/media/media_files/2025/09/18/congress-leader-rahul-gandhi-press-conference-vote-chori-claims-2025-09-18-11-52-09.jpg)
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वोट चोरी के मुद्दे पर उन्होंने लगातार दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को घेरा है। आज (18 सितंबर) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और उनके नाम मतदाता सूची से हटा रहा है। राहुल इस बार अपने साथ ऐसे मतदाताओं को लेकर आए थे, जिनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं।
आने वाला है राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम
लोकसभा में विपक्षी नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, यह हाइड्रोजन बम नहीं है, बल्कि हाइड्रोजन बम आने वाला है। यह हमारे देश के युवाओं के लिए एक और अहम संकेत है, जो यह दर्शाता है कि चुनावों में किस प्रकार की धांधली की जा रही है।
पुख्ता सबूतों के साथ रख रहा हूं अपनी बात
राहुल गांधी ने कहा, मैं पूरी तरह से पुख्ता सबूतों के साथ अपनी बात रख रहा हूं। देश के दलित और ओबीसी वर्ग को इनकी तरफ से निशाना बनाया जा रहा है। मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है, और मैं अपने संविधान की रक्षा करूंगा।
वोट चोरों की रक्षा कर रहे ECI के चीफ
कांग्रेस सांसद ने कहा, पिछली बार मैंने आपके सामने एडिशन की जानकारी दी थी, और आज डिलीशन की जानकारी दे रहा हूं। यह सब सेंट्रलीजेशन और कॉल सेंटर के इस्तेमाल से किया गया है। हम यह सब पुख्ता सबूतों के साथ सामने रख रहे हैं। चुनाव आयोग के चीफ ज्ञानेश कुमार वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं। इसके साफ सबूत हैं। इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है।
कर्नाटक के अलंद से 6018 वोट हटाए
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, कर्नाटक के अलंद निर्वाचन क्षेत्र में 6018 वोटों को हटाने का प्रयास किया गया था। हमें यह नहीं पता कि 2023 के चुनाव में अलंद में कुल कितने वोट हटाए गए, लेकिन यह संख्या 6018 से कहीं अधिक हो सकती है। हालांकि, उन 6018 वोटों को हटाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया, और यह एक संयोग था।
वहां के बूथ लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट हटा दिया गया था। इस पर उसने यह जांच की कि उसके चाचा का वोट किसने हटाया, और उसने पाया कि यह काम एक पड़ोसी ने किया था। जब उसने पड़ोसी से पूछा, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई वोट नहीं हटाया था। न तो वोट हटाने वाले व्यक्ति को और न ही जिसे वोट से वंचित किया गया, उसे इस बात का पता था। इस प्रक्रिया को किसी अन्य ताकत ने हाईजैक कर लिया और वोट को हटा दिया।
हमारा काम सच्चाई सामने लाना है- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने कहा, हमारा काम सिर्फ सच्चाई को आपके सामने लाना है। देश में कानूनी प्रणाली भी मौजूद है, और उन्हें भी इसे देखना चाहिए। हम सच्चाई दिखा रहे हैं। पहले मैंने जोड़ने का तरीका दिखाया था, अब डिलीट करने का तरीका दिखा रहा हूं। दोनों प्रक्रियाओं का संरचना और सिस्टम दिखा रहा हूं, जो जोड़ रहा है और हटा रहा है। हमने सभी पते दिखाए हैं। कर्नाटक, महाराष्ट्र, बिहार सहित हर जगह एक ही तरीके से वोट डिलीट किए गए हैं।
वोटर के नाम पर 12 लोगों के नाम डिलीट किए गए
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कर्नाटक के एक वोटर को मंच पर बुलाया और आरोप लगाया कि उस वोटर का वोट डिलीट किया गया है। वोटर को मंच पर बुलाकर राहुल ने उससे बात करने को कहा। वोटर ने बताया, मेरे नाम पर 12 लोगों के नाम डिलीट किए गए हैं, जबकि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं थी। मैंने न तो किसी को मैसेज किया और न ही किसी को बुलाया।
ECI के चीफ पर सीधे आरोप की वजह
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने कहा, मैं ज्ञानेश कुमार पर सीधे आरोप क्यों लगा रहा हूं? कर्नाटक में इस मामले की जांच चल रही है। कर्नाटक CID ने पिछले 18 महीनों में चुनाव आयोग को 18 पत्र भेजे हैं, जिनमें कुछ बहुत ही बुनियादी तथ्यों की जानकारी मांगी गई है।
पहला, हमें उस डेस्टिनेशन IP का पता दीजिए, जिससे ये फॉर्म भरे गए।
दूसरा, हमें उन डिवाइस डेस्टिनेशन पोर्ट्स की जानकारी चाहिए, जिनसे ये आवेदन दाखिल किए गए।
तीसरा और सबसे जरूरी, OTP ट्रेल्स की जानकारी चाहिए, क्योंकि आवेदन दाखिल करने के लिए OTP की आवश्यकता होती है।
कर्नाटक CID ने 18 बार चुनाव आयोग से यह जानकारी मांगी, लेकिन ECI ने इसे नहीं दिया। ऐसा क्यों किया जा रहा है? क्योंकि इससे हमें यह पता चल जाएगा कि यह ऑपरेशन कहां से चल रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि इससे हम उस जगह तक पहुंच जाएंगे।
ज्ञानेश कुमार जी आप अपना काम कीजिए
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, हमारी सलाह है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार जी, आप अपना काम सही तरीके से करें। कर्नाटक CID को एक हफ्ते के भीतर जवाब दें। यदि ऐसा नहीं किया, तो देश साफ देखेगा कि आप हिंदुस्तान के संविधान की हत्या में शामिल हैं। हमारे युवा आपसे जवाब मांगेंगे।
मैं सिर्फ सबूत दे रहा हूं- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जब यह सवाल पूछा गया कि ज्ञानेश कुमार को यह पता है कि कांग्रेस के वोटरों को हटाया जा रहा है। यदि एक हफ्ते में जवाब नहीं दिया गया तो क्या करेंगे, क्या कोर्ट का रुख लेंगे।
इसपर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने जवाब दिया, यह मेरा काम नहीं है, यह काम देश के कानूनी संस्थानों का है। मैं आपको सिर्फ सबूत दे रहा हूं, अब आपको इस पर कार्रवाई करनी होगी। भारत में लोकसभा वोट चोरी हो रहे हैं। मेरा काम भारत के युवाओं को सच्चाई दिखाना है। यह संविधान भारत का रक्षक है, और मैं इसकी रक्षा कर रहा हूं। यह मेरा काम नहीं है, यह कानूनी संस्थानों का काम है।