पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह GST 2.0 से खुश नहीं, बोले अभी भी कई स्लैब, राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम पर बोले इंतजार कीजिए

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इंदौर दौरे के दौरान GST 2.0 को अपर्याप्त बताते हुए इसके कई स्लैब की आलोचना की। उन्होंने राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम पर कहा कि इंतजार करना चाहिए। सिंह ने पीएम की मां पर गाली की आलोचना की।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
digvijay singh comments

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह शुक्रवार को इंदौर दौरे पर थे। इस दौरान स्टेट प्रेस क्लब के आयोजन में शिरकत की और मीडिया से हर मुद्दे पर बात की।

दिग्विजय सिंह ने जीएसटी (GST) 2.0 के नए सुधारों को लेकर असहमति जताई और अभी भी इसे अपर्याप्त बताया। स्टेट प्रेस क्लब में पूर्व सांसद कामरेड होमी दाजी की स्मृति में  भारत में समाजवाद संभावनाएं और चुनौती विषय पर आयोजन हुआ। इसमें सिंह ने भी मुख्त वक्ता के तौर पर अपने विचार रखे। 

इन मुद्दों पर यह बोले सिंह-

जीएसटी सुधार-  साल 2017 में जीएसटी आया तब राहुल जी ने कहा था कि और मैंने भी संसद में भाषण में कहा था कि यह पांच स्लैब नहीं चल सकते हैं। जीएसटी में सिंगल स्लैब होता है। आज भी तीन स्लैब 5, 18 और 40 फीसदी टैक्स का है। सेंट्रल एक्साइज, सेस अलग है। यह खत्म होना चाहिए। 

उमंग सिंघार के बयान कि हम आदिवासी नहीं हिंदू है- इस पर सिंह ने कहा कि मूल रूप से यह देश आदिवासियों का ही है, हम सभी तो सेंट्रल एशिया से आए हुए हैं। हमारे संविधान में ही सभी को अपने धर्म को मानने का अधिकार है। आदिवासी प्रकृति पूजक है। उन्हें अपने आस्था के अनुसार धर्म मानने का अधिकार है, यह बीजेपी द्वारा गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है।

उपराष्ट्रपति धनखड़- पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलने का समय मांगा है, लेकिन यही बताया गया कि वह अभी मिलना नहीं चाहते हैं। 

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, फ्लाइट में थे 161 यात्री

ईएसबी शिक्षक वर्ग दो, ग्रुप 4 और ग्रुप 1 के रिजल्ट को लेकर यह कर रहा तैयारी, इंतजार होगा खत्म

गुटबाजी में फंसी कांग्रेस में शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे ने मंच से दिया नारा- हमारा CM कैसा हो, जीतू पटवारी जैसा हो

राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम- अभी इंतजार कीजिए इसका

पीएम की मां को गाली देने पर सिंह ने कहा कि पीएम इतना गिर जाएंगे मुझे उम्मीद नहीं थी। हमने शुरू से कहा जिसने यह कहा उस पर पूरी सख्ती से कार्रवाई हो। वह ना कांग्रेस का सदस्य है और ना समर्थक है। उन्होंने सोनिया जी, राहुल जी इनके लिए क्या नहीं कहा, यह उन्हें शोभा नहीं देता है। कांग्रेस इस तरह के बयान दे ही नहीं सकती है। जिसने कहा सख्त कार्रवाई होना चाहिए।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

उमंग सिंघार हाइड्रोजन बम आदिवासी राहुल गांधी GST पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह