/sootr/media/media_files/2025/09/15/kailash-vijayvargiya-rahul-gandhi-vote-chor-attack-2025-09-15-14-59-28.jpg)
लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के वोट चोर गद्दी छोड़ नारे और बिहार में सार (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के विरोध को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को बड़ा हमला किया। विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को नकली गांधी कहकर संबोधित किया।
यह बोले मंत्री विजयवर्गीय-
मंत्री विजयवर्गीय ने इंदौर स्थित लता मंगेशकर सभागृह में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर हुए आयोजन के दौरान कहा कि- आज राज्य सरकारों को देश नहीं, कुर्सी की चिंता हो रही है। बिहार में सार आया, विपक्ष विरोध कर रहा है। यदि घुसपैठियों को आयोग चिन्हित कर रहा है और मतदान से रोक रहा है, तो क्या गलत कर रहा है? नकली गांधी चिल्लाकर बोल रहा है वोट चोर, क्या यह उचित है? देश को गलत दिशा में ले जाने वाले कौन हैं?
नेहरू को भी बताया खंडित करने वाला
इसके बाद विजयवर्गीय ने कहा कि पहले एक देश, एक संविधान था, लेकिन इसे खंडित करने वाले प्रधानमंत्री कौन थे? आपके चाचा पंडित नेहरूजी। उन्होंने एक देश एक संविधान को खंडित किया। सरदार पटेल ने सभी रियासतों को साथ में जोड़ा, लेकिन नेहरूजी ने एक रियासत को छोड़ दिया और खंडित संविधान लागू किया। यह उनकी एक भूल का खामियाजा भुगता, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूर किया और धारा 370 को खत्म किया।
पीएम की मां को गाली देते हैं
विजयवर्गीय ने कहा कि आज अलग-अलग चुनावों के चलते प्रधानमंत्री मोदी मजबूरी में राज्यों में जाते हैं। वहां के मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार को बताते हैं। बाद में वह मुख्यमंत्री अनाप-शनाप बोलते हैं, मां को भी नहीं छोड़ते और गाली दी जाती है। एक देश, एक चुनाव कोई नई बात नहीं है। यह पहले भी आयोग और विधि आयोग ने कहा था, लेकिन पुरानी सरकार ने इसे डस्टबिन में डाल दिया।
बीजेपी प्रभारी बोले पीएम मोदी वरदान
बीजेपी के मध्यप्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए एक वरदान हैं। वह "एक भारत श्रेष्ठ भारत" का उदाहरण पेश कर रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि एक देश, एक चुनाव की बात आती है तो दूसरे दल इसलिए विरोध करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि जैसे पीएम मोदी की लोकसभा में लहर चलती है, वैसा ही विधानसभाओं में भी चलेगी।
वे मतदाता की समझदारी पर सवाल उठाते हैं, जो गलत है। खंडेलवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक लाख करोड़ का खर्च हुआ, यानी हर साल का 20 हजार करोड़। जबकि आयुष्मान योजना का हमारा सालाना बजट 9500 करोड़ का है। यदि एक देश, एक चुनाव होता तो यह बजट बच सकता था और कई जन उपयोगी योजनाएं लागू की जा सकती थीं।
सुनील बंसल बोले बार-बार चुनाव से कई नुकसान
राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि एक देश, एक चुनाव होने से परिवारवाद की राजनीति रुकेगी, साथ ही युवाओं को मौका मिलेगा, क्योंकि एक ही उम्मीदवार लोकसभा, विधानसभा हर चुनाव में खड़ा नहीं हो सकेगा। लोकसभा चुनाव में आयोग को एक मतदाता पर 1400 रुपए का खर्च हुआ। यह रुकेगा।
राजनीति में बार-बार चुनाव होने से कड़वाहट आती है, आरोप-प्रत्यारोप लगते हैं। आर्थिक स्थिति खराब होती है, आचार संहिता के कारण विकास कार्य रुकते हैं। एक देश, एक चुनाव होने से 3-4 लाख करोड़ बचेंगे, इससे कितने आईआईटी, आईआईएम, नेशनल हाईवे क्या नहीं बन सकते हैं?
आयोजन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद कविता पाटीदार, सभी विधायक, बीजेपी नेता और अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रोहिन राय ने किया।