/sootr/media/media_files/2025/09/02/minister-kailash-vijayvargiya-son-akash-asks-women-about-drinking-alcohol-indore-2025-09-02-10-45-12.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां को कांग्रेस के मंच पर अपशब्द कहे जाने और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा मप्र की महिलाओं सबसे ज्यादा शराब पीती है, के बयान के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा ने सोमवार को बड़ा प्रदर्शन किया। लेकिन इसी दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने महिलाओं से शराब को लेकर कुछ ऐसा पूछा कि जो चर्चा में आ गया।
कभी-कभी चलती है क्या दीदी, हाथ ऊपर करो
आकाश विजयवर्गीय ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मप्र के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कहते हैं कि मप्र की महिलाएं बहुत ज्यादा शराब पी रही हैं… क्यों दीदी ऐसा है क्या, हम तो आपको माता समझते हैं, देवी का रूप समझ रहे हैं, ऐसा है कि नहीं, क्यों दीदी, कभी-कभी चलता है क्या।
बताओ किस-किस को कभी -कभी चलता है, हाथ ऊपर करो (इस पर किसी ने हाथ ऊपर नहीं किया)। अच्छा अब बताओ किस-किस ने आज तक नहीं पी है, वह हाथ ऊपर करो, फिर सभी ने हाथ ऊपर किया। विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे यहां ऐसे संस्कार ही नहीं हैं। पता नहीं जीतू पटवारी ने कहां पर देख लिया कि महिलाएं शराब पीती हैं।
खबर यह भी...एमपी में महिलाओं के शराब सेवन पर जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव से अब कर दी ये मांग
जीतू पटवारी की वाइफ को चलती है
जब आकाश ने पूछा कि किस-किस को कभी-कभी चलती है, तो इसी दौरान सभा में बैठी एक महिला कहते हुए रिकॉर्ड हुई कि जीतू पटवारी की वाइफ को चलती है।
यह भी बोले आकाश
आकाश ने कहा कि हम मां, बहन, बेटियों का इतना सम्मान करते हैं। हमारी सरकार इतना कर रही है और कांग्रेस वाले लोग गालियां दे रहे हैं। पीएम की स्वर्गीय माताजी को अपशब्द कहे, जबकि उन्होंने नोटबंदी के समय लाइन में लगकर एटीएम से राशि निकाली, जबकि उन्हें क्या कमी थी, किसी को भी बोल देते तो कोई लाकर दे देता। लेकिन उन्होंने तब कहा कि नहीं मेरे देश की बेटी, बहुएं लाइन में लगी हैं तो मैं भी लगूंगी, ऐसी समाजसेविका थीं वह।
ताई महाजन और विधायक गौड़ भी भड़की थीं मंच से
सोमवार को इंदौर में बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर जोरदार प्रदर्शन किया था। महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष शैलजा मिश्रा ने बताया कि प्रदर्शन में इंदौर की सभी विधानसभा क्षेत्रों की कार्यकर्ता शामिल हुईं। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी की तस्वीरों को कार्यकर्ताओं ने जूतों से रौंदकर विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र 4 की विधायक मालिनी गौड़ ने कहा कि उस दिव्य शक्ति को जन्म देने वाली मां को जिस प्रकार से एक विशेष वर्ग के व्यक्ति ने गाली दी है, उसको तो गोली मार देना चाहिए। वहीं पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि अब सबक सिखाने की बात है। नारी को इतना कमजोर मत समझो। मगर इतनी भी ज्यादा नहीं। मैं बोलती थी इन सबको कि तुम काम करो मैं पीछे से बताऊंगी, सलाह दूंगी। लेकिन अब हद पार हो गई। इसलिए आना पड़ा। ठीक नहीं लग रहा है। पूरी राजनीति का माहौल बदलने में लग गए हैं ये कांग्रेसी और ये इंडिया वाले। अपने आपको इंडिया संगठन कहते हैं ना ये लोग। काहे का इंडिया संगठन। अब हमें यह बताना होगा कि यह सहन नहीं होगा। महाजन ने कहा कि क्रिटिसिज्म हमने भी किया है। सबसे ज्यादा विपक्ष में तो हम रहे हैं। आपको मालूम है, लेकिन कभी अपशब्दों का उपयोग हमने नहीं किया है। मैं एक बात पूछना चाहूंगी। ये कांग्रेस के नेता जो कि नए–नए बने हैं। अनुभव तो है नहीं और अनुभव लेना भी नहीं चाहते हैं। आज मैं गुस्से में हूं। अगर ये माहौल बिगाड़ोगे और प्रधानमंत्री तक को नहीं बख्शोगे। मां की गाली दी जाती है मंच से और उस मंच को राहुल गांधी संबोधित करने जा रहे हैं। तो हमें उसके खिलाफ बोलना पड़ेगा।
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩